हुंडई क्रेटा के नए एसएक्स एग्जीक्यूटिव पेट्रोल और डीजल वेरिएंट हुए लॉन्च
संशोधित: जून 21, 2021 11:04 am | सोनू | हुंडई क्रेटा 2020-2024
- 376 Views
- Write a कमेंट
- एसएक्स एग्जीक्यूटिव वेरिएंट में कंपनी ने 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन की चॉइस रखी है।
- पेट्रोल मॉडल की कीमत 13.18 लाख रुपये और डीजल मॉडल की प्राइस इससे एक लाख रुपये ज्यादा है।
- यह एसएक्स वेरिएंट से 78,000 रुपये तक सस्ता है।
- इसमें 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम ना देकर 8.0 इंच यूनिट दी गई है जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करती है।
- हुंडई क्रेटा की प्राइस 9.99 लाख से 17.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
हुंडई मोटर्स ने क्रेटा एसयूवी का नया मिड वेरिएंट एसएक्स एग्जीक्यूटिव भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है जिनके साथ केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। इसे एस और एसएक्स वेरिएंट के बीच पोजिशन किया गया है।
इसकी प्राइस कुछ इस प्रकार हैः-
एसएक्स एग्जीक्यूटिव 6-स्पीड एमटी |
एसएक्स 6-स्पीड एमटी |
अंतर |
|
पेट्रोल |
13.18 लाख रुपये |
13.96 लाख रुपये |
-78,000 रुपये |
डीजल |
14.18 लाख रुपये |
14.96 लाख रुपये |
-78,000 रुपये |
नया एसएक्स एग्जीक्यूटिव वेरिएंट एसएक्स वेरिएंट से 78,000 रुपये तक सस्ता है, वहीं एस पेट्रोल व डीजल से यह करीब एक लाख रुपये महंगा है। कंपनी ने इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 10.25 इंच टचस्क्रीन सिस्टम नहीं दिया है, हालांकि इसे ऑप्शनल एसेसरीज के रूप में लगवाया जा सकता है।
इसमें आउटसाइड क्रोम डोर हैंडल, वॉइस रिकग्निशन बटन, आर्कमी साउंड सिस्टम और बर्गलर अलार्म जैसे फीचर्स की भी कमी है। कंपनी ने इसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 8.0 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, 17 इंच सिल्वर फिनिश अलॉय व्हील, पैनोरमिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर दिए हैं। पैसेंजर की सेफ्टी के लिए इसमें रियर डिस्क ब्रेक्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : रूस में हुंडई क्रेटा का अपडेटेड मॉडल हुआ लॉन्च, क्या इंडियन वर्जन को भी मिलेंगे ये अपडेट?
हुंडई क्रेटा एसएक्स एग्जीक्यूटिव को 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (115पीएस/144एनएम) और 1.5 लीटर डीजल इंजन (115पीएस/250एनएम) ऑप्शन में पेश किया है। इसमें दोनों इंजन के साथ केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं अन्य वेरिएंट में ऑप्शनल सीवीटी (पेट्रोल में) और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर (डीजल में) की भी चॉइस रखी गई है। इसके अलावा क्रेटा में 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (140पीएस/242एनएम) का ऑप्शन भी रखा गया है जिसके साथ केवल 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है।
भारत में हुंडई क्रेटा की प्राइस 9.99 लाख से 17.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन किया सेल्टोस, रेनो डस्टर, निसान किक्स और मारुति सुजुकी एस-क्रॉस से है। जल्द ही इसके कंपेरिजन में अपकमिंग स्कोडा कुशाक और फोक्सवैगन टाइगन की भी एंट्री होने वाली है।
यह भी देखें: हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful