होंडा सिटी ऐज एडिशन लॉन्च, कीमत 9.75 लाख रूपए
प्रकाशित: अगस्त 06, 2018 07:02 pm । dinesh । होंडा सिटी 4th जनरेशन
- 23 Views
- Write a कमेंट
होंडा ने सिटी सेडान का ऐज एडिशन लॉन्च किया है। इसे एसवी वेरिएंट पर तैयार किया गया है। इस में कुछ अतिरिक्त फीचर जोड़े हैं, जो इसे रेग्यूलर मॉडल से आगे बनाते हैं।
कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
- होंडा सिटी एसवी एमटी ऐज एडिशन (पेट्रोल): 9.75 लाख रूपए
- होंडा सिटी एसवी एमटी ऐज एडिशन (डीज़ल): 11.10 लाख रूपए
नए फीचर
- स्पेशल एडिशन बैजिंग
- 15 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील
- रिवर्स पार्किंग कैमरा, आईआरवीएम डिस्प्ले
- रियर पार्किंग सेंसर
नए फीचर के अलावा बाकी फीचर रेग्यूलर एसवी वेरिएंट से लिए गए हैं। इस लिस्ट में ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, डे-नाइट आईआरवीएम, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर वेंट, क्रूज़ कंट्रोल, इंटिग्रेटेड म्यूजिक सिस्टम, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल बाहरी शीशे, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और ऊपर नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील शामिल है।
होंडा सिटी ऐज एडिशन में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन का विकल्प रखा गया है। पेट्रोल वेरिएंट में 1.5 लीटर का आई-वीटेक इंजन लगा है, जो 119 पीएस की पावर और 145 एनएम का टॉर्क देता है। डीज़ल वेरिएंट में 1.5 लीटर का आई-डीटेक इंजन लगा है, इसकी पावर 100 पीएस और टॉर्क 200 एनएम है। रेग्यूलर होंडा सिटी में मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है। ऐज एडिशन एसवी वेरिएंट पर बेस है, इस वजह से इस में केवल मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
रेग्यूलर होंडा सिटी की बात करें तो इसकी कीमत 8.77 लाख रूपए से 13.92 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। इसका मुकाबला हुंडई वरना, टोयोटा यारिस और मारूति सुज़ुकी सियाज़ से है।
यह भी पढें : नई होंडा ब्रियो से उठा पर्दा