हुंडई ग्रैंड आई-10 का मैग्ना वेरिएंट भी हुआ ऑटोमैटिक
संशोधित: मई 27, 2016 08:14 pm | arun
- 13 Views
- Write a कमेंट
हुंडई ने ग्रैंड आई-10 के एक और वेरिएंट को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस कर दिया है। अब पेट्रोल इंजन वाली ग्रैंड आई-10 के मैग्ना वेरिएंट में भी ऑटोमैटिक का विकल्प मिलेगा। मैग्ना ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 6.21 लाख रूपए (एक्स शोरूम, मुंबई) होगी। ऑटोमैटिक कारों की बढ़ती मांग को देखते हुंडई ने यह कदम उठाया है। पहले केवल टॉप वेरिएंट एस्टा (ओ) में ही ऑटोमैटिक की सुविधा उपलब्ध थी। मैग्ना में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन आने के बाद इस कार में दिलचस्पी रखने वाले ग्राहकों के पास विकल्प बढ़ जाएगा।
ग्रैंड आई-10 में 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। यह गियरबॉक्स 1.2 लीटर के इंजन से जुड़ा है। इंजन की ताकत 83 पीएस और टॉर्क 114 एनएम का है। मैग्ना, बेस वेरिएंट से ऊपर का वेरिएंट है इसमें एसी, पावर स्टीयरिंग, रियर एसी और की-लैस एंट्री जैसे फीचर्स मौजूद हैं। हालांकि इस वेरिएंट में पैसेंजर एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), पुश बटन स्टार्ट, इंटीग्रेटेड म्यूजिक सिस्टम, पार्किंग सेंसर और हाईट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे प्रमुख फीचर्स नहीं मिलेंगे।
हाल ही में भारत में अपने बीस साल के सफर को यादगार बनाने के लिए हुंडई ने ग्रैंड आई-10 का भी स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। यह स्पेशल एडिशन कार के स्पोर्ट्ज वेरिएंट पर बेस है। पेट्रोल वर्जन की कीमत 6.05 लाख रूपए और डीज़ल वर्जन की कीमत 7.06 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, अहमदाबाद) है। इस एडिशन में कई फीचर्स को अपग्रेड किया गया है, जिसमें 6.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, साइड बॉडी रेड डिकेल्स, हबकैप्स, ब्लैक बी पिलर, रियर स्पॉइलर के साथ ब्रेक लाइट और पीछे की तरफ स्पेशल एडिशन का बैच शामिल है। इंटीरियर में ध्यान दें तो इसे काफी हद तक स्पोर्टी बनाया गया है। इसे रेड-ब्लैक ड्यूल टोन कलर थीम में पेश किया गया है।
यह भी पढ़ें : टेस्टिंग के दौरान फिर दिखी हुंडई की नई एसयूवी, दिवाली से पहले लॉन्चिंग की उम्मीद