• English
  • Login / Register

हुंडई अल्कजार प्लेटिनम: ये वेरिएंट लेना रहेगा बेहतर या इससे ऊपर वाला मॉडल लेने में है फायदा, जानिए यहां

संशोधित: जून 29, 2021 02:24 pm | स्तुति | हुंडई अल्कजार 2021-2024

  • 588 Views
  • Write a कमेंट

भारत में क्रेटा बेस्ड थ्री-रो मिड साइज़ एसयूवी अल्कजार लॉन्च हो चुकी है। इस फीचर लोडेड कार में दो इंजन ऑप्शंस 1.5-लीटर डीजल और 2.0-लीटर पेट्रोल दिए गए हैं। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलते हैं।

अल्कजार एसयूवी 6 और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में मिलती है। इसके 6-सीटर लेआउट में मिडल रो पर कैप्टन सीटें दी गई हैं। यहां हमनें इसके मिड वेरिएंट प्लेटिनम का विस्तार से एनालिसिस किया है, तो चलिए जानते हैं कि क्या आपको यह वेरिएंट खरीदना चाहिए या नहीं:-

 

पेट्रोल एमटी 7-सीटर 

पेट्रोल एटी 6-सीटर

डीजल एमटी 7-सीटर 

डीजल एटी 6-सीटर 

प्लेटिनम

18.22 लाख रुपये 

19.55  लाख रुपये 

18.45 लाख रुपये 

19.78  लाख रुपये 

प्रेस्टीज से कितनी महंगी  

1.92 लाख रुपये (केवल 7-सीटर)

  1.62 लाख रुपये 

1.92 लाख रुपये  (केवल 7-सीटर)

1.77  लाख रुपये  (केवल 6-सीटर)

क्यों खरीदें प्लेटिनम वेरिएंट?

अल्कजार के प्लेटिनम वेरिएंट में सभी प्रीमियम कम्फर्ट फीचर्स दिए गए हैं जिनमें लैदर अपहोल्स्ट्री, 360 डिग्री कैमरा, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, बोस साउंड सिस्टम, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और पैनोरमिक सनरूफ शामिल हैं। इसका प्लेटिनम वेरिएंट 6 और 7 सीटर लेआउट में आता है। इसमें 6-सीटर कॉन्फ़िग्रेशन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है, वहीं इसके 7-सीटर वर्जन के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलता है।

अल्कजार प्लेटिनम वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स :-

 

एक्सटीरियर 

इंटीरियर 

सेफ्टी 

कम्फर्ट फीचर्स

  इंफोटेनमेंट   

हाइलाइट फीचर्स 

  • एलईडी लाइटिंग, 

  • 18-इंच अलॉय व्हील्स, साइड फुटस्टेप (केवल एटी के साथ)   

  • ड्यूल टोन लैदर अपहोल्स्ट्री, ड्राइवर क्लस्टर पर 10.25-इंच एलसीडी, 8-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, पैनोरमिक सनरूफ 

  • 6 एयरबैग्स (ड्यूल फ्रंट, फ्रंट साइड और कर्टेन), ईएससी, वीएसएम, 360-डिग्री सराउंड व्यू मॉनिटर, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर 

  • रिमोट इंजन स्टार्ट, ऑटो एयर प्यूरीफायर, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो एसी, ऑटो हेडलैंप्स 

  • 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, बोस साउंड सिस्टम (8 स्पीकर्स) 

अन्य फीचर्स 

  • शार्क फिन एंटीना, पडल लैंप्स

  • 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग, सेकंड रो हेडरेस्ट कुशन, वन-टच टिप और टम्ब्ल, रिक्लाइनिंग सीट (मिडल व थर्ड रो), टिल्ट व टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग 

  • टायर प्रेशर मॉनिटर, हिल स्टार्ट असिस्ट, आईएसओफिक्स, हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीटबेल्ट 

  • वायरलैस चार्जिंग (रियर चार्जिंग 6-सीटर के साथ), सेकंड व थर्ड रो पर एसी वेंट्स, 2 तीसरी रो पर यूएसबी पोर्ट, ड्राइव व ट्रेक्शन मोड, पैडल शिफ्टर्स (केवल ऑटोमेटिक में) 

  • ब्लूलिंक कनेक्टेड टेक्नोलॉजी 

यदि आपको ये फीचर्स चाहिए तो  सिग्नेचर वेरिएंट को चुनें 

  • ड्यूल टोन एक्सटीरियर 

-           

  • फ्रंट  पार्किंग सेंसर्स

  • वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें 

-

प्लेटिनम वेरिएंट को क्यों नहीं चुनें? 

यदि आपको फुली फीचर लोडेड 6-सीटर एसयूवी कार चाहिए जो वेंटिलेटेड फ्रंट सीटों और मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस हो तो ऐसे में आपको इसके प्लेटिनम से ऊपर वाले वेरिएंट को चुनना चाहिए। इसकी प्राइस प्रेस्टीज वेरिएंट से 1.62 लाख रुपये से 1.92 लाख रुपये तक ज्यादा है। अल्कजार प्लेटिनम में प्रेस्टीज वेरिएंट से कहीं ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं। अगर आप ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं तो ऐसे में इसके प्रेस्टीज वेरिएंट को चुन सकते हैं।

वहीं, यदि आप ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन चाहते हैं तो ऐसे में इसके टॉप वेरिएंट सिग्नेचर को चुनना बेहतर होगा। इसकी प्राइस दूसरे वेरिएंट्स के मुकाबले थोड़ी ज्यादा जरूर है, लेकिन इसमें मिलने वाले अतिरिक्त कंफर्ट फीचर्स इसकी बढ़ी हुई कीमत को वाजिब ठहराते हैं।

यह भी पढ़ें : हुंडई अल्कजार लॉन्च होते ही हुई हिट, 2 महीने पहुंचा वेटिंग पीरियड

प्राइस कंपेरिजन: 

  

पेट्रोल एमटी   

पेट्रोल एटी 6-सीटर 

डीजल एमटी 

डीजल एटी 6-सीटर 

प्लेटिनम 

18.22  लाख रुपये (7-सीटर)

19.55 लाख रुपये 

18.45  लाख रुपये  (7-सीटर )

19.78 लाख रुपये 

सिग्नेचर 

18.70 लाख रुपये 

19.84 लाख रुपये 

18.93 लाख रुपये 

19.99 लाख रुपये 

सिग्नेचर वेरिएंट कितना महंगा 

48,000 रुपये 

29,000 रुपये 

48,000 रुपये 

21,000 रुपये 

वेरिएंट

निष्कर्ष

प्रेस्टीज

इस एंट्री लेवल वेरिएंट में काफी अच्छे खासे फीचर्स दिए गए हैं, मगर इसमें 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन केवल डीजल-ऑटोमैटिक के साथ ही मिलता है।

प्लेटिनम

इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है मगर इसमें वेंटिलेटेड सीट्स को छोड़कर बाकी सभी प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इस वेरिएंट में 6 और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन की चॉइस भी दी गई है। 

सिग्नेचर

इस वेरिएंट में वेंटिलेटेड सीट का फीचर दिया गया है।. 

यह भी देखें: हुंडई अल्कजार ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

हुंडई अल्कजार 2021-2024 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience