हुंडई ने भी बढ़ाए दाम, 20,000 रूपए तक महंगी हुई कारें
प्रकाशित: अगस्त 05, 2016 06:11 pm । arun
- 21 Views
- Write a कमेंट
मारूति सुज़ुकी के बाद अब हुंडई मोटर्स ने भी कारों की कीमतों में इजाफा कर दिया है। इस बढ़ोतरी के बाद हुंडई की कारें 3000 रूपए से लेकर 20,000 रूपए तक महंगी हो जाएंगी। बढ़ी हुई कीमतें 16 अगस्त 2016 से लागू होगी। कंपनी ने यह निर्णय कच्चे माल की ज्यादा लागत और अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में डॉलर के मुकाबले रूपए के मूल्य में आई गिरावट को देखते हुए लिया है।
इस निर्णय के बाद हुंडई की एंट्री लेवल हैचबैक कारें इयाॅन और आई-10 की कीमतें 3000 रूपए बढ़ जाएगी। वहीं देश में कंपनी की सबसे महंगी पेशकश प्रीमियम एसयूवी सेंटा-फे के दाम 20,000 रूपए तक बढ़ जाएंगे।
हुंडई इसी साल अपनी दो नई कारें भी लाने वाली है। इसमें नई एलांट्रा और एलीट आई-20 का आॅटोमैटिक वेरिएंट शामिल है। संभावना है कि इस फैसले के बाद इन दोनों कारें की कीमत भी थोड़ी ज्यादा होगी।
घरेलू बाजार में इन दिनों हुंडई की आई-10, एलीट आई-20 और क्रेटा को बिक्री के अच्छे आंकड़े मिल रहे हैं। इनकी मांग को देखते हुए नहीं लगता कि कीमत बढ़ोतरी का इन कारों की बिक्री पर कोई असर पड़ेगा।