Login or Register for best CarDekho experience
Login

स्कोडा कुशाक के बेस मॉडल एक्टिव में क्या मिलता है खास, जानिए यहां

प्रकाशित: जुलाई 14, 2021 10:48 am । सोनूस्कोडा कुशाक

स्कोडा कुशाक (Skoda Kushaq) भारत में लॉन्च हो चुकी है। यह एक कॉम्पैक्ट एसयूवी कार है जिसकी कीमत 10.50 लाख से 17.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है। यह तीन वेरिएंटः एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल में उपलब्ध है। यहां देखिए इसके बेस मॉडल एक्टिव में क्या मिलता है खासः-

स्कोडा कुशाक एक्टिव में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 115 पीएस की पावर जनरेट करता है। इंजन के साथ इस वेरिएंट में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है। इसके मिड वेरिएंट एम्बिशन और टॉप मॉडल स्टाइल में इस इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है। कुशाक में 150 पीएस 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प भी मिलता है, हालांकि यह इंजन केवल टॉप मॉडल स्टाइल में ही दिया गया है। इस इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है।

एक्सटीरियर

कुशाक कार के एक्टिव वेरिएंट में एलईडी हेडलैंप की जगह ड्यूल बेरल हेलोजन यूनिट दी गई है। इसमें डीआरएल के साथ कॉर्नरिंग फॉग लैंप और फॉक्स स्किड प्लेट पर सिल्वर फिनिश नहीं दी गई है। इसमें मैनुअल फोल्डेबल आउटसाइड रियर व्यू मिरर और ब्लैक रूफ रेल्स दी गई है।

बेस वेरिएंट में व्हील कैप के साथ 16 इंच के स्टील व्हील दिए गए हैं जो टॉप मॉडल के 17 इंच अलॉय व्हील से छोटे हैं। मिड वेरिएंट एम्बिशन में 16 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।

इंटीरियर

कुशाक एक्टिव के केबिन में ब्लैक फैब्रिक सीटें और ड्यूल-टोन डैशबोर्ड दिया गया है। इसके डैशबोर्ड पर ग्लोसी फिनिश दी गई है।

इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और मैनुअल एसी दी गई है। टॉप मॉडल स्टाइल में एंड्रॉयड ऑटो व एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 10 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऑटोमेटिक एसी दी गई है।

कुशाक के एक्टिव वेरिएंट में ऑडियो और फोन कंट्रोल्स के साथ स्कोडा का नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और डिजिटल रीडआउट के साथ एनालॉग स्पीडोमीटर दिया गया है। टॉप मॉडल में क्रूज कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी दिया गया है।

इसमें केवल आगे की तरफ 12 वॉट का सॉकेट, सेट्रल लॉकिंग स्विच और इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए यूएसबी पोर्ट दिया गया है। इसमें फ्रंट में स्टोरेज स्पेस भी दिया गया है जहां आप अपना मोबाइल फोन रख सकते हैं।

इसमें रियर एसी वेंट्स और फ्रंट आर्मरेस्ट दिया गया है। रियर आर्मरेस्ट इसमें केवल टॉप मॉडल में ही दिया गया है।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए कुशाक एसयूवी में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ईबीडी के साथ एबीएस, मल्टी कोलिशन ब्रेकिंग, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक, एंटी-स्लिप रेगुलेशन, रोल-ओवर कंट्रोल, ड्यूल फ्रंट एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : स्कोडा कुशाक Vs हुंडई क्रेटा : तस्वीरों के जरिये डालिए इन दोनों एसयूवी कारों पर एक नज़र

टॉप मॉडल से कंपेरिजन करें तो एक्टिव वेरिएंट में हिल-होल्ड कंट्रोल, सर्टेन व साइड एयरबैग, 60ः40 अनुपात में बंटी रियर सीटें, वेंटिलेटेड ब्लैक लैदर सीटें, इलेक्ट्रिक सनरूफ, रियर व्यू कैमरा और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स का अभाव है।

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में स्कोडा कुशाक कार का कंपेरिजन मारुति सुजुकी एस-क्रॉस, हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, रेनो डस्टर, निसान किक्स, फोक्सवैगन टाइगन और महिंद्रा स्कॉर्पियो से है।

यह भी देखें: स्कोडा कुशाक ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 1847 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

स्कोडा कुशाक पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on स्कोडा कुशाक

स्कोडा कुशाक

पेट्रोल19.76 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत