• English
  • Login / Register

हुंडई वेन्यू:हुंडई की इस एसयूवी की क्यों है इतनी ज्यादा रीसेल वेल्यू? जानिए कारण

प्रकाशित: जनवरी 14, 2025 12:54 pm । भानुहुंडई वेन्यू

  • 385 Views
  • Write a कमेंट

अपने स्टाइलिश डिजाइन,प्रीमियम इंटीरियर और टेक्नोलॉजी लोडेड पैकेज होने के चलते हुंडई वेन्यू भारत की पॉपुलर सब कॉम्पैक्ट एसयूवी कार के तौर पर अपनी पहचान बना चुकी है। अपने सेगमेंट में वेन्यू को जो चीज सबसे अलग बनाती है वो है इसकी शानदार लॉन्ग टर्म रिलायबिलिटी। इसके साथ ही हुंडई के जबरदस्त आफ्टर सेल्स नेटवर्क के रहते कस्टमर्स को एक अच्छा ओनरशिप एक्सपीरियंस भी मिलता है। इन सब चीजों के साथ हुंडई वेन्यू उन चंद एसयूवी कारों में शुमार हो गई है जिसकी रीसेल वेल्यू काफी बढ़िया मिलती है। 

नीचे, हमने वेन्यू के कुछ पुराने संस्करणों को सूचीबद्ध किया है जो कार्स24, स्पिनी, हुंडई के प्री-ओन्ड वाले पोर्टल और हमारी अपनी कारदेखो वेबसाइट जैसे विभिन्न कार बिक्री प्लेटफार्मों पर पुनर्विक्रय के लिए उपलब्ध हैं।

रीसेल प्राइस एनालिसिस

प्लैटफ़ॉर्म

साल/वेरिएंट

पावरट्रेन/ट्रांसमिशन

किलोमीटर ड्रिवन

ओनर

रीसेल वैल्यू

असली कीमत

डेप्रिसिएशन

हुंडई प्री ओन्ड

2020 वेन्यू एसएक्स

1.0 टर्बो डीसीटी

44,866 किमी

फर्स्ट

10.75 लाख रुपये 

11.48 लाख रुपये

6.3 प्रतिशत

हुंडई प्री ओन्ड

2019 वेन्यू एसएक्स

1.0 टर्बो डीसीटी

48,732 किमी

फर्स्ट

9.60 लाख रुपये

11.35 लाख रुपये

15 प्रतिशत

कारदेखो

2020 वेन्यू एस

1.2 एन/ए पेट्रोल एमटी

49,000 किमी

फर्स्ट

6.25 लाख रुपये

8.46 लाख रुपये

26 प्रतिशत

कारदेखो

2021 एसएक्स प्लस

1.0 टर्बो डीसीटी

50,000 किमी

फर्स्ट

9.90 लाख रुपये

11.61 लाख

15 प्रतिशत

छोटा उपवन

वेन्यू 2020 एसएक्स

1.0 टर्बो आईएमटी

44,000 किमी

फर्स्ट

7.66 लाख रुपये

10 लाख रुपये

23 प्रतिशत

कार्स 24

वेन्यू 2020 एसएक्स

1.0 टर्बो एमटी

43,417 किमी

2

7.1 लाख रुपये

9.79 लाख रुपये

27 प्रतिशत

कार्स 24

वेन्यू 2021 एसएक्स

1.0 टर्बो एमटी

29,239 किमी

2

8.14 लाख

10 लाख रुपये

18.6 प्रतिशत

कार्स 24

वेन्यू 2021 एसएक्स

1.0 टर्बो आईएमटी

17,732 किमी

फर्स्ट

8.25 लाख रुपये

10 लाख रुपये

17.5 प्रतिशत

कार्स 24

वेन्यू 2019 एसएक्स प्लस

1.0 टर्बो डीसीटी

72,340 किमी

फर्स्ट

8.04 लाख

11.36 लाख रुपये

29 प्रतिशत

कार्स 24

वेन्यू 2019 एसएक्स (ओ)

1.0 टर्बो एमटी

83,735 किमी

फर्स्ट

7.13 लाख रुपये

10.85 लाख रुपये

34 प्रतिशत

आमतौर पर सेकंड हैंड कार खरीदते समय लोग 5 साल से कम पुरानी और 1 लाख किलोमीटर से कम चली हुई कार खरीदना ही पसंद करते हैं। नई,कम चली हुई कारों दिक्कते कम आती है और लंबे समय के हिसाब से लोग इन्हें ही चुनते हैं। इसलिए हमनें भी एनालिसिस करने के लिए 2019 से लेकर 2021 के मॉडल्स को ही उपर दी गई लिस्ट में शामिल किया है। 

जैसा कि उपर दी गई है टेबल में देखा जा सकता है कि प्री ओन्ड मार्केट में हुंडई वेन्यू के टर्बो पेट्रोल वेरिएंट्स की सबसे ज्यादा डिमांड है। हुंडई के प्री ओन्ड पोर्टल पर व्हीकल्स पर सबसे कम डेप्रिसिएशन आता है वहीं कारदेखो पर टाइम टू टाइम परचेज के अंतर्गत 30 प्रतिशत से कम डेप्रिसिएशन लगता है। कार्स 24 जैसे प्लेटफॉर्म्स पर कीमत 34 प्रतिशत तक कम हो जाती है मगर 83,000 किलोमीटर तक ड्राइव किए जा चुके 2019 मॉडल पर गौर करें तो डेप्रिसिएशन का ये लेवल वाजिब नजर आता हैं। इसे वेन्यू के आकर्षक पैकेज और दमदार रीसेल वेल्यू के प्रतीक के तौर पर देखा जा सकता है। 

कॉम्टिपशन चै​क

मॉडल्स

हुंडई वेन्यू

कॉम्पिटशन 1 टीएन

कॉम्पिटशन 2 एमएक्स

कॉम्पिटशन 3 केएएस

औसत रीसेल प्राइस(2019-2022)

7.5 लाख रुपये-8.5 लाख रुपये

6 लाख रुपये-7.5 लाख रुपये

6.5 लाख रुपये-7.5 लाख रुपये

7 लाख रुपये-8 लाख रुपये

असल कीमत*

  11.82 लाख रुपये

  12.63 लाख रुपये

  11.12 लाख रुपये

  12.99 लाख रुपये

डेप्रिसिएशन

36 प्रतिशत

52 प्रतिशत

41 प्रतिशत

38 प्रतिशत

*बताई गई असल कीमत इसके टॉप पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की है

मुकाबले में मौजूद दूसरी सब कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों के कंपेरिजन में वेन्यू अपनी बेस्ट औसत रीसेल वेल्यू के चलते सबसे अलग कार के तौर पर शुमार होती है। यहां तक कि इसके मुकाबले में मौजूद दूसरी कारों के कंपेरिजन में इसकी औसत डेप्रिसिएट वेल्यू 36 प्रतिशत है जो तीनों में सबसे कम है। 

वेन्यू की हाई रीसेल के कारण 

न्यू कार सेगमेंट में भी अच्छी है इसकी डिमांड

हुंडई वेन्यू के फ्यूचरस्टिक डिजाइन,मॉर्डन इंटीरियर और फीचर पैक्ड केबिन की वजह से इसे न्यू कार केटेगरी में भी भारी डिमांड मिल रही है। वेन्यू भारत की टॉप सेलिंग सब कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसे हर महीने औसतन 9000 से 10,000 यूनिट्स बिक्री के आंकड़े मिल जाते हैं। 2019 मे इसे लॉन्च किया गया था और उस हिसाब से तो ये आंकड़े अच्छे माने जा सकते हैं। 

भरोसेमंद इंजन ऑप्शंस

हुंडई वेन्यू में तीन इंजन के ऑप्शंस दिए गए हैं जो देश में सबसे भरोसेमंद इंजन माने जाते हैं। इनका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:

इंजन ऑप्शन

लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर

83 पीएस

120 पीएस

116 पीएस

टॉर्क

114 एनएम

172 एनएम

250 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड मैनुअल

6-स्पीड आईएमटी*, 7-स्पीड डीसीटी*

6-स्पीड मैनुअल

हुंडई वेन्यू अपने सेगमेंट में आज भी एक फीचर लोडेड एसयूवी कारों में से एक है। इसमें ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सेमी-पावर्ड ड्राइवर की सीट, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग, एयर प्यूरीफायर और पुश-बटन स्टार्ट के साथ की लेस एंट्री जैसे फीचर्स दिए गए हैं ।  नए वेन्यू एडवेंचर एडिशन में डुअल कैमरे के साथ एक डैशकैम भी मिलता है।

सेफ्टी

हुंडई  ने भारत में सेफ्टी के मोर्चे पर एक नया स्टैंडर्ड सेट किेया है जिसमें हुंडई वेन्यू भी शामिल है और इसमें 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। 

केवल इतना ही नहीं, हुंडई ने इसमें एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम दिया गया है जिसे 'हुंडई स्मार्टसेंस' नाम दिया गया है। इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

हुंडई का दमदार आफ्टर सेल्स नेटवर्क 

हुंडई भारत का दूसरा बेस्ट सेलिंग ब्रांड है जिसकी भारत के लगभग हर शहर में मौजूदगी हैक। चाहे ग्रामीण हो या शहरी,कंपनी का शानदार आफ्टर सेल्स सर्विस नेटवर्क एक ऐसा कारण है कि हुंडई की कारों की रीसेल वैल्यू काफी अच्छी होती है।इ इसके साथ ही इसके सर्विस आउटलेट्स उतने महंगे नहीं है और स्पेयर पार्ट्स भी आसानी से मिल जाते हैं जिसे कस्टमर्स को किसी बात की चिंता नहीं रहती है। 

इसलिए हुंडई वेन्यू की सब 4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में इतनी ज्यादा है रीसेल वैल्यू। क्या आप भी लेना चाहेंगे सेकंड हैंड हुंडई वेन्यू? कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं। 

was this article helpful ?

हुंडई वेन्यू पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience