Login or Register for best CarDekho experience
Login

जल्द होंडा जैज, डब्ल्यूआर-वी और चौथी जनरेशन सिटी होगी बंद

प्रकाशित: अगस्त 01, 2022 07:54 pm । सोनूहोंडा अमेज

  • होंडा जैज और चौथी जनरेशन सिटी इस साल बंद हो सकती है जबकि डब्ल्यूआरवी को 2023 की शुरूआत में बंद किया जा सकता है।
  • इन तीनों मॉडल को बंद कर होंडा अपकमिंग एसयूवी का प्रोडक्शन करेगी।
  • अमेज और सिटी को कंपनी एसयूवी के आने तक बेचना जारी रखेगी।
  • एसयूवी कार को टाटा नेक्सन और मारुति ब्रेजा के कंपेरिजन में लॉन्च किया जा सकता है।

होंड इस साल जैज, डब्ल्यूआर-वी और चौथी जनरेशन सिटी को बंद कर सकती है। यह खबर काफी समय से इंटरनेट पर चल रही है कि कंपनी नई एसयूवी कार को लाने के लिए इन गाड़ियों को बंद कर सकती है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि जैज को अक्टूबर 2022 तक बंद किया जाएगा जबकि चौथी जनरेशन सिटी दिसंबर 2022 तक बंद होगी। डब्ल्यूआर-वी को मार्च 2023 तक बंद किया जाएगा। इन गाड़ियों का प्रोडक्शन बंद होने के बाद कंपनी इस फ्री स्पेस से अपकमिंग प्रोडक्ट का प्रोडक्शन सही से कर पाएगी।

होंडा जैज और डब्ल्यूआर-वी को शायद कम डिमांड के चलते बंद किया जाएगा। वहीं चौथी जनरेशन की बात करें तो यह आठ साल पुराना मॉडल है और फेसलिफ्ट मॉडल करीब पांच साल पुराना है।

जैज को भारत में 2009 में लॉन्च किया गया था और इसे 2015 में नया जनरेशन अपडेट मिला था, उस दौरान इसे बड़े साइज और पहली बार डीजल इंजन में पेश किया गया था।

डब्ल्यूआर-वी, जैज को क्रॉसओवर वर्जन है। यह पहली सब-4 मीटर कार थी जिसमें सनरूफ दिया गया था। नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों के आने से यह सेगमेंट में पिछड़ गई और पिछले कुछ सालों से इसकी सेल्स लगातार घट रही है। इसमें ऑटोमेटिक गियरबॉक्स कभी भी शामिल नहीं किया गया और इसकी सेल्स में गिरावट का एक यह भी अहम कारण है।

ये सभी मॉडल बंद होने के बाद होंडा अमेज और सिटी की बिक्री जारी रखेगी। कंपनी की नई एसयूवी को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया जा सकता है। कुछ रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी अमेज बेस्ड एक सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कार भी ला सकती है। इसका कंपेरिजन मारुति सुजुकी ब्रेजा, टाटा नेक्सन और हुंडई वेन्यू से होगा।

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 3851 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

होंडा अमेज पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
Rs.6.30 - 9.55 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत