• English
    • Login / Register

    इस महीने इन कॉम्पैक्ट हैचबैक्स पर मिल रही है 47,000 रुपए तक की छूट

    प्रकाशित: जून 18, 2020 03:56 pm । स्तुतिमारुति सेलेरियो 2017-2021

    • 3.8K Views
    • Write a कमेंट
    • मारुति सेलेरियो पर 47,000 रुपए तक की अधिकतम बचत की जा सकती है।  

    • इसके बाद 40,000 रुपए तक की सबसे ज्यादा छूट हुंडई सैंट्रो पर मिल रही है। 

    • टाटा टियागो पर 35,000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है।  

    • सभी ऑफर्स 30 जून तक की मान्य हैं।

    कोरोनावायरस महामारी के कारण मार्च के महीने में देशभर में लॉकडाउन घोषित किया गया था। दो महीने के लंबे राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बाद पिछले महीने ही सरकार ने कई उद्योगों को कुछ दिशा-निर्देशों के साथ कामकाज फिर से शुरू करने की इज़ाज़त दी है। इसमें ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री भी शामिल है। ऐसे में तमाम कार कंपनियों ने अपने प्लांट में कामकाज  फिर से शुरू कर दिए हैं, साथ ही देशभर में उपलब्ध सभी डीलरशिप्स को भी खोल दिया है। कारों की सेल्स को वापस रफ्तार देने के लिए अब कंपनियां अपने चुनिंदा कॉम्पैक्ट हैचबैक मॉडल्स पर कई आकर्षक ऑफर्स की पेशकश कर रही है। कंपनियों के सभी ऑफर्स जून महीने के अंत तक ही मान्य हैं। यहां देखें किस कॉम्पैक्ट हैचबैक पर कितना मिल रहा है डिस्काउंट -  

    मारुति सेलेरियो (4.41 लाख रुपए से 5.58 लाख रुपए)

    Maruti Suzuki Celerio

    ऑफर 

      राशि   

    कंज़्यूमर ऑफर 

    25,000 रुपए 

    एक्सचेंज बोनस 

    20,000 रुपए 

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

    2,000 रुपए 

    कुल लाभ 

    47,000 रुपए तक

    सभी ऑफर्स सेलेरियो (Maruti Celerio) के मैनुअल ट्रांसमिशन (एमटी) और ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) वेरिएंट्स पर मान्य हैं।  

    ऊपर दिए गए सभी ऑफर्स सेलेरियो एक्स पर भी दिए जा रहे हैं।

    यहां एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट एक जैसे रखे गए हैं। वहीं, इस हैचबैक के सीएनजी वेरिएंट्स पर कोई कंज़्यूमर डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।  

    यह भी पढ़ें : जून 2020 डिस्काउंट ऑफर्स: इस महीने खरीदें टाटा की कार और कीजिए 50,000 रुपये तक की बचत

    हुंडई सैंट्रो (4.57 लाख रुपए से 6.25 लाख रुपए)

    Hyundai Santro

    ऑफर 

    बीएस6 सैंट्रो 

     

    एरा 

    अन्य वेरिएंट्स 

    कैश डिस्काउंट 

    10,000 रुपए 

    20,000 रुपए 

    एक्सचेंज बोनस 

    15,000 रुपए 

    15,000 रुपए 

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

    5,000 रुपए 

    5,000 रुपए 

    कुल लाभ 

    30,000 रुपए तक 

    40,000 रुपए तक

    हुंडई की ओर से सैंट्रो हैचबैक (Maruti Santro) पर ऊपर दिए गए सभी ऑफर्स के अलावा 3 साल/अनलिमिटेड किलोमीटर की एक्सटेंडेड वारंटी और 3 साल की रोडसाइड असिस्टेंस सुविधा भी दी जा रही है। 

    टाटा टियागो ( 4.60 लाख रुपए से 6.60 लाख रुपए) 

    Tata Tiago

    ऑफर 

    राशि 

    कंज़्यूमर 

    15,000 रुपए 

    एक्सचेंज बोनस 

    10,000 रुपए 

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

    10,000 रुपए तक

    कुल लाभ 

    35,000  रुपए तक

    मारुति वैगन-आर (4.45 लाख रुपए से 5.94 लाख रुपए) 

    Maruti Suzuki Wagon R

    ऑफर 

    राशि

    कंज़्यूमर ऑफर 

    10,000 रुपए

    एक्सचेंज बोनस 

    20,000 रुपए

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

    2,000 रुपए

    कुल लाभ 

    32,000 रुपए तक

    यहां सभी ऑफर्स वैगन-आर (Wagon R) के पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट्स पर ही दिए जा रहे हैं। 

    निष्कर्ष :

    इस माह कॉम्पैक्ट हैचबैक सेगमेंट में मारुति सेलेरियो पर अधिकतम डिस्काउंट मिल रहा है। इसके बाद सबसे ज्यादा छूट सैंट्रो, टियागो और वैगन-आर जैसी कारों पर दी जा रही है। हालांकि, इग्निस और डैटसन-गो भी इसी सेगमेंट का हिस्सा है। लेकिन, मारुति और डैटसन दोनों ही कंपनियां इन मॉडल्स पर इस महीने कोई डिस्काउंट नहीं दे रही हैं।   

    *सभी कीमतें एक्स शोरूम 

    यह भी पढ़ें : जून 2020 डिस्काउंट ऑफर्स : इस माह टोयोटा की कारों पर करें 72,500 रुपए तक की बचत

    was this article helpful ?

    मारुति सेलेरियो 2017-2021 पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience