महिंद्रा थार रॉक्स के फ्रंट प्रोफाइल की फोटो हुई जारी, 15 अगस्त को होगी लॉन्च
प्रकाशित: अगस्त 12, 2024 11:39 am । सोनू । महिंद्रा थार रॉक्स
- 267 Views
- Write a कमेंट
थार रॉक्स के आगे वाले हिस्से में कुछ अपडेट किए गए हैं जिससे यह थार 3-डोर मॉडल से थोड़ी अलग नजर आती है
-
एक्सटीरियर डिजाइन एलिमेंट्स में नई 6-स्लेट ग्रिल और सी-शेप एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट शामिल है।
-
पुराने टीजर में ड्यूल-टोन केबिन थीम की झलक दिखी थी।
-
इसमें पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल डिस्प्ले (दोनों शायद 10.25-इंच यूनिट), और हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम जैसे फीचर मिलेंगे।
-
इसे 3-डोर थार वाले 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।
-
इसकी कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
महिंद्रा थार रॉक्स इस स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त 2024 को लॉन्च होगी। महिंद्रा 5-डोर एसयूवी के कई टीजर जारी कर चुकी है जिससे हमें इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर की झलक देखने को मिली है। अब कंपनी ने थार रॉक्स की नई फोटो जारी की है, जिससे इसके फ्रंट प्रोफाइल की साफ झलक दिखी है।
नई ग्रिल और हेडलाइट आई नजर
थार रॉक्स में सबसे पहली जो चीज नजर आएगी वह है इसकी नई 6-स्लेट ग्रिल, जो दो भागों में बंटी है। वहीं थार 3-डोर मॉडल में 7-स्लेट ग्रिल दी गई है। थार रॉक्स में नई हेडलाइट दी गई है। हालांकि इसमें इंडिकेटर और फॉग लैंप्स 3-डोर थार जैसे दिए गए हैं।
केबिन और संभावित फीचर
थार रॉक्स के पुराने टीजर से पता चला था कि इसमें ड्यूल-टोन ब्लैक और व्हाइट थीम मिलेगी। इसकी सीटों पर व्हाइट लेदरेट अपहोल्स्ट्री दी जाएगी, जबकि डैशबोर्ड पर कॉन्ट्रास्ट कॉपर स्टिचिंग हाइलाइट्स दिए जाएंगे।
बड़ी महिंद्रा थार में बड़ी टचस्क्रीन और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले (दोनों शायद 10.25-इंच यूनिट), ऑटोमैटिक एसी, हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम, और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर मिलेंगे। इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें भी दी जा सकती है।
सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), हिल होल्ड और डिसेंट कंट्रोल, और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं। इसमें लेवल 2 एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) भी दिया जा सकता है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फंक्शन मिल सकते हैं। यही फीचर महिंद्रा एक्सयूवी700 और एक्सयूवी 3एक्सओ में भी दिए गए हैं।
संभावित पावरट्रेन ऑप्शन
थार 5-डोर में रेगुलर थार वाले पेट्रोल और डीजल दिए जा सकते हैं, हालांकि इसमें ये इंजन ज्यादा पावर ट्यूनिंग के साथ मिल सकते हैं। रेगुलर थार में 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। इसे रियर-व्हील-ड्राइव और फोर-व्हील-ड्राइव कॉन्फिगरेशन में पेश किया जा सकता है।
संभावित प्राइस और कंपेरिजन
महिंद्रा थार रॉक्स की कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला फोर्स गुरखा से रहेगा, इसके अलावा इसे मारुति जिम्नी से बड़े विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकेगा।
यह भी देखेंः महिंद्रा थार ऑन रोड प्राइस