• English
    • Login / Register

    हुंडई अल्कजार vs टाटा सफारी vs एमजी हेक्टर प्लस: स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

    प्रकाशित: जून 21, 2021 02:51 pm । भानुहुंडई अल्कजार 2021-2024

    • 297 Views
    • Write a कमेंट

    Hyundai Alcazar vs Tata Safari vs MG Hector Plus: Spec Comparison

    भारत में तीन रो वाले बड़े साइज के व्हीकल्स की लोकप्रियता काफी बढ़ रही है। इस सेगमेंट में हाल ही में एंट्री लेने वाली कार हुंडई की अल्कजार एसयूवी है और 7-सीटर एसयूवी सेगमेंट में पहले से ही टाटा सफारी और एमजी हेक्टर प्लस भी मौजूद हैं। ये दोनों कारें भी 6 और 7-सीटर कॉन्फिग्रेशन में पेश की जा चुकी हैं। ऐसे में हमनें साइज,परफॉर्मेंस और फीचर्स के मोर्चे पर इन तीनों कारों को एकदूसरे से कंपेयर किया है। चलिए सबसे पहले नजर डालते हैं इन तीनों कारों की साइज पर:

    साइज

     

    हुंडई अल्कजार

    टाटा सफारी

    एमजी हेक्टर प्लस

    लंबाई

    4500मिलीमीटर

    4661मिलीमीटर

    4720मिलीमीटर

    चौड़ाई

    1790मिलीमीटर

    1894मिलीमीटर

    1835मिलीमीटर

    उंचाई

    1675मिलीमीटर

    1786मिलीमीटर

    1760मिलीमीटर

    व्हीलबेस

    2760मिलीमीटर

    2741मिलीमीटर

    2750मिलीमीटर

    बूट स्पेस (जब किसी रो को फोल्ड ना किया जाए)

    180 लीटर

    73 लीटर

    155 लीटर

    एक्सटीरियर डायमेंशन की बात करें तो ऑन पेपर्स इन तीनों कारों में से अल्कजार का साइज सबसे कम है। हालांकि इन तीनों में से इसका व्हीलबेस सबसे लंबा है। जहां हेक्टर प्लस इन तीनों कारों में सबसे लंबी है तो वहीं सफारी सबसे चौड़ी और उंची 7-सीटर एसयूवी है। 

    इंजन और ट्रांसमिशन

    पेट्रोल

     

    हुंडई अल्कजार

    एमजी हेक्टर प्लस

    इंजन

    2.0-लीटर

    1.5-लीटरटर्बो/1.5-लीटर टर्बो माइल्ड हाइब्रिड

    अधिकतम पावर

    159पीएस

    143पीएस/143पीएस

    अधिकतम टॉर्क

    191एनएम

    250एनएम/250एनएम

    गियरबॉक्स

    6-स्पीड मैनुअल/6-स्पीड ऑटोमैटिक

    6-स्पीड मैनुअल, डीसीटी या सीवीटी/6-स्पीड मैनुअल

    दावाकृत माइलेज

    14.5किलोमीटर प्रति लीटर/14.2किलोमीटर प्रति लीटर

    मैनुअल-14किलोमीटर प्रति लीटर/ऑटोमैटिक-11.6किलोमीटर प्रति लीटर

    टाटा सफारी में पेट्रोल इंजन का ऑप्शन नहींं दिया गया है,ऐसे में यहां नई अल्कजार का कंपेरिजन हेक्टर प्लस से ही किया जा सकता है। ऑन पेपर्स अल्कजार का पेट्रोल इंजन ज्यादा पावरफुल है वहीं हेक्टर प्लस में दिया गया टर्बो पेट्रोल इंजन ज्यादा टॉर्क देता है। 

    डीजल

    Hyundai Alcazar vs Tata Safari vs MG Hector Plus: Spec Comparison

     

    हुंडई अल्कजार

    टाटा सफारी

    एमजी हेक्टर प्लस

    इंजन

    1.5-लीटर

    2.0-लीटर

    2.0-लीटर

    अधिकतम पावर

    115पीएस

    170पीएस

    170पीएस

    अधिकतम टॉर्क

    250एनएम

    350एनएम

    350एनएम

    गियरबॉक्स

    6-स्पीड मैनुअल/6-स्पीड ऑटोमैटिक

    6-स्पीड मैनुअल/6-स्पीड ऑटोमैटिक

    6-स्पीड मैनुअल

    दावाकृत माइलेज

    20.4किलोमीटर प्रति लीटर/18.1किलोमीटर प्रति लीटर

    16.14किलोमीटर प्रति लीटर/14.08किलोमीटर प्रति लीटर

    16.56किलोमीटर प्रति लीटर

    अल्कजार में क्रेटा एसयूवी वाला 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो क्रेटा के बराबर ही पावर और टॉर्क जनरेट करता है। दूसरी तरह टाटा सफारी और हेक्टर प्लस में फिएट कंपनी का 2.0 लीटर डीजल इंजन लगा है जो जीप कंपास में भी दिया गया है। अल्कजार में दिए गए कम कैपेसिटी वाले इंजन के मुकाबले ये ज्यादा कैपेसिटी वाला इंजन ज्यादा पावरफुल और ज्यादा टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। हालांकि,सफारी के मुकाबले अल्कजार का डीजल इंजन ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट है। 

    फीचर हाइलाइट्स

    Hyundai Alcazar vs Tata Safari vs MG Hector Plus: Spec Comparison

     

    हुंडई अल्कजार

    टाटा सफारी

    एमजी हेक्टर प्लस

    एक्सटीरियर

    • एलईडी हेडलैंप्स 

    • एलईडी फॉग लैंप्स

    • एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स

    • एलईडी टेल लैंप्स

    • फॉलो-मी-होम हेडलैंप्स

    • 18-इंच मशीन अलॉय व्हील्स

    • क्रोम-फिनिश्ड आउटसाइड डोर हैंडल्स

    • रूफ रेल्स

    • शार्क फिन एंटेना

    • ट्विन-टिप एग्जॉस्ट

    • पडल लैंप्स

    • जेनॉन हाई डेफिनेशन प्रोजेक्टर हेडलैंप

    •  टर्न इंडिकेटर्स के साथ ड्युअल फंक्शन एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स

    • एलईडी टेल लैंप्स 

    • फॉलो-मी होम

    • 18-इंच मशीन अलॉय व्हील

    • फंक्शनल रूफ रेल

    • हेडलैम्प्स

    • शार्क फिन एंटीना

    • कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ फ्रंट फॉग लैंप

    • एलईडी

    • एलईडी टेल लैंप

    • कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ एलईडी फ्रंट फॉग लैंप

    • एलईडी रियर फॉग लैंप

    • एलईडी डीआरएल

    • फॉलो-मी-होम हेडलैंप

    • 18-इंच मशीन अलॉय व्हील

    • एलईडी डायनेमिक टर्न इंडिकेटर

    • क्रोम फिनिश ऑन ग्रिल

    • डोर हैंडल पर क्रोम फिनिश

    • शार्क फिन एंटेना

    • पडल लैंप

    इंटीरियर

    • 60:40 स्प्लिट सेकेंड रो (7-सीटर)

    • 50:50 स्प्लिट थर्ड रो

    • लैदर सीट्स

    • लैदर अपहोल्स्ट्री

    • लैदरेट रैप्ड स्टीयरिंग व्हील एंड गियरनॉब

    • 64 कलर्स एबिएंट लाइटिंग

    • पैनोरमिक सनरूफ

    • सेकंड रो एडजस्टेबल हेडरेस्ट

    • थर्ड रो एडजस्टेबल हेडरेस्ट

    • सेकंड रो के लिए कैप्टन सीटें (6-सीटर)

    • सेकंड रो पर कपहोल्डर्स के साथ आर्मरेस्ट (7-सीटर कॉन्फिग्रेशन)

    • स्लाइड और रिक्लाइन होने वाली सेकंड रो सीट

    • 10.25-इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

    • एक्यूआई डिस्प्ले के साथ एयर प्यूरीफायर

    • 60:40 स्प्लिट सेकेंड रो (7-सीटर कॉन्फिग्रेशन)

    • 50:50 स्प्लिट थर्ड रो

    • लेदरेट डैश पैड

    • लेदरेट सीट्स

    • लेदरेट अपहोल्स्ट्री

    • लेदरेट रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब

    • एम्बिएंट लाइटिंग

    • पैनोरमिक सनरूफ

    • सेकंड रो के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट 

    • थर्ड रो के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट

    • सेकंड रो पर कैप्टन सीट्स (6-सीटर)

    • सेकंड रो पर कपहोल्डर्स के साथ आर्मरेस्ट (7-सीटर वर्जन)

    • इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में 7-इंच टीएफटी डिस्प्ले

    • 60:40 स्प्लिट सेकेंड रो (7-सीटर वर्जन)

    • 50:50 स्प्लिट थर्ड रो

    • लेदरेट सीट्स

    • लेदरेट रैप्ड स्टीयरिंग व्हील

    • 8-कलर एम्बिएंट लाइटिंग

    • पैनोरमिक सनरूफ

    • दूसरी रो के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट

    • थर्ड रो के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट

    • दूसरी पंक्ति की कैप्टन सीटें (6-सीटर)

    • सेकंड रो पर कपहोल्डर्स के साथ आर्मरेस्ट (7-सीटर कॉन्फिग्रेशन)

    • 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

    कंफर्ट फीचर्स

    • टिल्ट एंड टेलीस्कोपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील

    • क्रूज कंट्रोल

    • ऑटोमैटिक हेडलैंप

    • पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप

    • ऑटो डिमिंग आईआरवीएम

    • ऑटो एसी

    • सेकंड रो पर एसी वेंट्स

    • स्पीड कंट्रोल के साथ थर्ड रो पर एसी वेंट्स

    • हर रो पर यूएसबी चार्जिंग

    • रियर वाइपर और वॉशर

    • रियर डिफॉगर

    • 8-वे पावर्ड ड्राइवर सीट

    • ई-पार्किंग ऑटो होल्ड के साथ ब्रेक

    • ड्राइव मोड - इको, सिटी और स्पोर्ट

    • 360 डिग्री कैमरा

    • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

    • स्मार्ट-की के साथ रिमोट इंजन स्टार्ट

    • वेंटिलेटेड फ्रंट रो सीट्स

    • इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम

    • पैडल शिफ्टर्स

    • वायरलेस चार्जर

    • स्टोरेज के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट

    • सेकंड रो पर सीट-बैक टेबल

    • प्रीमियम कप होल्डर के साथ सेकंड रो के लिए कंसोल, स्टोरेज और वायरलेस फोन चार्जिंग

    • पीछे की खिड़कियों के लिए सनशेड

    • सनग्लास होल्डर

    • सेकंड रो पर वन टच एंड टंबल की फंक्शनिंग

    • टिल्ट एंड टेलीस्कोपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील

    • क्रूज़ कंट्रोल

    • ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स

    • पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप

    • ऑटो डिमिंग आईआरवीएम

    • ऑटो एसी

    • सेकंड रो पर एसी वेंट्स

    • थर्ड रो के लिए एसी यूनिट और एसी वेंट

    • सभी रो में यूएसबी चार्जिंग

    • रियर वाइपर और वॉशर

    • रेन सेंसिंग वाइपर

    • 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट

    • ऑटो होल्ड के साथ ई-पार्किंग ब्रेक

    • ड्राइव मोड के- ईको, सिटी और स्पोर्ट

    • रिवर्स पार्किंग कैमरा

    • बॉस मोड - सेकंड रो पर लीवर से मूव होने वाली को-ड्राइवर सीट

    • रिक्लाइनेबल सेकंड रो सीट्स

    • सपोर्ट

    • इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल और एडजस्टेबल ओआरवीएम

    • टिल्ट एंड टेलीस्कोपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील

    • क्रूज़ कंट्रोल

    • ऑटोमैटिक हेडलैंप

    • पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप

    • ऑटो डिमिंग आईआरवीएम

    • ऑटो एसी

    • सेकंड रो पर एसी वेंट्स

    • थर्ड रो एसी वेंट

    • हर रो पर यूएसबी चार्जिंग

    • रियर वाइपर और वॉशर

    • रियर डिफॉगर

    • रेन सेंसिंग वाइपर

    • 6-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

    • 4-वे पावर एडजस्टेबल पैसेंजर सीट

    • ई-पार्किंग ब्रेक

    • कूल्ड ग्लोव बॉक्स

    • 360 डिग्री कैमरा

    • हीटेड ओआरवीएम

    • वेंटिलेटेड फ्रंट रो सीट

    • इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम

    • वायरलेस चार्जिंग

    • पावर्ड टेलगेट ऑटो ओपनिंग और क्लोजिंग के

    • साथ स्टोरेज स्पेस के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट

    • रिमोट ऑल विंडो डाउन

    • इंजन आइडल स्टार्ट / स्टॉप सिस्टम(केवल हाइब्रिड वेरिएंट पर)

    • रीजनरेटिव ब्रेकिंग (केवल हाइब्रिड वेरिएंट पर)

    • सनग्लास होल्डर 

    इंफोटेनमेंट

    • 10.25-इंच टचस्क्रीन

    • प्रीमियम बॉश ई 8-स्पीकर साउंड सिस्टम

    • सबवूफर

    • एपल कारप्ले

    • एंड्रॉइड ऑटो

    • स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल

    • 8.8-इंच टचस्क्रीन

    • प्रीमियम जेबीएल 8-स्पीकर साउंड सिस्टम

    • सबवूफर

    • एप्पल कार प्ले

    • एंड्रॉइड ऑटो

    • स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल

    • 10.4-इंच वर्टिकल टच स्क्रीन

    • एंड्रॉइड ऑटो

    • एपल कारप्ले

    • प्रीमियम इन्फिनिटी 8- स्पीकर साउंड सिस्टम

    • सबवूफर और एम्पलीफायर

    • स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स

    कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी 

    • जियो-फेंसिंग

    • टाइम फेंसिंग

    • ओवर स्पीड अलर्ट

    • वैलेट मोड

    • रिमोट लाइट्स और हॉर्न ऑपरेशन

    • रिमोट कार लॉक / अनलॉक

    • रिमोट एसी ऑपरेशन

    • रिमोट व्हीकल इमोबिलाइजेशन

    • रिमोट इंजन ऑपरेशन

    • रिमोट व्हीकल स्टेटस चेक

    • ऑटो क्रैश नोटिफिकेशन

    • इमरजेंसी हेल्प

    • रोडसाइड असिस्टेंस

    • पैनिक नोटिफिकेशन

    • स्टोलन व्हीकल ट्रैकिंग

    • फाइंड माय कार

    • ड्राइविंग इंफॉर्मेंशन

    • नेविगेशन

    • 20 शहरों में लाइव ट्रैफिक अपडेट

    • व्हीकल ट्रैकिंग

    • आइडल अलर्ट

    • वेदर अपडेट

    • ब्लूलिंक इंटीग्रेटेड स्मार्टवॉच एप

    • जियो-फेंसिंग

    • टाइम फेंसिंग

    • वैलेट मोड

    • ओवर स्पीड अलर्ट

    • रिमोट लाइट और हॉर्न ऑपरेशन

    • रिमोट कार लॉक /अनलॉक 

    • रिमोट  इमोबिलाइजेशन

    • व्हीकल स्टेटस चैक

    • क्रिटिकल अलर्ट

    • ओटीए (ओवर द एयर) अपडेट

    • सोशल ट्राइब्स/ गैमिफिकेशन - सफारी ओनर्स सोशल एक्टिविटीज

    • ट्रिप एनालिसिस और ड्राइव पैटर्न एनालिसिस

    • इंटरुजशन अलर्ट

    • पैनिक नोटिफिकेशन

    • आपातकालीन एसएमएस फाइंड माय कार

    • निकटतम टाटा सर्विस स्टेशन

    • नेविगेशन

    • रोडसाइड असिस्टेंस

    • वैदर अपडेट 

    • यूजर्स के लिए अलग अलग कार प्रोफाइल्स

    • जिओ फेंसिंग

    • ओवर स्पीड अलर्ट

    • रिमोट लाइट्स एंड हॉर्न ऑपरेशन

    • रिमोट कार लॉक / अनलॉक

    • रिमोट एसी ऑपरेशन

    • रिमोट सनरूफ ऑपरेशन

    • नेविगेशन के साथ लाइव ट्रैफिक

    • वैदर अपडेट

    • फाइंड माय कार

    • रिमोट व्हीकल स्टेटस चैक

    • इंजन स्टार्ट अलार्म

    • इमरजैंसी कॉलिन्ग

    • ओटीए(ओवर द एयर अपडेट) 

    सेफ्टी

    • 6 एयरबैग्स

    • ईएसपी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम)

    • हिल होल्ड कंट्रोल

    • एबीएस के साथ ईबीडी

    • रियर डिस्क ब्रेक

    • ट्रैक्शन कंट्रोल मोड्स (स्नो, सैंड और मड)

    • प्रीटेंशनर के साथ फ्रंट सीट बेल्ट

    • इम्पैक्ट सेंसिंग डोर अनलॉक

    • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर पॉइंट

    • फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर

    • ब्लाइंड व्यू मॉनिटर ( ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर)

    • हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट बेल्ट

    • स्पीड-सेंसिंग ऑटो डोर लॉक

    • इम्पैक्ट-सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक

    • 6 एयरबैग

    • ईएसपी

    • हिल होल्ड कंट्रोल

    • ब्रेक डिस्क वाइपिंग

    • एबीएस ईबीडी

    • रियर पार्किंग सेंसर 

    • टेरेन रिस्पांस मोड - नॉर्मल, रफ और वेट

    • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर पॉइंट

    • 6 एयरबैग

    • ईएसपी

    • हिल होल्ड कंट्रोल

    • एबीएस के साथ ईबीडी

    • ब्रेक असिस्ट

    • रियर डिस्क ब्रेक

    • फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर

    • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर पॉइंट्स

    • प्रीटेंशनर और लोड लिमिटर के साथ फ्रंट सीट बेल्ट्स हाइट

    • एडजस्टेबल फ्रंट सीट बेल्ट

    • स्पीड-सेंसिंग ऑटो डोर लॉक

    जहां अल्कजार साइज और परफॉर्मेंस के मोर्चे पर सफारी और हेक्टर प्लस से पीछे रह गई तो वहीं फीचर्स के मोर्चे पर ये कार काफी दम रखती है। 

    प्राइस

     

    हुंडई अल्कजार

    टाटा सफारी

    एमजी हेक्टर प्लस

    प्राइस रेंज

    16.30लाख रुपये से लेकर  20 लाख रुपये

    14.99लाख रुपये से लेकर  21.81 लाख रुपये

    13.62लाख रुपये से लेकर  19.60 लाख रुपये

    Hyundai Alcazar vs Tata Safari vs MG Hector Plus: Spec Comparison

    अल्कजार की कीमत यदि इन सफारी और एमजी हेक्टर के आसपास होती तो शायद ये इन दोनों को कड़ी टक्कर दे सकती थी। मगर इसके बेस वेरिएंट की प्राइस सफारी और हेक्टर प्लस से कहीं ज्यादा है। मगर ये बात भी नहीं भूलनी चाहिए कि ये इन दोनों से ज्यादा फीचर लोडेड है।

    was this article helpful ?

    हुंडई अल्कजार 2021-2024 पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience