हुंडई स्टारगेजर से इंडोनेशिया में उठा पर्दा, क्या भारत आएगी यह कार?
प्रकाशित: जुलाई 15, 2022 03:56 pm । स्तुति
- 2.7K Views
- Write a कमेंट
- हुंडई ने 6-सीटर स्टारगेजर एमपीवी से इंडोनिशियन मार्केट में पर्दा उठा दिया है।
- इसमें कन्वेंशनल बॉक्स-टाइप, कैब फॉरवर्ड एमपीवी स्टांस के साथ मॉडर्न विज़ुअल एलिमेंट्स दिए गए हैं।
- इसके डिज़ाइन हाइलाइट्स में चौड़ी एलईडी डीएआरएल्स, क्वाड-पॉड एलईडी हेडलैंप्स और एच-स्टाइल्ड कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स शामिल हैं।
- इस गाड़ी में फुल-एलईडी लाइटिंग, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, वायरलैस चार्जिंग, डिजिटाइज़्ड ड्राइवर डिस्प्ले और ऑटोमेटिक एसी दिया गया है।
- स्टारगेजर इंडोनेशिया वर्जन में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और आईविटी गियरबॉक्स दिए गए हैं।
- इस एमपीवी कार में एडीएएस टेक्नोलॉजी के साथ ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन-कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर और रियर-क्रॉस ट्रेफिक कोलिजन अवॉइडेन्स जैसे फीचर दिए गए हैं।
- भारत में यह एमपीवी 2023 तक लॉन्च हो सकती है।
हुंडई ने स्टारगेजर एमपीवी से इंडोनेशिया में पर्दा उठाया है। वहां कंपनी ने इस गाड़ी की बुकिंग भी लेनी शुरू कर दी है। इंडोनेशिया में इस गाड़ी की प्राइस आईडीआर 243,300,000 से आईडीआर 307,100,000 के बीच (भारतीय करेंसी के मुताबिक 12.91 लाख से 16.30 लाख रुपए) रखी गई है। इस एमपीवी को खासकर इंडोनेशियन मार्केट के लिए तैयार किया गया है।
स्टारगेजर के एक्सटीरियर में बॉक्सी-शेप डिज़ाइन दी गई है, साथ ही इसमें स्टारिया से मिलती-जुलती काफी कुछ समानताएं भी देखने को मिलती हैं। इसमें यूनीक और कनेक्टेड चौड़ी एलईडी डीआरएल्स दी गई हैं जो बोनट तक फैली हुई हैं। इसमें डिंपल-शेप्ड क्वाड-पॉड एलईडी हेडलैंप्स और स्टीप-स्लोपिंग बोनट मिलता है जो इसे एकदम आकर्षक लुक देता है।
इसकी साइड प्रोफाइल पर क्रीज़ लाइंस और फ्लेयर्ड व्हील आर्क दिए गए हैं जो काफी फंकी लगती हैं। रियर साइड की बात करें तो इसका मॉडर्न लुक यहां भी नज़र आता है। पीछे की तरफ इसमें एच-साइल्ड कनेक्टेड पतली एलईडी टेललाइटें दी गई हैं जो हुंडई की मौजूदा 'वन कर्व' डिज़ाइन थीम का हिस्सा है। कुल मिलाकर, इसमें मॉडर्न टच के साथ ट्रेडिशनल बॉक्सी एमपीवी लेआउट मिलता है।
हुंडई स्टारगेजर कार 6-सीटर लेआउट में आएगी। इसमें सेकंड रो पर कैप्टेन सीटें और थर्ड रो पर 2-सीटर बेंच सीटें मिलेंगी। इसका केबिन बेहद सिम्पल और साफ़ सुथरा नज़र आता है और इसके इंटीरियर पर ऑल-ब्लैक कलर थीम दी गई है। इसमें डैशबोर्ड पर ब्रश्ड सिल्वर एक्सेंट्स और एम्बिएंट लाइटिंग के साथ कई ग्लॉस ब्लैक एलिमेंट दिए गए हैं।
कंपनी ने इस गाड़ी में दी जाने वाली पूरी फीचर लिस्ट का खुलासा नहीं किया है। मौजूदा जानकारी के अनुसार इसमें फुल एलईडी लाइटिंग, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटाइज़्ड ड्राइवर डिस्प्ले (केरेंस वाला), ऑटोमैटिक एसी और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।
इस अपकमिंग कार में एडीएएस टेक्नोलॉजी दी जाएगी जिसके तहत ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन-कीप असिस्ट, ब्लाइंड-स्पॉट और रियर क्रॉस-ट्रैफिक कोलिजन अवॉइडेंस जैसे फीचर्स मिलेंगे। नई जनरेशन की ट्यूसॉन हुंडई की पहली कार है जिसमें एडीएएस फीचर दिया गया है, जल्द ही यह टेक्नोलॉजी क्रेटा और अल्कज़ार में भी दी जाएगी।
हुंडई स्टारगेजर इंडोनेशियन वर्जन में केवल 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (115 पीएस) दिया गया है जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और आईविटी (सीवीटी) ट्रांसमिशन मिलेंगे।
भारत में कब होगी लॉन्च ?
हुंडई स्टारगेजर का मुकाबला भारत में मारुति अर्टिगा, एक्सएल6 और किआ केरेंस से रहेगा। यह अपकमिंग कार 10-20 लाख रुपए वाले एमपीवी सेगमेंट में आएगी जिसमें फिलहाल अर्टिगा और केरेंस जैसी कारों का दबदबा है। इस प्राइस पर हुंडई की 7-सीटर कार अल्कजार पहले से मौजूद है, हालांकि वह एसयूवी कार है।
चूंकि यह किआ केरेंस का हुंडई वर्जन है, ऐसे में इस एमपीवी कार में केरेंस वाले टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन दिए जा सकते हैं। इसकी फीचर लिस्ट और एडीएएस फीचर भी इससे मिलते-जुलते हो सकते हैं। अब जल्द ऑटो एक्सपो 2023 भी आयोजित किया जाने वाला है, ऐसे में उम्मीद है कि स्टारगेजर एमपीवी वहां देखने को मिल सकती है।
0 out ऑफ 0 found this helpful