Login or Register for best CarDekho experience
Login

नई हुंडई आई20 की ऑफलाइन बुकिंग हुई शुरू, नवंबर 2023 तक हो सकती है लॉन्च

प्रकाशित: सितंबर 05, 2023 03:48 pm । स्तुतिहुंडई आई20

आई20 फेसलिफ्ट को फेस्टिव सीजन के दौरान लॉन्च किया जाएगा

  • नई हुंडई आई20 की डिज़ाइन में कई हल्के फुल्के बदलाव किए जाएंगे, जिनमें नई फ्रंट ग्रिल व डीआरएल्स, नया बंपर और नए अलॉय व्हील्स शामिल होंगे।
  • इंटीरियर में नई अपहोल्स्ट्री दी जा सकती है।
  • इस हैचबैक कार में हुंडई वेन्यू की तरह ही एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) मिल सकता है।
  • आई20 मौजूदा मॉडल में टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मिलने वाले 6-स्पीड आईएमटी गियरबॉक्स (कलचलैस मैनुअल) को इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से रिप्लेस किया जा सकता है।

फेस्टिव सीजन नजदीक आ रहा है, ऐसे में कई नई कारें लॉन्च होने की कतार में हैं जिनमें हुंडई आई20 फेसलिफ्ट भी शामिल है। 2023 हुंडई आई20 फेसलिफ्ट से जुड़े कई सारे टीज़र अब तक सामने आ चुके हैं, जिससे संकेत मिले हैं कि इस अपडेटेड हैचबैक कार की डिज़ाइन में अंतरराष्ट्रीय मॉडल की तरह ही कई हल्के फुल्के बदलाव किए जाएंगे।

हुंडई की कुछ चुनिंदा डीलरशिप ने नई आई20 की ऑफलाइन बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। इच्छुक ग्राहक इसे 5,000 रुपये से 21,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं। नई हुंडई आई20 में क्या कुछ मिलेगा ख़ास इस पर डालते हैं एक नज़र:

डिजाइन अपडेट

जैसे कि सामने आए टीज़र से पता चला है, नई हुंडई आई20 फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर पर कई हल्के फुल्के बदलाव किए जाएंगे जिनमें फ्रंट पर नई कास्केडिंग ग्रिल, नई एलईडी डेटाइम रनिंग लाइटें (डीआरएल्स) और नए डिज़ाइन का बंपर शामिल होगा। मौजूदा आई20 के मुकाबले इसमें अब हुंडई लोगो को बोनट पर पोज़िशन किया जाएगा।

हुंडई ने आई20 फेसलिफ्ट के रियर डिज़ाइन की भी झलक दिखाई है जो अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध आई20 फेसलिफ्ट से काफी मिलती जुलती लगती है। पीछे की तरफ इसमें नई डिज़ाइन की टेललाइटें फिट की हुई है। सामने आए स्पॉट शॉट्स से संकेत मिले हैं कि नई हुंडई आई20 हैचबैक में नए अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: होंडा एलिवेट प्राइस के मोर्चे पर मुकाबले में मौजूद एसयूवी कारों को कहां तक देती है टक्कर, जानिए यहां

केबिन अपडेट

हुंडई आई20 फेसलिफ्ट का केबिन लेआउट मौजूदा मॉडल से काफी हद तक मिलता जुलता होगा, हालांकि इसमें नई अपहोल्स्ट्री जरूर मिल सकती है। इस अपकमिंग कार में नया डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, ड्यूल-कैमरा डैश कैम और मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360-डिग्री कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। अनुमान है कि कंपनी इसमें हुंडई वेन्यू की तरह ही एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) टेक्नोलॉजी भी दे सकती है।

पावरट्रेन अपडेट

हुंडई आई20 फेसलिफ्ट में मौजूदा मॉडल वाले इंजन ऑप्शंस: 1.2-लीटर पेट्रोल (83 पीएस/114 एनएम) और 1-लीटर टर्बो पेट्रोल (120 पीएस/172 एनएम) दिए जा सकते हैं। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड एमटी और सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है, जबकि टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड आईएमटी (क्लचलैस मैनुअल) और 7-स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी) की चॉइस मिलती है। आई20 फेसलिफ्ट में 6-स्पीड आईएमटी गियरबॉक्स को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से रिप्लेस किया जाएगा।

लॉन्च, प्राइस व कंपेरिजन

भारत में हुंडई आई20 फेसलिफ्ट को नवंबर 2023 तक लॉन्च किया जा सकता है। इस अपकमिंग कार की कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा रखी जा सकती है। वर्तमान में हुंडई आई20 की प्राइस 7.46 लाख रुपये से 11.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। अनुमान है कि कंपनी फेसलिफ्ट आई20 एन लाइन को भी इसके साथ लॉन्च कर सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा अल्ट्रोज़, मारुति बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा से रहेगा।

यह भी देखेंः हुंडई आई20 ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 786 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई आई20 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत