आज दुनिया के सामने पेश होगी होंडा की डब्ल्यूआर-वी
प्रकाशित: नवंबर 08, 2016 12:54 pm । raunak । होंडा डब्ल्यूआरवी 2017-2020
- 17 Views
- Write a कमेंट
होंडा की पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी डब्ल्यूआर-वी को आज दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। इसे ब्राज़ील में शुरू होने जा रहे साओ पाउलो इंटरनेशनल मोटर शो-2016 में शो-केस किया जाएगा। भारत में इसे साल 2017 की पहली तिमाही में लॉन्च करने की संभावना है। इसका मुकाबला मारूति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा और फोर्ड की ईकोस्पोर्ट से होगा।
डब्ल्यूआर-वी यानी विनसम रनअबाउट व्हीकल को होंडा जैज़ के प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इसका डिजायन बॉक्सी और दमदार है। इसमें बीआर-वी की भी कुछ झलक मौजूद है। साइड से यह जैज़ जैसी है, लेकिन आगे और पीछे का डिजायन सबसे अलग है।
पावर स्पेसिफिकेशन को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। अटकलें हैं कि इसमें होंडा जैज़ वाला 1.2 लीटर का पेट्रोल और 1.5 लीटर का डीज़ल इंजन मिलेगा। संभावनाएं यह भी हैं कि मुकाबले में बेहतर बनाने के लिए होंडा इसमें सिटी सेडान वाला 1.5 लीटर का आई-वीटेक पेट्रोल इंजन भी दे सकती है।
संभावनाएं हैं कि इस के ज्यादातर फीचर होंडा जैज़ जैसे ही होंगे, यानी इस में भी जैज़ जितना जगहदार केबिन, सेगमेंट में सबसे ज्यादा बूट स्पेस, मैजिक सीट और दूसरे अच्छे फीचर मिलेंगे।