• English
    • Login / Register

    हुंडई ने दीपिका पादुकोण को बनाया नया ब्रांड एंबेसडर

    प्रकाशित: जनवरी 02, 2024 11:18 am । cardekho

    116 Views
    • Write a कमेंट

    हुंडई इंडिया ने शाहरुख खान के बाद अब बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को कंपनी का नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है।

    हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के सीओओ तरुण गर्ग का कहना है कि '"हम बेहद प्रतिभाशाली, ग्लोबल भारतीय आइकन दीपिका पादुकोण को अपने नए ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुनकर काफी रोमांचित हैं।" गर्ग ने इस बात पर भी जोर दिया कि पादुकोण का आकर्षण और शानदार करियर हुंडई मोटर इंडिया के मोबिलिटी और यंग ब्रांड प्रेजेंटेशन के साथ काफी मेल खाता है।

    वहीं, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने भी अपने बयान में हुंडई के साथ साझेदारी पर खुशी जताई है। उन्होंने ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में लगातार नयापन लाने के लिए हुंडई की प्रतिबद्धता की सराहना की। दीपिका भारत में किसी कार कंपनी की पहली महिला ब्रांड एंबेसडर हो सकती है।

    यह भी पढ़ें: हुंडई एक्सटर को मिला 2024 इंडियन कार ऑफ द ईयर अवॉर्ड

    जल्द नई हुंडई क्रेटा होगी लॉन्च

    Hyundai Creta facelift

    यह घोषणा 2024 हुंडई क्रेटा की लॉन्चिंग से पहले सामने आई है। भारत में नई क्रेटा को 16 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। नई हुंडई क्रेटा एसयूवी में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए जाएंगे और इसका इंटीरियर भी पहले से नया होगा, साथ ही इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी शामिल किया जाएगा। अब यह उम्मीद करना सही होगा कि दीपिका शाहरुख के साथ नई हुंडई क्रेटा प्रमोट करेगी। इस नए ब्रांड एसोसिएशन के बारे में आप क्या सोचते हैं? हुंडई की कौनसी कार दीपिका के व्यक्तित्व के साथ सबसे अच्छी मेल खाती है? हमें कमेंट सेक्शन में लिख कर बताएं।

    यह भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्टर शाहरूख खान को गिफ्ट में मिली हुंडई आयोनिक 5ः किंग खान की पहली इलेक्ट्रिक कार है ये, फुल चार्ज में 600 किलोमीटर से ज्यादा की देती है रेंज

    was this article helpful ?

    Write your कमेंट

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience