Login or Register for best CarDekho experience
Login

हुंडई अल्कजार सिग्नेचर : क्या ये वेरिएंट लेना रहेगा बेहतर, जानिए यहां

प्रकाशित: जून 28, 2021 07:36 pm । सोनूहुंडई अल्कजार

भारत में थ्री-रो मिड साइज़ एसयूवी सेगमेंट बेहद पॉपुलर रहा है। इस सेगमेंट में क्रेटा बेस्ड अल्कजार प्रीमियम कार को हाल ही में उतारा गया है। यह एक फीचर लोडेड कार है और इसमें दो इंजन ऑप्शंस 1.5-लीटर डीजल और 2.0-लीटर पेट्रोल दिए गए हैं। इन दोनों ही इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिए गए हैं।

अल्कजार एसयूवी 6 और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में मिलती है। इसके 6-सीटर मॉडल में मिडल रो पर कैप्टन सीटें दी गई हैं। यहां हमनें इसके टॉप वेरिएंट सिग्नेचर का विस्तार से एनालिसिस किया है, तो चलिए जानते हैं कि क्या आपको यह वेरिएंट खरीदना चाहिए या नहीं:-

पेट्रोल एमटी

पेट्रोल एटी 6-सीटर

डीजल एमटी

डीजल एटी 6-सीटर

सिग्नेचर

18.70 लाख रुपये

19.84 लाख रुपये

18.93 लाख रुपये

19.99 लाख रुपये

प्लेटिनम से कितनी महंगी

48,000 रुपये

29,000 रुपये

48,000 रुपये

21,000 रुपये

क्यों खरीदें सिग्नेचर वेरिएंट?

अल्कजार का यह वेरिएंट 6-सीटर लेआउट में आने वाला सबसे अच्छा वेरिएंट है। यदि आप इस गाड़ी का ऑटोमेटिक वेरिएंट खरीदना चाहते हैं तो ऐसे में हम आपको इसके प्लेटिनम की बजाए सिग्नेचर वेरिएंट को चुनने की सलाह देंगे क्योंकि इन दोनों ही वेरिएंट्स के बीच प्राइस में अंतर एकदम मामूली है। प्लेटिनम वेरिएंट के मुकाबले इस वेरिएंट में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और फ्रंट पार्किंग सेंसर्स दिए गए हैं। इसके अलावा 15,000 रुपये ज्यादा कीमत पर सिग्नेचर वेरिएंट के साथ ड्यूल-टोन कलर ऑप्शंस भी मिलते हैं।

यह भी पढ़ें : हुंडई अल्कजार vs टाटा सफारी vs एमजी हेक्टर प्लस: स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

अल्कजार सिग्नेचर वेरिएंट के साथ मिलने वाले फीचर्स :-

एक्सटीरियर

इंटीरियर

सेफ्टी

कम्फर्ट फीचर्स

इंफोटेनमेंट

हाइलाइट फीचर्स

  • ड्यूल टोन एक्सटीरियर डिटेल्स, एलईडी लाइटिंग, 18-इंच अलॉय व्हील्स

  • ड्यूल-टोन लैदर अपहोल्स्ट्री,

  • ड्राइवर क्लस्टर पर 10.25-इंच एलसीडी,

  • 8-वे पावर एडजस्टेबल ड्रावर सीट

  • 6 एयरबैग्स (ड्यूल फ्रंट, फ्रंट साइड और कर्टेन), ईएससी, वीएसएम,

  • 360-डिग्री सराउंड व्यू मॉनिटर , ब्लाइंड व्यू मॉनिटर

  • वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, रिमोट इंजन स्टार्ट, ऑटो एयर प्यूरीफायर, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो एसी, ऑटो हेडलैंप्स

  • 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, बोस साउंड सिस्टम (8 स्पीकर्स)

अन्य फीचर्स

  • शार्क फिन एंटीना, पडल लैंप्स

  • पैनोरमिक सनरूफ, 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग,

  • सेकंड रो हेडरेस्ट कुशन, वन टच टिप एन्ड टम्ब्ल

  • रिक्लाइनिंग सीटें (मिडल व थर्ड रो)

  • फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, टायर प्रेशर मॉनिटर, हिल स्टार्ट असिस्ट, आईएसओफिक्स, हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीटबेल्ट

  • वायरलैस चार्जिंग (रियर चार्जिंग 6-सीटर के साथ), सेकंड व थर्ड रो पर एसी वेंट्स, थर्ड रो पर दो यूएसबी पोर्ट, ड्राइव एन्ड ट्रेक्शन मोड, पैडल शिफ्टर्स (केवल ऑटोमेटिक)

  • ब्लूलिंक कनेक्टेड टेक्नोलॉजी

अल्कजार के सिग्नेचर वेरिएंट को क्यों नहीं खरीदें?

क्या वैल्यू फॉर मनी कार चाहते हैं? अगर हां तो आप अल्कजार के प्लेटिनम वेरिएंट को चुन सकते हैं। इसकी वजह इसमें दिए गए कई प्रेक्टिकल फीचर्स हैं। वहीं, सिग्नेचर वेरिएंट केवल 6-सीटर लेआउट में आता है। इसमें मिडल रो पर कैप्टेन सीटें और फिक्सड सेंट्रल कंसोल दिया गया है। जहां अल्कजार के दूसरे वेरिएंट कंपनी के रेगुलर शोरूम पर उपलब्ध है, वहीं सिग्नेचर वेरिएंट को प्रीमियम सिलेक्ट हुंडई डीलरशिप से खरीदा जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसी डीलरशिप से एलांट्रा और ट्यूसॉन कार को भी बेचा जाता है। प्लेटिनम के मुकाबले अल्कजार के मैनुअल वेरिएंट्स की 48000 रुपये ज्यादा कीमत वाजिब नहीं लगती है।

वेरिएंट

निष्कर्ष

प्रेस्टीज

इस एंट्री लेवल वेरिएंट में काफी अच्छे खासे फीचर्स दिए गए हैं, मगर इसमें 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन केवल डीजल-ऑटोमैटिक के साथ ही मिलता है।

प्लेटिनम

इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है मगर इसमें वेंटिलेटेड सीट्स को छोड़कर बाकी सभी प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इस वेरिएंट में 6 और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन की चॉइस भी दी गई है।

सिग्नेचर

इस वेरिएंट में वेंटिलेटेड सीट का फीचर दिया गया है।.

यह भी देखें: हुंडई अल्कजार ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 664 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई अल्कजार पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत