• English
    • Login / Register

    हुंडई अल्कजार लॉन्च होते ही हुई हिट, 2 महीने पहुंचा वेटिंग पीरियड

    संशोधित: जून 22, 2021 11:09 am | सोनू

    • 2K Views
    • Write a कमेंट

    • हुंडई अल्कजार एसयूवी 18 जून को लॉन्च हुई थी।
    • इसमें पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं। 
    • यह 2.0 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है।
    • इसकी प्राइस 16.30 लाख से 20.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

    हुंडई अल्कजार एसयूवी भारत में 18 जून को लॉन्च हुई थी और अब इस कार पर देश के प्रमुख शहरों में वेटिंग पीरियड दो महीने तक पहुंच गया है। कंपनी के अनुसार अल्कजार को 4,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है।

    हुंडई का कहना है कि अल्काजार के पेट्रोल और डीजल दोनों मॉडल को करीब-करीब बराबर बुकिंग मिली है। इसी प्रकार इनके मैनुअल और ऑटोमेटिक वेरिएंट की बुकिंग का आंकड़ा भी बराबर सा है। इसे तीन वेरिएंट प्रेस्टीज, प्लेटिनम और सिग्नेचर में पेश किया गया है जिन्हें भी बराबर ही बुकिंग मिली है।

    हुंडई अल्कजार में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, वॉइस ऑपरेटेड पैनोरमिक सनरूफ, 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग, 8-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 10.25 इंच टचस्क्रीन इफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें पडल शिफ्टर्स, सबवुफर के साथ 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा और एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर भी मिलते हैं।

    पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। 

    यह भी पढ़ें : हुंडई क्रेटा के नए एसएक्स एग्जीक्यूटिव पेट्रोल और डीजल वेरिएंट हुए लॉन्च

    यह थ्री रो एसयूवी कार दो इंजन ऑप्शनः 2.0 लीटर पेट्रोल (159पीएस/191एनएम) और 1.5 लीटर डीजल (115पीएस/250एनएम) में उपलब्ध है। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस रखी गई है। इसमें तीन ड्राइव मोड (ईको, सिटी व स्पोर्ट) और तीन ट्रेक्शन मोड (स्नो, सेंड व मड) दिए गए हैं।

    भारत में हुंडई अल्कजार की प्राइस 16.30 लाख से 20.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन एमजी हेक्टर प्लस, टाटा सफारी और महिंद्रा एक्सयूवी500 से है। जल्द ही इसकी टक्कर में अपकमिंग महिंद्रा एक्सयूवी700 की भी एंट्री होने वाली है।

    यह भी देखें: हुंडई अल्कजार ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    हुंडई अल्कजार 2021-2024 पर अपना कमेंट लिखें

    1 कमेंट
    1
    i
    imraan
    Jun 22, 2021, 10:16:09 PM

    I can wait more than a year to Bring alternative

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply

      और देखें on हुंडई अल्कजार 2021-2024

      कार न्यूज़

      ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience