• English
    • Login / Register

    मारुति जिम्नी को इन एसेसरीज से बनाएं और भी खास

    संशोधित: जून 13, 2023 11:19 am | स्तुति | मारुति जिम्नी

    • 788 Views
    • Write a कमेंट

    एक्सटीरियर और इंटीरियर के अलावा मारुति जिम्नी के साथ कैंपिंग एसेसरीज भी मिल रही है

    • मारुति जिम्नी एसयूवी के साथ मिलने वाली एसेसरीज़ में कई सारे गार्निश, स्टाइल किट और यूटिलिटी शामिल है।
    • जिम्नी कार दो वेरिएंट ज़ेटा और अल्फा में उपलब्ध है।
    • इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 105 पीएस की पावर और 134 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
    • भारत में मारुति जिम्नी की कीमत 12.74 लाख रुपये से 15.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है।

    मारुति जिम्नी भारत में लॉन्च हो चुकी है। इस गाड़ी की शुरूआती प्राइस 12.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) रखी गई है। यह एसयूवी कार दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसके साथ फोर-व्हील ड्राइवट्रेन (4डब्ल्यूडी) स्टैंडर्ड दी गई है। चूंकि जिम्नी एक ऑफ-रोडर कार है, ऐसे में लोग इस एसयूवी कार  को कस्टमाइज़ करवाना भी जरूर पसंद करेंगे। यहां हमनें जिम्नी के साथ मिल रही एसेसरीज़ का जिक्र किया है जिसे लगवाकर आप इस कार को और भी ज्यादा आकर्षक बना सकते हैं। तो चलिए इसके बारे में जानते हैं आगे:

    कैंपिंग एसेसरीज

    यदि आप किसी ऑफ-रोड एडवेंचर पर जा रहे हैं तो हो सकता है आपको एक खूबसूरत रास्ता दिखे जहां आप रुक कर रिलैक्स करना चाहे और कैंपिंग करना भी पसंद करें। ऐसी जगहों पर आपको कई कैंपिंग एसेसरीज की जरूरत पड़ सकती है। नीचे दी गई टेबल में आप अपने अनुसार कैंपिंग एसेसरीज चुन सकते हैं जिसमें एक एडवेंचर ट्रिप के लिए सभी बेसिक एसेसरीज़ को कवर किया गया है:

    एसेसरीज

    राशि 

    कैंपिंग टेंट 

    1,999 रुपये से 6,999 रुपये 

    पोर्टेबल चेयर 

      1,710 रुपये 

    पोर्टेबल टेबल 

    2,199 रुपये 

    स्लीपिंग बैग 

    1,299 रुपये से 3,299 रुपये 

    प्रीमियम कैंपिंग मैट  

    649 रुपये 

    प्रीमियम मैट  

    599 रुपये 

    पोर्टेबल स्टोव 

    2,400 रुपये 

    स्मार्ट अंब्रेला 

    899 रुपये 

    रेन पोंचो 

    749 रुपये 

    डिगर शॉवल 

    930 रुपये 

    डस्टबिन 

    999 रुपये 

    मल्टी-पर्पज़ नाइफ  

    479 रुपये 

    स्क्रीन क्लीनर 

    349 रुपये 

    डक्ट टेप 

      435 रुपये 

    इमरजेंसी रैप 

      199 रुपये 

    समिट सीकर पैक

    समिट सीकर पैक इस एसयूवी के अलग-अलग हिस्सों में गार्निश जोड़ता है जिससे यह गाड़ी ज्यादा दमदार और एडवेंचरस नज़र आती है। इस पैक की कीमत 29,690 रुपये है। हमनें इस पैक के साथ मिल रहे मारुति जिम्नी के किटेड वर्जन की भी डिटेल साझा की है जिसकी तस्वीरें आप हमारी गैलेरी में देख सकते हैं।

    एसेसरीज लिस्ट

    Ext Acc
    Int Acc

    जिम्नी एसयूवी के साथ कई सारी एक्सटीरियर और इंटीरियर एसेसरीज भी मिल रही है, जिसे अलग-अलग करके चुना जा सकता है। यहां देखें पूरी लिस्ट:

    एसेसरीज

    राशि 

    एक्सटीरियर 

    रूफ कैरियर - बायसाइकिल स्टैंड 

    14,990 रुपये 

    रूफ कैरियर - बास्केट 

      21,990 रुपये 

    ग्राफ़िक्स 

    2,500 रुपये से 3,400 रुपये 

    स्पेयर व्हील कवर 

      12,990 रुपये 

    बॉडी कवर 

      1,700  रुपये से 3,300 रुपये 

    रूफ बार 

    15,990 रुपये 

    अलॉय व्हील्स (ज़ेटा के लिए) 

    32,400 रुपये

    फ्रंट स्किड प्लेट 

    2,350 रुपये 

    रग्ड डोर क्लैडिंग  

    3,699 रुपये

    फ्रंट फेंडर गार्निश 

    1,150 रुपये

    रियर फेंडर गार्निश 

      1,150 रुपये

    मड फ्लैप 

      899 रुपये 

    फॉग लैंप - ज़ेटा 

    4,800 रुपये

    फ्रंट बंपर गार्निश 

    890 रुपये

    डोर वाइज़र 

    1,990 रुपये 

    हुड पेंटेड गार्निश 

    560 रुपये 

    इंटीरियर 

    स्पीकर ट्रिम (कई डिज़ाइन चॉइस)

    6,990 रुपये 

    डैशबोर्ड और डोर डेकल्स (कई डिज़ाइन चॉइस)

    5,990 रुपये

    लगेज कार्गो नेट 

    999 रुपये

    विंडो सनशेड 

    1,050 रुपये

    ऑल वैदर बूट मैट  

    2,010 रुपये

    ऑल वैदर मैट

    3,300 रुपये

    कार्पेट मैट 

      3,250 रुपये

    डिज़ाइनर मैट 

    1,650 रुपये

    ग्रिप कवर (डैशबोर्ड पर को-ड्राइवर ग्रैब हैंडल)

    380 रुपये

    इल्युमिनिटेड डोर सिल गार्ड 

    2,999 रुपये

    चाइल्ड सीट 

    29,990 रुपये

    सीट कवर 

    9,310 रुपये से 9,400 रुपये

    एक्सट्रा (यूटिलिटी एंड कार केयर)

    मारुति जिम्नी कार के साथ कई सारी यूटिलिटी बेस्ड एसेसरीज़ जैसे कुशन, चार्जर और मोबाइल होल्डर भी दी जा रही है। इस लिस्ट में कई कार केयर प्रोडक्ट्स को भी शामिल किया गया है।

    एसेसरीज 

    राशि 

    नेक्सा कंफर्ट कलेक्शन (कुशन, चार्जर और टिश्यू बॉक्स)  

    3,790 रुपये 

    नैक कुशन और रेड कुशन 

    890 रुपये 

    हार्ड बॉक्स ट्रंक ऑर्गेनाइज़र  

    1,399 रुपये 

    ऑर्गेनिक परफ्यूम 

    799 रुपये 

    रियर मोबाइल टेबलेट होल्डर  

    845 रुपये 

    टिश्यू बॉक्स 

    699 रुपये 

    प्रेशर वॉशर 

    3,599 रुपये 

    कार आयोनाइज़र + यूएसबी चार्जर 

    3,890 रुपये 

    वैक्यूम क्लीनर + एयर इंफ्लेटर 

    2,499 रुपये 

    ड्यूल-पोर्ट फ़ास्ट चार्जर 

      349 रुपये 

    3-इन-1 केबल चार्जर 

      1,599 रुपये 

    एंटी स्किड मैट  

    199 रुपये 

    लैदर टैन की रिंग  

    249 रुपये 

    कार केयर किट  

    799  रुपये से 1,699 रुपये  

    एसी इवेपोरेटर 

    1,350 रुपये 

    एंटी-रस्ट कोटिंग 

    1,360 रुपये 

    कार पॉलिश 

    519 रुपये 

    डैशबोर्ड शाइनर 

    250 रुपये 

    ग्लास क्लीनर 

    110 रुपये 

    टायर केयर 

    729 रुपये 

    स्पीकर (310 वाट तक)

    2,490 रुपये से 3,355 रुपये 

    डीलक्स और प्रीमियम कार केयर किट की कीमत क्रमशः 799 रुपये और 1,699 रुपये है।

    भारत में मारुति जिम्नी की कीमत 12.74 लाख रुपये से 15.05  लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। सेगमेंट में इस ऑफ रोडिंग कार का मुकाबला 3-डोर महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा से है।

    यह भी देखेंः मारुति जिम्नी ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    मारुति जिम्नी पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience