Login or Register for best CarDekho experience
Login

हुंडई एक्सटर इन 7 फीचर के मामले में टाटा पंच से है बेहतर, डालिए एक नजर

प्रकाशित: जुलाई 12, 2023 08:21 pm । स्तुतिहुंडई एक्सटर

हुंडई एक्सटर कार की माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में हाल ही में एंट्री हुई है। इस सेगमेंट में टाटा पंच एसयूवी का 2021 से ही दबदबा है। एक्सटर कार में लॉन्चिंग से ही ना सिर्फ सीएनजी पावरट्रेन दी गई है, बल्कि इसमें ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई शानदार फीचर्स भी मिलते हैं। टाटा पंच के मुकाबले हुंडई एक्सटर एसयूवी में कौनसे टॉप 7 फीचर्स मिलते हैं, इसके बारे में हम जानेंगे आगे:

सनरूफ

सनरूफ भारतीय ग्राहकों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला फीचर है जो हुंडई एक्सटर कार में भी उपलब्ध है। इस एसयूवी कार में सिंगल पेन सनरूफ यूनिट दी गई है जो एसएक्स, एसएक्स (ओ) और एसएक्स (ओ) कनेक्ट वेरिएंट्स के साथ मिलती है।

डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

टाटा पंच कार में 7-इंच का सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है, जबकि एक्सटर में वेन्यू की तरह ही फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। हालांकि, पंच एसयूवी में ज्यादा बड़ी कलर्ड टीएफटी स्क्रीन (4.2 इंच के मुकाबले 7-इंच) दी गई है। एक्सटर का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले ज्यादा फंक्शनल है और यह कई सारी रीजनल भाषाओं को भी सपोर्ट करता है। सेमी-डिजिटल क्लस्टर पंच कार के केवल टॉप वेरिएंट क्रिएटिव में ही दिया गया है, जबकि हुंडई एक्सटर कार में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले स्टैंडर्ड मिलता है।

यह भी पढ़ें: हुंडई एक्सटर Vs टाटा पंच Vs सिट्रोएन सी3 Vs मारुति इग्निस Vs रेनो काइगर Vs निसान मैग्नाइट: प्राइस कंपेरिजन

ड्यूल डैशकैम सेटअप

हुंडई की दूसरी नई कारों की तरह ही एक्सटर एसयूवी में भी सेगमेंट फर्स्ट ड्यूल डैशकैम सेटअप दिया गया है। हालांकि, यह फीचर इसमें केवल टॉप वेरिएंट एसएक्स (ओ) कनेक्ट के साथ ही दिया गया है। इसके ड्यूल डैश कैम सेटअप में फ्रंट व रियर कैमरा के अलावा 2.3-इंच डिस्प्ले, स्मार्टफोन ऐप कनेक्टिविटी और मल्टी-रिकॉर्डिंग मोड मिलते हैं। इसके जरिए वीडियो को फुल एचडी रिज़ॉल्यूशन में शूट किया जा सकता है। इसके ड्यूल कैमरा के साथ अलग-अलग रिकॉर्डिंग ऑप्शंस जैसे ड्राइविंग (नॉर्मल), इवेंट (सेफ्टी) और वेकेशन (टाइम लैप्स) भी मिलते हैं।

वायरलैस फोन चार्जिंग

चूंकि एक्सटर कार ग्रैंड आई10 निओस पर बेस्ड है, ऐसे में इसमें इस हैचबैक कार वाले ही कई सारे फीचर्स दिए गए हैं। इनमें से एक फीचर वायरलैस फोन चार्जिंग है जो इस माइक्रो एसयूवी के लिए दूसरा सेगमेंट-फर्स्ट फीचर है। एक्सटर कार के टॉप वेरिएंट्स एसएक्स (ओ) और एसएक्स (ओ) कनेक्ट को खरीदने वाले ग्राहक इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

पैडल शिफ्टर्स

हुंडई ने एक्सटर एसयूवी में कई सारे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स देकर सभी को काफी चौंका दिया है। इस एसयूवी कार में मिलने वाला तीसरा सेगमेंट फर्स्ट फीचर पैडल शिफ्टर्स है जिसके साथ एएमटी गियरबॉक्स मिलता है। कंपनी ने यह फीचर इस माइक्रो एसयूवी में केवल एसएक्स, एसएक्स (ओ) और एसएक्स (ओ) कनेक्ट एएमटी वेरिएंट्स के साथ (एएमटी गियरबॉक्स के साथ पहली बार) दिया है।

यह भी पढ़ें: हुंडई एक्सटर एसयूवी में मिलते हैं ये 9 कलर ऑप्शन, देखिए पूरी लिस्ट

बड़ी टचस्क्रीन

टाटा पंच माइक्रो एसयूवी के टॉप वेरिएंट्स अकंप्लिश्ड और क्रिएटिव में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। जबकि, हुंडई एक्सटर कार में ग्रैंड आई10 निओस की तरह ही 8-इंच टचस्क्रीन यूनिट दी गई है। यह फीचर एक्सटर कार में बेस वेरिएंट ईएक्स और ईएक्स (ओ) को छोड़कर बाकी सभी वेरिएंट्स के साथ मिलता है। इसके टॉप वेरिएंट एसएक्स (ओ) कनेक्ट में इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और एलेक्सा कनेक्टिविटी फीचर्स भी मिलते हैं।

दमदार सेफ्टी किट

टाटा पंच एसयूवी को ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है। इस गाड़ी में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ट्रेक्शन कंट्रोल और ब्रेक स्वे कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, एक्सटर एसयूवी में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम), हिल-स्टार्ट असिस्ट और सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

भारत में हुंडई एक्सटर की कीमत 6 लाख रुपये से 10.10 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। सेगमेंट में एक्सटर का मुकाबला टाटा पंच के अलावा मारुति इग्निस, रेनो काइगर, सिट्रोएन सी3 और निसान मैग्नाइट से है।

यह भी देखेंः हुंडई एक्सटर ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 5670 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई एक्सटर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

टाटा पंच

पेट्रोल20.09 किमी/लीटर
सीएनजी26.99 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View June ऑफर

हुंडई एक्सटर

पेट्रोल19.4 किमी/लीटर
सीएनजी27.1 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View June ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत