• English
  • Login / Register

हुंडई एक्सटर से उठा पर्दा: बुकिंग हुई शुरू, जल्द टाटा पंच की टक्कर में होगी लॉन्च

संशोधित: मई 08, 2023 02:09 pm | सोनू | हुंडई एक्सटर

  • 349 Views
  • Write a कमेंट

इस नई माइक्रो एसयूवी कार के इंजन ऑप्शन की जानकारी भी सामने आ गई है और इसकी बिक्री जून के आखिर तक शुरू हो सकती है

Hyundai Exter

  • हुंडई एक्सटर को वेन्यू के नीचे पोजिशन किया जाएगा।
  • यह पांच वेरिएंट्सः ईएक्स, एस, एसएक्स, एसएक्स (ओ) और एसएक्स (ओ) कनेक्ट में मिलेगी।
  • इसमें 6 सिंगल-टोन और 3 ड्यूल-टोन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन दिए जाएंगे।
  • इसमें 83पीएस 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शन मिलेंगे।
  • इसकी कीमत करीब 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

हुंडई ने एक्सटर एसयूवी के एक्सटीरियर से पर्दा उठा दिया है। इसी के साथ कंपनी ने एक्सटर कार की बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है। इच्छुक ग्राहक इस गाड़ी को 11,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं। इसकी प्राइस का खुलासा जून तक किया जा सकता है।

Hyundai Exter

हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) को रग्ड लुक देने की कोशिश की गई है। इसमें स्टडी बोनट, ऊंचा फ्रंट फेस, और स्किड प्लेट दी गई है जो इसे बोल्ड लुक दे रही है। इसकी फ्रंट ग्रिल काफी यूनिक है और ऐसी ग्रिल आपको भारत में उपलब्ध किसी भी हुंडई कार में नजर नहीं आएगी। इसमें कुछ एयरोडायनामिक डिजाइन एलिमेंट्स भी नजर आ रहे हैं, जिनमें स्क्वायर हेडलैंप कवरिंग और बंपर के नीचले हिस्से में प्रोजेक्टर हेडलैंप्स के साथ एच-शेप्ड एलईडी डीआरएल जैसे फीचर शामिल है।

यह भी पढ़ें: हुंडई की सभी कारों को ये सेफ्टी फीचर देकर किया गया अपग्रेड

इसके साइड वाले हिस्से में उभरे हुए व्हील आर्क, बॉडी क्लेडिंग, स्ट्रॉन्ग शोल्डर लाइनें और रूफ रेल्स दी गई है जो इसे एसयूवी वाला लुक दे रही है। इसके पीछे वाले हिस्से की फोटो कंपनी ने नहीं दिखाई है, हमारा मानना है कि यह पीछे से भी ऊंचा बॉडी स्टांस लिए होगी और यहां एच शेप्ड एलिमेंट्स व बॉडी क्लेडिंग इंटीग्रेटेड बंपर दिया जाएगा।

हुंडई की यह कार 6 मोनोटोन और 3 ड्यूल-टोन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में मिलेगी। इस एसयूवी कार में कॉस्मिक ब्लू और रेंजर खाकी ऑप्शन (ड्यूल-टोन शेड के साथ) मिलेंगे जो हुंडई के लाइनअप में नए कलर होंगे।

Hyundai Exter spied

इसके इंटीरियर और फीचर लिस्ट से पर्दा उठना अभी बाकी है। हमारा मानना है कि इसका केबिन प्रीमियम और फीचर लोडेड हो सकता है। इसमें बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल, छह एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।

हुंडई एक्सटर कार के पावरट्रेन की जानकारी भी सामने आ गई है। इसमें 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 83पीएस की पावर और 114एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। इसमें सीएनजी का ऑप्शन भी दिया जाएगा, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा।

हुंडई एक्सटर पांच वेरिएंट्सः ईएक्स, एस, एसएक्स, एसएक्स (ओ) और एसएक्स (ओ) कनेक्ट में मिलेगी। इसकी कीमत करीब 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला टाटा पंच और सिट्रोएन सी3 से होगा, वहीं यह निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर और मारुति फ्रॉन्क्स को भी टक्कर देगी।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

हुंडई एक्सटर पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
S
sanjeev
May 11, 2023, 5:38:50 PM

Available in CNG?

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience