• English
    • Login / Register

    हुंडई करेगी जीएम के तलेगांव प्लांट का अधिग्रहण, टर्म शीट पर किए हस्ताक्षर

    प्रकाशित: मार्च 13, 2023 04:29 pm । भानु

    • 540 Views
    • Write a कमेंट

    Hyundai India and General Motors

    हुंडई मोटर्स इंडिया ने जनरल मोटर्स के महाराष्ट्र स्थित तलेगांव प्लांट का अधिग्रहण करने में रुचि दिखाई है। कंपनी ने अब जीएम के प्लांट से संबंधित संपत्तियों के संभावित अधिग्रहण के लिए "टर्म शीट" पर हस्ताक्षर किए हैं। 

    क्या है इस टर्म शीट में 

    Hyundai and General Motors

    इस टर्म शीट में तलेगांव प्लांट में स्थित मशीनरी और उपकरणों के साथ-साथ भूमि और भवनों के प्रस्तावित अधिग्रहण को शामिल किया गया है। प्रस्तावित 'संपत्ति खरीद समझौते' को सरकारी अ​थॉरिटी और सभी शेयर धारकों से अप्रुवल मिलने और सभी शर्तों को पूरा के बाद ही इस पर आगे की कार्यवाही होगी। 

    इससे पहले भी हो चुकी है इस प्लांट के अधिग्रहण की कोशिश 

    General Motors Talegaon plant

    जनरल मोटर्स काफी समय से अपने प्लांट को बेचने की कोशिश कर रही है। दो साल पहले ही अमेरिकन ऑटोमेकर ने मैन्युफैक्चरिंग और निवेश संबंधी गतिविधियां बंद की थी। 

    यह भी पढ़ें: 2023 हुंडई वरना प्राइस एनालिसिस: क्या होंडा सिटी, स्कोडा स्लाविया, फॉक्सवैगन वर्टस और मारुति सियाज से सस्ती होगी ये कार?

    और कौनसी कंपनियों ने अधिग्रहण में दिखाई रुचि

    जीएम का प्लांट खरीदने पर केवल हुंडई की ही नजर नहीं है। रिपोर्ट्स की मानें तो एमजी मोटर इंडिया और महिंद्रा भी इस प्लांट को खरीदने में रुचि दिखा चुके हैं। 2020 की शुरूआत में मार्केट में डेब्यू करने जा रही ग्रेट वॉल मोटर्स भी रेस में शामिल थी जिसे उसी साल की दूसरी छमाही तक प्रोडक्शन शुरू भी करना था। 2022 के मध्य तक ग्रेट वॉल मोटर्स ने अपना कामकाज शुरू करने से पहले ही भारतीय बाजार में एंट्री लेने का इरादा छोड़ दिया

    was this article helpful ?

    Write your कमेंट

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience