हुंडई ने एचडीएफसी बैंक से मिलाया हाथ, ग्राहकों को मिलेंगे अब पहले से ज्यादा कार फाइनेंस ऑप्शन
- इस पार्टनरशिप का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को ईजी कार फाइनेंस मुहैया कराना है।
- प्री-अप्रुव्ड ग्राहकों को मिलेगा फास्ट लोन अप्रुवल।
- हुंडई कार पर ग्राहक कई ईएमआई ऑप्शन भी चुन सकते हैं।
कोरोनाकाल में ग्राहकों को बेहतर कार फाइनेंस ऑप्शन मुहैया कराने के उद्देश्य से हुंडई मोटर्स ने एचडीएफसी बैंक के साथ करार किया है। बैंक द्वारा दिए जा रहे फाइनेंस ऑप्शन हुंडई अपने ऑनलाइन सेल्स प्लेटफार्म के जरिये ग्राहकों को देगी।
इस पार्टनरशिप के तहत ग्राहक सीधे हुंडई के ऑनलाइन रिटेल प्लेटफार्म से कार खरीदते समय फाइनेंस ऑप्शन चुन सकेंगे। वहीं ग्राहक इस प्लेटफार्म पर अपनी पसंदीदा कार पर जरूरत के हिसाब से भी लोन ऑप्शन का चयन कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें : 2020 हुंडई क्रेटा को मिली 30,000 से ज्यादा बुकिंग, 55% ग्राहकों ने बुक करे डीजल वेरिएंट
इस मौके पर हुडई मोटर्स इंडिया के कॉर्पोरेट प्लानिंग के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डब्ल्यूएस ओह ने कहा कि ‘हमारा वादा ग्राहकों को डिजिटल कार खरीदने का बेहतर एक्सपीरियंस देना है और एचडीएफसी बैंक के साथ हमारी यह पार्टनरशिप ग्राहकों को नई कार खरीदते समय आकर्षक फाइनेंस ऑप्शन मुहैया कराएगी। क्लिक टू बाय के लॉन्च होने के बाद से अब तक इस प्लेटफार्म पर नौ लाख से ज्यादा विजिटर विजिट कर चुकें हैं और दो महीनों में इस पर 17000 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।
इन सब के अलावा हुंडई मोटर्स ने कुछ समय पहले और भी नए फाइनेंस ऑफर निकाले थे, जिनके बारे में आप यहां देख सकते हैं। वहीं कंपनी अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए इस महीने कारों पर भारी डिस्काउंट की भी पेशकश कर रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हुंडई की यह डिस्काउंट स्कीम 30 जून 2020 तक ही मान्य है।