सिट्रोएन सी3एक्स क्रॉसओवर सेडान की फोटो हुई लीक, जानिए क्या कुछ मिलेगा खास
संशोधित: जनवरी 02, 2024 06:01 pm | सोनू
- Write a कमेंट
सी3एक्स क्रॉसओवर सेडान का डैशबोर्ड सी3 और सी3 एयरक्रॉस जैसा ही होगा
-
सिट्रोएन सी3एक्स को सी3 और सी3 एयरक्रॉस वाले प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा।
-
इसमें सी3 और सी3 एयरक्रॉस वाले इंजन मिलेंगे।
-
इस क्रॉसओवर सेडान का इलेक्ट्रिक वर्जन भी पेश किया जाएगा।
-
इसके केबिन में सी3 एयरक्रॉस की तरह 10.2-इंच टचस्क्रीन और कॉलिंग कंट्रोल्स के साथ 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया जाएगा।
-
सिट्रोएन सी3एक्स को 2024 के मध्य में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
सिट्रोएन सी3एक्स क्रॉसओवर सेडान के भारतीय वर्जन की फोटो इंटरनेट पर लीक हुई है। सी3एक्स भारत में सिट्रोएन की पांचवी कार होगी। यह सी3 और सी3 एयरक्रॉस वाले प्लेटफार्म पर बेस्ड तीसरा मॉडल होगा।
केबिन
इसका डैशबोर्ड काफी हद तक सी3 एयरक्रॉस एसयूवी जैसा है। इसके को-ड्राइवर की तरफ दिए गए एसी वेंट्स का डिजाइन सिट्रोएन सी3, ईसी3 और सी3 एयरक्रॉस जैसा ही है। इसमें सी3 एयरक्रॉस एसयूवी वाला 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 3-स्पॉक स्टीयरिंग वहील (ऑडियो कंट्रोल्स के साथ) दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: जनवरी 2024 में लॉन्च होंगी ये 3 नई कारें, देखिए पूरी लिस्ट
संभावित फीचर
सिट्रोएन सी3एक्स क्रॉसओवर में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और रिवर्स कैमरा जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
पावरट्रेन
सी3एक्स को आईसीई और ईवी दोनों अवतार में पेश किया जाएगा। आईसीई वर्जन में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (110पीएस/190एनएम) मिलेगा। यही इंजन सी3 हैचबैक और सी3 एयरक्रॉस में भी दिया गया है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा, वहीं इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी दिया जा सकता है।
सिट्रोएन सी3एक्स के इलेक्ट्रिक वर्जन के पावरट्रेन की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। हालांकि हमारा मानना है कि इसमें ईसी3 से ज्यादा बड़ा बैटरी पैक दिया जा सकता है और यह इससे ज्यादा पावरफुल हो सकती है।
यह भी पढ़ें: जानिए 2024 हुंडई क्रेटा से जुड़ी पांच खास बातें
संभावित लॉन्च और कंपेरिजन
सिट्रोएन सी3एक्स को 2024 के मध्य में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला टाटा कर्व, हुंडई वरना और स्कोडा स्लाविया से रहेगा। सी3एक्स के इलेक्ट्रिक वर्जन की टक्कर टाटा कर्व ईवी से रहेगी।