• English
  • Login / Register

हुंडई मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया ट्यूसॉन एसयूवी का फेसलिफ्ट अवतार

संशोधित: फरवरी 07, 2020 12:33 pm | भानु | हुंडई ट्यूसॉन 2016-2020

  • 1.1K Views
  • Write a कमेंट

  • कार के बाहरी हिस्से में किए गए हैं काफी कम बदलाव
  • इंटीरियर में डैशबोर्ड लेआउट में हुआ बदलाव
  • ट्यूसॉन फेसलिफ्ट में दिया गया है 2.0 लीटर बीएस6 पेट्रोल और डीज़ल इंजन 
  • बीएस6 डीज़ल इंजन के साथ मिलेगा 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन
  • पहले की तरह एमजी हेक्टर, टाटा हैरियर और जीप कंपास से रहेगा मुकाबला 

हुंडई मोटर्स, ट्यूसॉन एसयूवी के न्यू जनरेशन मॉडल को 2020 के अंत तक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मगर उससे पहले कंपनी ने ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो 2020 में इसके मौजूदा मॉडल के  फेसलिफ्ट वर्जन को शोकेस कर दिया है। ट्यूसॉन फेसलिफ्ट में कॉस्मैटिक बदलाव किए गए है और साथ में अब इसके डीज़ल वेरिएंट में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी शामिल किया गया है। पहले से और कितनी बदली हुंडई की ट्यूसॉन एसयूवी इसपर बारीकि से डालते हैं एक नज़र:

हुंडई ने इस कार के फ्रंट और रियर प्रोफाइल में कुछ बदलाव किए हैं। इसके फ्रंट में लेटेस्ट डिज़ाइन वाली हुंडई की कास्काडिंग ग्रिल दी गई है जो पहले के मुकाबले साइज़ में ज्यादा बड़ी है। हुंडई ट्यूसॉन फेसलिफ्ट में डेटाइम रनिंग लैंप के साथ फुल एलईडी हेडलैंप भी दिए गए हैं। इसके अलावा ट्यूसॉन 2020 में नए 18 इंच (संभावित साइज़) के अलॉय व्हील भी दिए जाएंगे। फ्रंट की तरह कार के रियर प्रोफाइल में थोड़े बहुत बदलाव हुए हैं। अब यहां एलईडी ग्राफिक्स के साथ नई डिज़ाइन के टेललैंप, नई डिज़ाइन का एग्जॉस्ट देखने को मिलेंगे और अब इसकी लाइसेंस प्लेट की हाउसिंग का साइज़ भी बढ़ा दिया गया है।

ऑटो एक्सपो 2020: फिर से लौट सकती है 90 के दशक वाली टाटा सिएरा एसयूवी, कंपनी ने इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट को किया शोकेस

प्रीमियम लुकिंग के लिए हुंडई मोटर्स ने ट्यूसॉन के केबिन को भी अपडेट दिया है। इसमें फ्री फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है और एयर वेंट्स को अब डिस्प्ले के नीचे पोजिशन कर दिया गया है। इसके अलावा 2020 ट्यूसॉन में नया इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर भी दिया गया है। 

ट्यूसॉन फेसलिफ्ट में 2.0 लीटर बीएस6 पेट्रोल और डीज़ल इंजन दिया गया है। पहले की तरह इसके पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा तो वहीं डीज़ल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के बजाए 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। ट्यूसॉन का बीएस6 पेट्रोल इंजन 152 पीएस की पावर जनरेट करेगा तो वहीं बीएस6 डीज़ल का आउटपुट 185 पीएस होगा। 

ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस हुई बीएस6 टाटा हैक्सा सफारी एडिशन 

इस एसयूवी के मौजूदा मॉडल में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, रेन सेसिंग वायपर और वायरलैस चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। अब इसके फेसलिफ्ट वर्जन को हुंडई की ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी फीचर से भी लैस कर दिया गया है। 

हुंडई ट्यूसॉन के मौजूदा मॉडल के मुकाबले इसके फेसलिफ्ट वर्जन की प्राइस ज्यादा हो सकती है। पहले की तरह इस एसयूवी का मुकाबला होंडा सीआर-वी, फोक्सवैगन टिग्वान, एमजी हेक्टर और जीप कंपास जैसी पॉपुलर कारों से रहेगा। 

मारुति विटारा ब्रेज़ा के टक्कर में किया उतारेगी सॉनेट एसयूवी, ऑटो एक्सपो 2020 में हुई शोकेस

was this article helpful ?

हुंडई ट्यूसॉन 2016-2020 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on हुंडई ट्यूसॉन 2016-2020

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience