अब नहीं मिलेगी हुंडई की यह पॉपुलर कार
प्रकाशित: मार्च 14, 2017 01:46 pm । raunak । हुंडई आई10
- 73 व्यूज़
- Write a कमेंट
हुंडई ने पहली जनरेशन की आई10 को बंद कर दिया है, इसे भारत में 31 अक्टूबर 2007 को लॉन्च किया गया था, अब इसकी जगह हुंडई की नई सेंट्रो लेगी। हुंडई सेंट्रो का भारत के कार बाजार से काफी पुराना नाता है, इसने कंपनी को यहां अच्छी पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। हुंडई ने साल 2015 में इसे बंद कर दिया था और अब कंपनी एक बार इसे लॉन्च करने की तैयारी में है।
हुंडई ने सितम्बर 2013 में सेकंड जनरेशन की आई10 को उतारा था, इसे ग्रैंड आई10 के नाम से भी जाना जाता है। ग्रैंड आई10 के आने के बाद से ही पहली जनरेशन की आई10 बिक्री में पिछड़ गई और यही वजह है कि कंपनी ने इसे बंद करने का निर्णय लिया है।
हुंडई ने यहां पिछले साल एलांट्रा और ट्यूसॉन को लॉन्च किया था, इस साल ग्रैंड आई10 का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया गया, संभावना है कि आने वाले महीनों में कंपनी यहां नई वरना सेडान को भी उतार सकती है।
- Renew Hyundai i10 Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
0 out ऑफ 0 found this helpful