2026 ऑडी ए6 सेडान से अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उठा पर्दा, जानिए इससे जुड़ी पांच खास बातें
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में नई ऑडी ए6 में ज्यादा एयरोडायनामिक इंजन दिया गया है और अब इसमें नए माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन ऑप्शन भी दिए गए हैं
-
नए एक्सटीरियर डिजाइन के साथ पतली एलईडी हेडलाइट, एलईडी डीआरएल के साथ चेंजेबल पेटर्न और कनेक्टेड ओएलईडी टेल लाइट दी गई है।
-
केबिन में ऑल-ब्लैक थीम के साथ 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और 3 डिजिटल डिस्प्ले दी गई है।
-
फीचर में 4-जोन ऑटो एसी, पैनोरमिक ग्लास रूफ और 20-स्पीकर बैंग एंड ओल्फसन साउंड सिस्टम शामिल है।
-
सुरक्षा के लिए कई एयरबैग और फुल एडीएएस टेक्नोलॉजी दी गई है।
-
इसमें 204पीएस 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन, 204पीएस 2-लीटर डीजल इंजन ओर 367 पीएस 3-लीटर वी6 टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है।
2026 ऑडी ए6 से अंतरराष्ट्रीय बाजार में पर्दा उठ गया है, इसे स्लीकी बॉडी डिजाइन और ज्यादा एयरोडायनामिक इंजन के साथ पेश किया गया है। इसका नया लुक पूरी तरह से इंटीरियर से मेल खाता है, और अब इसमें कई स्क्रीन और आधुनिक कंफर्ट और कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं। इसे माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉली और तीन इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है। हालांकि भारत में इसकी लॉन्च टाइमलाइन अभी कंफर्म नहीं हुई है। यहां देखिए 2026 ऑडी ए6 सेडान से जुड़ी पांच खास बातें:
एक्सटीरियर
2026 ऑडी ए6 सेडान का डिजाइन काफी हद तक न्यू जनरेशन ए6 अवांट स्टेशन वैगन जैसा है, जिससे अंतरराष्ट्रीय मार्केट में मार्च में पर्दा उठा था। एक्सटेंटेड बूट और नए रियर स्टाइल के अलावा दोनों मॉडल का लुक करीब एक जैसा है।
आगे की तरफ ए6 सेडान में स्लिक एलईडी हेडलाइट के साथ शार्प एलईडी डीआरएल के साथ चेंजेबल लाइटिंग पेटर्न दिया गया है जो इसे बोल्ड और अग्रेसिव लुक देता है। इसमें एक बड़ी ब्लैक हनीकॉम्ब ग्रिल के साथ 2डी ऑडी लोगो दिया गया है और दोनों तरफ इंजन एयरफ्लो के लिए एयर इनटेक दिए गए हैं।
इसकी साइड प्रोफाइल काफी साफ-सुथरी और सुदंर है, जिसमें स्टैंडर्ड 19-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं जिन्हें 21-इंच यूनिट तक अपग्रेड किया जा सकता है। इसमें विंडो के चारों ओर कुछ क्रोम हाइलाइट और स्लोपिंग रूफलाइन दी गई है जो इसे प्रीमियम लुक देता है। इसकी एयरोडायनामिक एफिशियंसी को इंप्रूव करने लिए इसमें फ्लश फिटिंग डोर हैंडल भी दिए गए हैं।
पीछे की तरफ ए6 में रैपअराउंड ओएलईडी टेललाइट दी गई है जो एक पतली एलईडी लाइट बार से कनेक्टेड है और इसे स्प्लिट स्टाइल डिजाइन दिय गया है। इसके अलावा इसमें ट्विन एग्जॉस्ट टिप के साथ एक ब्लैक रियर डिफ्यूजर दिया गया है जो इसके डिजाइन को स्पोर्टी टच देता है।
केबिन
जहां ए6 सेडान का एक्सटीरियर बोल्ड और अग्रेसिव है, वहीं केबिन मॉडर्न और सुव्यवस्थित है। इसमें ऑल-ब्लैक इंटीरियर के साथ एसी वेंट्स, स्टीयरिंग व्हील और डोर हैंडल पर सिल्वर असेंट दिया गया है जो कॉन्ट्रास्ट टच देता है। हालांकि अगर आपको डार्क थीम पसंद नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। कंपनी इसमें कई कलर ऑप्शन दे रही है जिनमें से आप अपनी पसंद का कलर चुन सकते हैं।
डैशबोर्ड पर एक कर्व्ड पैनोरमिक स्क्रीन दी गई है जिसमें दो डिस्प्ले मर्ज है और फ्रंट पैसेंजर के लिए तीसरी स्क्रीन का विकल्प भी उपलब्ध है। ए6 में 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ ऑडियो और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के लिए कंट्रोल्स भी दिए गए हैं।
सेंटर कंसोल में ग्लॉसी ब्लैक फिनिश और दो कपहोल्डर, एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, एक वायरलेस फोन चार्जर, और एक पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप दिया गया है। इसमें टचस्क्रीन में एसी कंट्रोल्स को इंटीग्रेट किया गया है, और टेंपरेचर या फैन स्पीड को कंट्रोल करने के लिए कोई फिजिकल बटन नहीं दिए गए हैं।
सीट पर ब्लैक लेदरेट अपहोल्स्ट्री चढ़ी है जो ओवरऑल थीम को कॉम्प्लिमेंट दे रही है। बेहतर कंफर्ट और सेफ्टी के लिए सभी सीट के साथ एडजस्टेबल हेडरेस्ट और 3-पॉइंट सीट सीटबेल्ट दिए गए हैं।
फीचर और सेफ्टी
2025 ऑडी ए6 की फीचर लिस्ट को पूरी तरह से अपडेट किया गया है ताकि इसे ज्यादा मॉडर्न और टेक्नोलॉजी से लैस सेडान बनाया जा सके। अब इसके केबिन में तीन स्क्रीन: एक 11.9-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एक 14.5-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक ऑप्शनल 10.9-इंच पैसेंजर डिस्प्ले दी गई है। अन्य फीचर में प्रीमियम 20-स्पीकर बैंग एंड ओल्फसन साउंड सस्टम, 4-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक ग्लास रूफ, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और एक वायरलेस फोन चार्जर शामिल है।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए नई ऑडी ए6 में कई एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फंक्शन मिलते हैं।
इंजन
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पेश की गई 2026 ऑडी ए6 में तीन इंजन ऑप्शन दिए गए हैं जिनकी डिटेल्स इस प्रकार है:
इंजन |
2-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
2-लीटर डीजल इंजन के साथ 48वॉट माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी |
3-लीटर वी6 टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 48वॉट माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी |
पावर |
204 पीएस |
204 पीएस |
367 पीएस |
टॉर्क |
340 एनएम |
400 एनएम |
550 एनएम |
गियरबॉक्स* |
7-स्पीड डीसीटी |
7-स्पीड डीसीटी |
7-स्पीड डीसीटी |
ड्राइवट्रेन |
फ्रंट-व्हील-ड्राइव |
फ्रंट-व्हील-ड्राइव / ऑल-व्हील-ड्राइव |
ऑल-व्हील-ड्राइव |
*डीसीटी - ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
नई ए6 में डीजल इंजन और बड़े 3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 48वॉट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम दिया गया है। यह एक इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देता है, जो थोड़े समय के लिए 24 पीएस और 230 एनएम का पावर आउटपुट देता है। यह सेटअप जरूरत पड़ने पर या तो परफॉर्मेंस को बढ़ा सकता है या फिर कम स्पीड पर माइलेज को बेहतर करने में मदद कर सकता है।
यह भी पढ़ें: फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई भारत में मई 2025 में होगी लॉन्च
अन्य प्रमुख मैकेनिकल फीचर में अडेप्टिव एयर सस्पेंशन और ऑल-व्हील स्टीयरिंग शामिल है, जिसमें बाद वाला फीचर ऑल-व्हील-ड्राइव वेरिएंट में ऑप्शनल दिया गया है। इसमें इंटीग्रेटेड ब्रेक कंट्रोल सिस्टम भी दिया गया है, जो एक ऐसा सिस्टम है जो माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ जोड़ी गई इलेक्ट्रिक मोटर के साथ कुछ ब्रेकिंग फोर्स जनरेट करता है, जिससे 48वॉट बैटरी में एनर्जी रीस्टोर होती है, जिससे इसकी ईवी रेंज थोड़ी बढ़ जाती है।
हालांकि भारत आने वाली नई ए6 की डिटेल्स सामने नहीं आई है, वहीं मौजूदा मॉडल में 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 265 पीएस की पावर और 370 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
संभावित प्राइस और कंपेरिजन
अपकमिंग ऑडी ए6 सेडान की कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा हो सकती है, वर्तमान में ए6 की प्राइस 65.72 लाख रुपये से 72.06 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है। इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज और मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास से रहेगा।