• English
    • Login / Register

    टेस्टिंग के दौरान फिर दिखी हुंडई की नई एसयूवी, दिवाली से पहले लॉन्चिंग की उम्मीद

    प्रकाशित: मई 26, 2016 01:42 pm । raunak

    19 Views
    • Write a कमेंट

    साल 2005 से अपना सफर शुरू कर 2010 में बाज़ार को अलविदा कहने वाली हुंडई ट्यूसॉन भारतीय सड़कों पर एक बार फिर से उतरने को तैयार है। कंपनी भी इसे लेकर काफी उत्साहित है, यही वजह है कि यहां तीसरी जनरेशन ट्यूसॉन की टेस्टिंग जोर-शोर से चल रही है। इस बार नई ट्यूसॉन चेन्नई-बेंगलुरू हाईवे पर नजर आई। इसे त्यौहारी सीजन से पहले लॉन्च करने की संभावना है।

    नई ट्यूसॉन का कॉन्सेप्ट पहली बार फरवरी में आयोजित ऑटो एक्सपो-2016 में दिखाया गया था। उस समय हुंडई ने नई ट्यूसॉन को भारत में एसेंबल कर बेचने की बात कही थी। कार के 50 फीसदी पार्ट्स भारत में तैयार होंगे। संभावित कीमत 17-18 लाख रूपए होगी। इसे हुंडई की दो पॉपुलर कार क्रेटा और सेंटा-फे के बीच पोजिशन किया जाएगा। नई ट्यूसॉन को पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन में उतारा जाएगा। यहां इसका मुकाबला होंडा सीआर-वी से होगा। सीआर-वी केवल पेट्रोल इंजन में आती है।

    भारत में ट्यूसॉन का इतिहास

    भारत में पहली जनरेशन की ट्यूसॉन साल 2005 में लॉन्च की गई थी। कम मांग के चलते साल 2010 में इस कार को बंद कर दिया गया। इसके बाद कंपनी इसका सेकेंड जनरेशन मॉडल लाई लेकिन उसे भारत में नहीं उतारा गया।

    नई ट्यूसॉन के बारे में

    नई ट्यूसॉन थर्ड जनरेशन मॉडल है, जिसे दिवाली के सीजन से पहले लॉन्च करने की संभावना है। संभावना है टेस्टिंग के दौरान जो वेरिएंट देखा गया, वह टॉप वेरिएंट हैं। इसमें ड्यूल एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स दिए गए हैं। बात करें फीचर्स की तो माना जा रहा है कि इसमें वे सभी फीचर्स मिलेंगे जो नई एलांट्रा में दिए गए हैं। नई एलांट्रा सेडान के इस साल के अंत तक आने की उम्मीद है।

    यह भी पढ़ें : साल के मध्य तक आएगी नई ट्यूसॉन, 17-18 लाख रूपए हो सकते हैं दाम

    was this article helpful ?

    हुंडई ट्यूसॉन 2016-2020 पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    संबंधित समाचार

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience