जून 2020 डिस्काउंट ऑफर्स: इस महीने खरीदें टाटा की कार और कीजिए 50,000 रुपये तक की बचत
प्रकाशित: जून 15, 2020 10:43 am । सोनू । टाटा टिगॉर
- 2K Views
- Write a कमेंट
- टाटा टिगॉर पर ग्राहक अधिकतम 50,000 रुपये की बचत कर सकते हैं।
- टियागो पर 35,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।
- हैरियर पर अधिकतम डिस्काउंट 45,000 रुपये है।
- यह कार डिस्काउंट ऑफर 30 जून 2020 तक मान्य है।
कोरोना वायरस से प्रभावित हो चुकी कारों की सेल्स को वापिस रफ्तार देने के लिए इन दिनों कंपनियां भारी डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है। इसी क्रम में अब टाटा मोटर्स अपनी चुनिंदा कारों पर छूट दे रही है। टाटा का यह कार डिस्काउंट ऑफर 30 जून 2020 तक मान्य है। यहां देखिए टाटा मोटर्स की किस कार पर कितनी छूट मिल रही हैः-
ऑफर्स |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
15,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
10,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
10,000 रुपये तक |
कुल लाभ |
35,000 रुपये तक |
टाटा टिगॉर
ऑफर्स |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
20,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
10,000 रुपये तक |
कुल लाभ |
50,000 रुपये तक |
ऑफर्स |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
- |
एक्सचेंज बोनस |
- |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
10,000 रुपये तक |
कुल लाभ |
10,000 रुपये तक |
ऑफर्स |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
- |
एक्सचेंज बोनस |
30,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
15,000 रुपये |
कुल लाभ |
45,000 रुपये तक |
यह भी पढ़ें : इस महीने मारुति की कारों पर पाएं 52,500 रुपये तक की छूट
टाटा हैरियर यहां इकलौती कार है जिस पर नगद डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है। वहीं नेक्सन एकमात्र गाड़ी है जिस पर 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट रखा गया है। अल्ट्रोज पर इस बार भी कोई छूट नहीं दी जा रही है।
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि यह डिस्काउंट स्कीम चुनिंदा मॉडल के लिए है। कार के अलग-अलग वेरिएंट और राज्य के हिसाब से डिस्काउंट की राशि अलग-अलग हो सकती है। वहीं कॉर्पोरेट डिस्काउंट केवल चुनिंदा कर्मचारियों के लिए है। कोरोना वॉरियर्स भी इस कॉर्पोरेट डिस्काउंट स्कीम का फायदा ले सकते हैं। हालांकि हम आपको इस ऑफर के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क करने की सलाह देते हैं।
टाटा मोटर्स अपनी अधिकांश कारों को बीएस6 नॉर्म्स पर अपडेट कर चुकी है, हालांकि अभी तक हैक्सा को बीएस6 अपडेट नहीं दिया गया है। कहा जा रहा है कि बीएस6 हैक्सा को भारत में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। वहीं टाटा की एचबीएक्स और ग्रेविटास को 2020 के आखिर तक पेश करने की योजना है।
यह भी पढ़ें : टाटा मोटर्स लाई नए फाइनेंस और ईएमआई ऑप्शन, नई कार खरीदने में मिलेगी ग्राहकों को सहूलियत