होंडा लाई फेस्टिवल ऑफर
अगर आप होंडा की नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए ये काम की खबर साबित हो सकती है। त्योहारी सीज़न पर कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए होंडा ‘दी ग्रेट होंडा फेस्ट' ऑफर लेकर आई है। इस के तहत होंडा की कार खरीदने वाले ग्राहकों को आकर्षक डिस्काउंट मिलेगा।
इस ऑफर की एक खास बात ये भी है कि इस में कंपनी हर महीने एक लक्की ड्रॉ निकालेगी। विजेता को लंदन और पेरिस की ट्रिप दी जाएगी। इस ट्रिप पर लगने वाले सारे खर्चे का भुगतान कंपनी करेगी। यह ऑफर एक सितंबर से शुरू हो गया है जो 7 नवंबर 2018 तक चलेगा।
यह ऑफर कंपनी की सभी कारों पर मान्य है, इस लिस्ट में ब्रियो, जैज़, अमेज़, डब्ल्यूआर-वी, सिटी, बीआर-वी, सीआर-वी और अकॉर्ड हाइब्रिड शामिल है।
यह भी पढें :