हुंडई वेन्यू एस प्लस वेरिएंट लॉन्चः सनरूफ फीचर के साथ पेश, कीमत 9.36 लाख रुपये
प्रकाशित: अगस्त 16, 2024 05:25 pm । सोनू । हुंडई वेन्यू
- 2.1K Views
- Write a कमेंट
नए एस प्लस वेरिएंट को केवल 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन में पेश किया गया है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है
-
नए वेरिएंट को लोअर मोडल एस और मिड वेरिएंट एस(ओ) के बीच पोजिशन किया गया है।
-
सनरूफ के अलावा इसमें 8-इंच टचस्क्रीन, 6 एयरबैग और टीपीएमएस जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
-
हुंडई वेन्यू की कीमत 7.94 लाख रुपये से 13.48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
हुंडई ने कुछ समय पहले वेन्यू का सनरूफ फीचर वाला नया मिड वेरिएंट एस(ओ) प्लस लॉन्च किया था। अब कंपनी ने नए एस प्लस वेरिएंट के साथ इस फीचर को और ज्यादा अफोर्डेबल बना दिया है, जिसकी कीमत 9.36 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है।
नए वेरिएंट की डीटेल्स
न्यू एस प्लस वेरिएंट को लोअर वेरिएंट एस और मिड वेरिएंट एस(ओ) के बीच पोजिशन किया गया है।
वेरिएंट |
प्राइस |
एस |
9.11 लाख रुपये |
एस प्लस (न्यू) |
9.36 लाख रुपये |
एस(ओ) |
9.89 लाख रुपये |
एस(ओ) प्लस |
10 लाख रुपये |
हुंडई ने नए वेरिएंट की कीमत पुराने एस वेरिएंट से 25,000 रुपये ज्यादा रखी है। वहीं हाल ही में पेश किए सनरूफ फीचर वाले एस(ओ) प्लस वेरिएंट की कीमत एस(ओ) प्लस वेरिएंट से 64,000 रुपये ज्यादा है।
इंजन और ट्रांसमिशन
इस वेरिएंट में केवल 83 पीएस 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसके साथ केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।
कौनसे फीचर दिए गए हैं इसमें?
सनरूफ के अलावा इसमें 8-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो हेडलाइट, और रियर एसी वेंट्स जैसे फीचर भी दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: हुंडई एक्सटर डुअल सिलेंडर सीएनजी वेरिएंट पर इन असल तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर
हुंडई वेन्यू प्राइस और कंपेरिजन
हुंडई वेन्यू की कीमत 7.94 लाख रुपये से 13.48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इसका मुकाबला किआ सोनेट, मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, निसान मैग्नाइट, और रेनो काइगर से है।
यह भी देखेंः हुंडई वेन्यू ऑन रोड प्राइस