इसी महीने लॉन्च होगी फेसलिफ्ट हुंडई एक्सेंट
प्रकाशित: अप्रैल 03, 2017 05:14 pm । cardekho । हुंडई एक्सेंट
- 15 Views
- Write a कमेंट
कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में हुंडई एक्सेंट भी लोकप्रिय कार है और बिक्री के मामले में यह मारूति स्विफ्ट डिजायर के बाद दूसरे पायदान पर आती है। एक्सेंट की बिक्री को रफ्तार देने के लिए कंपनी इसी महीने इसका फेसलिफ्ट अवतार लॉन्च करने वाली है। हुंडई ने हाल ही में नई ग्रैंड आई-10 को उतारा है, संभावना है कि इस में भी ग्रैंड आई-10 वाले नए फीचर मिलेंगे।
मौजूदा एक्सेंट के डिजायन की खामी की बात करें तो इसका पिछला हिस्सा सबसे बेढंगा लगता था, फेसलिफ्ट एक्सेंट में कंपनी ने इसी चीज़ पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया है। फेसलिफ्ट एक्सेंट के पीछे वाले हिस्से में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे, पीछे की तरफ ऑडी की कारों से मिलते-जुलते डिजायन के टेललैंप्स दिए गए हैं। आगे की तरफ नई हैक्सागोनल ग्रिल और एलईडी डे-टाइम रनिंग के अलावा सबकुछ मौजूदा मॉडल जैसा ही है। संभावना है कि इस में नए अलॉय व्हील भी मिल सकते हैं।
फेसलिफ्ट एक्सेंट में मौजूदा मॉडल वाला 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 82 पीएस की पावर और 114 एनएम का टॉर्क देता है। डीज़ल वर्जन में नई ग्रैंड आई-10 वाला 1.2 लीटर का इंजन मिल सकता है, यह इंजन 75 पीएस की पावर और 190 एनएम का टॉर्क देता है। फेसलिफ्ट एक्सेंट में मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलेगा।
कंपनी एक्सेंट के सस्पेंशन सिस्टम में भी कुछ बदलाव करेगी, इस वजह से यह खराब रास्तों पर पहले से बेहतर ड्राइव देगी। संभावना है कि इस में ग्रैंड आई-10 की तरह 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम भी मिलेगा। टाटा ने टीगॉर में यह सुविधा देकर नए पैमाने गढ़ दिए हैं, नई स्विफ्ट डिजायर में भी ऐसा ही सिस्टम मिलेगा, नई डिजायर को आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च किया जा सकता है।
संभावना है कि डिजायन, फीचर और ड्राइविंग के मामले में फेसलिफ्ट एक्सेंट पहले से बेहतर पैकेज होगी। कई अहम बदलाव होने की वजह की इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा हो सकती है।
यह भी पढें : टाटा टीगॉर Vs अमेज़ Vs फीगो एस्पायर Vs डिजायर Vs एमियो