• English
  • Login / Register

2023 हुंडई वरना प्राइस एनालिसिस: क्या होंडा सिटी, स्कोडा स्लाविया, फॉक्सवैगन वर्टस और मारुति सियाज से सस्ती होगी ये कार?

प्रकाशित: मार्च 13, 2023 01:56 pm । स्तुतिहुंडई वरना

  • 268 Views
  • Write a कमेंट

नई वरना पहले से ज्यादा बड़ी, ज्यादा पावरफुल और प्रीमियम कार है

2023 Verna front teaser

नई हुंडई वरना को भारत में 21 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। इस गाड़ी की डिजाइन, पावरट्रेन और फीचर से जुड़ी कई जानकारियां टीजर के जरिए सामने आ चुकी है। लेकिन, इसकी वेरिएंट-वाइज फीचर लिस्ट फिलहाल सामने आनी बाकी है। कंपनी ने इसमें दिए जाने वाले महत्वपूर्ण कम्फर्ट फीचर्स की जानकारी भी साझा कर दी है। यहां हमने सामने आई जानकारियों के आधार पर नई वरना की संभावित कीमतों का अनुमान लगाया है, जिसके बारे में आप जानेंगे आगे:

सबसे पहले नजर डालते हैं 2023 हुंडई वरना के पावरट्रेन ऑप्शंस पर:

इंजन

स्पेसिफिकेशन 

1.5-लीटर पेट्रोल इंजन 

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 

पावर

115 पीएस 

160 पीएस 

टॉर्क 

144  एनएम 

253 एनएम 

ट्रांसमिशन 

6-स्पीड एमटी, सीवीटी 

6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी 

Verna 1.5 Turbo

2023 हुंडई वरना में 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया गया है। कंपनी ने इसमें से डीजल इंजन का ऑप्शन हटा दिया है। हुंडई की इस कार में 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को नए 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से रिप्लेस किया गया है। इस नए इंजन के साथ वरना सेगमेंट की सबसे ज्यादा पावरफुल कार बन जाएगी।

फीचर

2023 हुंडई वरना में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट (इंटीग्रेटेड डिस्प्ले के साथ) और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाएगा। यह सेगमेंट की पहली कार होगी जिसमें हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटों के साथ क्लाइमेट और इंफोटेनमेंट कंट्रोल्स के लिए स्विचेबल कंसोल मिलेगा। इसके अलावा इस अपडेटेड सेडान कार में एडीएएस, बोस साउंड सिस्टम और फ्रंट व रियर साइड पर लाइट बार के साथ प्रीमियम एलईडी लाइटिंग सेटअप भी मिलेगा।

New-gen Verna infotainment

संभावित प्राइस

यहां देखें इस गाड़ी की संभावित वेरिएंट-वाइज एक्स-शोरूम कीमतें:

वेरिएंट 

1.5-लीटर एमटी 

1.5-लीटर सीवीटी 

1.5-लीटर टी-जीडीआई एमटी  

1.5-लीटर टी-जीडीआई डीसीटी 

ईएक्स 

11 लाख रुपये 

नहीं 

नहीं 

नहीं 

एस 

12 लाख रुपये 

नहीं 

नहीं 

नहीं 

एसएक्स 

13.5 लाख रुपये 

15 लाख रुपये    

15 लाख रुपये 

16 लाख रुपये 

एसएक्स (ओ)

15.5 लाख रुपये 

17 लाख रुपये 

17 लाख रुपये 

18 लाख रुपये 

2023 Hyundai Verna

हुंडई ने नई वरना के सभी वेरिएंट्स के साथ मिलने वाले पावरट्रेन ऑप्शंस की जानकारी बुकिंग शुरू करने के दौरान ही कंफर्म कर दी थी। इस गाड़ी के ईएक्स और एस वेरिएंट्स के साथ केवल 1.5-लीटर पेट्रोल-एमटी (मैनुअल ट्रांसमिशन) का ऑप्शन मिलेगा। अनुमान है कि इसमें सीवीटी और टर्बो-पेट्रोल मैनुअल ऑप्शन 1.5 लाख रुपये अतिरिक्त कीमतों पर दिया जा सकता है, जबकि टर्बो-पेट्रोल डीसीटी की प्राइस 2.5 लाख रुपये ज्यादा रखी जा सकती है।

कीमत Vs मुकाबला

यहां देखें नई वरना और इसके कंपेरिजन में मौजूद कारों की कीमत में अंतर:

नई हुंडई वरना (अनुमानित)

होंडा सिटी (हाइब्रिड समेत)

स्कोडा स्लाविया 

फॉक्सवैगन  वर्टस 

मारुति सियाज 

11 लाख रुपये से 18 लाख रुपये 

11.49 लाख रुपये से 20.39 लाख रुपये 

11.29 लाख रुपये से  18.40 लाख रुपये 

11.32 लाख रुपये से 18.42 लाख रुपये 

9.20 लाख रुपये से 12.19 लाख रुपये 

सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार हैं।

volkswagen virtus vs skoda slavia vs honda city

होंडा सिटी स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन सेगमेंट की सबसे महंगी कार है। यह सेगमेंट की इकलौती कार है जिसके साथ हाइब्रिड पावरट्रेन मिलता है। मुकाबले में मौजूद कारों की तुलना में नई वरना थोड़ी सस्ती हो सकती है। इसमें कई अतिरिक्त कम्फर्ट फीचर्स मिलेंगे, साथ ही इसमें पावरफुल इंजन भी दिया जाएगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

हुंडई वरना पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
S
soumyadip konar
Mar 13, 2023, 10:57:08 AM

If they increase the SX cvt price like this, i.e. by more than 2 lakhs i will just simply cancel my pre-booking because its not worth it.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience