• English
  • Login / Register

हुंडई एक्सटर एस प्लस और एस(ओ) प्लस वेरिएंट लॉन्च: सनरूफ फीचर के साथ पेश, कीमत 7.86 लाख रुपये से शुरू

संशोधित: सितंबर 06, 2024 04:09 pm | सोनू | हुंडई एक्सटर

  • 1.3K Views
  • Write a कमेंट

इन नए वेरिएंट के लॉन्च होने से एक्सटर का सिंगल-पैन सनरूफ वाला मॉडल वाला 46000 रुपये तक सस्ता हो गया है

Hyundai Exter gets new S Plus and S(O) Plus Variants

  • एक्सटर एस(ओ) प्लस की कीमत 7.86 लाख रुपये जबकि एस प्लस की प्राइस 8.44 लाख रुपये है।

  • दोनों नए वेरिएंट्स में 1.2-लीटर पेट्रोल दिया गया है।

  • एस(ओ) में मैनुअल और एस प्लस में एएमटी ट्रांसमिशन दिया गया है।

  • अन्य फीचर में 8-इंच टचस्क्रीन, सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और रियर वेंट्स के साथ मैनुअल एसी शामिल है।

  • सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग और टीपीएमएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

  • हुंडई एक्सटर की कीमत 6 लाख रुपये से 10.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

हुंडई एक्सटर के दो नए वेरिएंट एस प्लस (एएमटी) और एस(ओ) प्लस (एमटी) लॉन्च हुए हैं। इन वेरिएंट्स के आने से अब एक्सटर सनरूफ मॉडल की कीमत पहले से 46,000 रुपये तक कम हो गई है। यहां देखिए इन वेरिएंट की प्राइस लिस्ट:

वेरिएंट

प्राइस

हुंडई एक्सटर एस(ओ) प्लस (एमटी)

7.86 लाख रुपये

हुंडई एक्सटर एस प्लस (एएमटी)

8.44 लाख रुपये

नए वेरिएंट्स में सनरूफ दिया गया है और ये 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है। एस(ओ) में मैनुअल और एस प्लस में एएमटी ट्रांसमिशन दिया गया है। इन नए वेरिएंट्स के आने से एक्सटर मैनुअल में सनरूफ फीचर 37,000 रुपये तक और एएमटी वर्जन में सनरूफ फीचर 46,000 रुपये तक सस्ता हो गया है।

हुंडई एक्सटर एस(ओ) प्लस और एक्सटर एस प्लस वेरिएंट्स

Hyundai Exter new S Plus and S(O) Plus Variants do not get a CNG option

नए एक्सटर एस(ओ) वेरिएंट को मिड वेरिएंट एस(ओ) और एसएक्स के बीच पोजिशन किया गया है जिनकी कीमत क्रमश: 7.65 लाख रुपये और 8.23 लाख रुपये है। यह नया वेरिएंट केवल 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (83 पीएस और 114 एनएम) में उपलब्ध है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। न्यू एक्सटर एस(ओ) प्लस में सीएनजी पावरट्रेन का ऑप्शन नहीं दिया गया है।

नए एक्सटर एस प्लस वेरिएंट को एस और एसएक्स वेरिएंट्स के बीच पोजिशन किया गया है, जिनकी कीमत क्रमशः 8.23 लाख रुपये और 8.90 लाख रुपये है। इस वेरिएंट में भी 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (83 पीएस और 114 एनएम) दिया गया है, लेकिन इसमें 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स मिलता है। इस वेरिएंट में भी सीएनजी का ऑप्शन नहीं दिया गया है।

यह भी पढ़ें: 2024 हुंडई अल्कजार फेसलिफ्ट vs हुंडई क्रेटा: तस्वीरों के जरिए देखिए दोनों के डिजाइन में कितना है अंतर

फीचर और सेफ्टी

Hyundai Exter Cabin

इन नए वेरिएंट्स में रेगुलर वेरिएंट के मुकाबले सिंगल-पैन सनरूफ दिया गया है। इसके अलावा इनमें रेगुलर वेरिएंट की तरह 8-इंच टचस्क्रीन और सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर दिए गए हैं। अन्य जरूरी फीचर में रियर वेंट्स के साथ मैनुअल एसी, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम और सभी पावर विंडो शामिल है। एस प्लस वेरिएंट में एस (ओ) प्लस वेरिएंट के मुकाबले इलेक्ट्रिक फोल्डेबल ओआरवीएम का एडवांटेज मिलता है।

सुरक्षा के लिए दोनों वेरिएंट्स में 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: हुंडई ऑरा सीएनजी ड्यूल-सिलेंडर टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च, कीमत 7.49 लाख रुपये से शुरू

प्राइस और कंपेरिजन

Hyundai Exter gets LED tail lights

हुंडई एक्सटर की कीमत 6 लाख रुपये से 10.43 लाख रुपये के बीच है। हुंडई एक्सटर की टक्कर टाटा पंच, मारुति इग्निस, निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर, और सिट्रोएन सी3 से है। इसके अलावा इसकी टक्कर टोयोटा टाइजर और मारुति फ्रॉन्क्स जैसी सब-4 मीटर क्रॉसओवर कार से भी है।

सभी कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

यह भी देखें: हुंडई एक्सटर ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

हुंडई एक्सटर पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience