• English
    • Login / Register

    जून 2020 डिस्काउंट ऑफर्स : इस महीने मारुति की कारों पर पाएं 52,500 रुपये तक की छूट

    संशोधित: जून 08, 2020 01:41 pm | स्तुति | मारुति स्विफ्ट 2014-2021

    • 1.4K Views
    • Write a कमेंट
    • 52,500 रुपये का अधिकतम लाभ स्विफ्ट एलएक्सआई और प्री-फेसलिफ्ट डिजायर द्वारा शेयर किया गया है।
    • ऑल्टो पर कुल 37,000 रुपए तक की बचत की जा सकती है।
    • मारुति अपनी वैगन-आर और ईको पर 32,000 रुपए तक की छूट दे रही है।  
    • एस-प्रेसो और सेलेरियो पर सबसे ज्यादा 47,000 रुपए तक की बचत की जा सकती है।
    • सभी ऑफर्स 30 जून तक मान्य हैं। 

    ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए पिछले दो महीने लॉकडाउन के कारण काफी चुनौतीपूर्ण रहे। अब रियायत मिलने के बाद मारुति समेत कई कार निर्माता कंपनियों ने अपने ऑपरेशंस फिर से शुरू कर दिए हैं। ऐसे में अब कंपनियां अपने ग्राहकों को डीलरशिप्स पर वापस बुलाने के लिए निरंतर नए-नए ऑफर्स लेकर आ रही हैं। इस महीने मारुति की ओर से अपने एरीना मॉडल्स पर कई सारे डिस्काउंट्स दिए जा रहे हैं। बता दें कि  यह सभी ऑफर्स व डिस्काउंट नेक्सा मॉडल्स पर मान्य नहीं हैं।  यहां देखें मॉडल वाइज़ ऑफर्स की पूरी जानकारी:- 

    मारुति आल्टो (Maruti Alto)

    ऑफर 

    कीमत

    कंज़्यूमर ऑफर 

    20,000 रुपए 

    एक्सचेंज बोनस 

    15,000 रुपए 

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

    2,000 रुपए तक 

    कुल लाभ 

    37,000 रुपए तक

    • मारुति की ओर से ऑल्टो के पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट्स पर ऊपर दिए गए सभी ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
    • भारत में इसकी प्राइस 2.94 लाख रुपए से 4.36 लाख रुपए के बीच है।  

    मारुति एस-प्रेसो (Maruti S-Presso)

    ऑफर 

    कीमत

    कंज़्यूमर ऑफर 

    25,000 रुपए 

    एक्सचेंज बोनस 

    20,000 रुपए 

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

    2,000 रुपए 

    कुल लाभ 

    47,000 रुपए तक

    • एस-प्रेसो की प्राइस 3.70 लाख रुपए से 4.99 लाख रुपए के बीच है।  
    • मारुति जल्द ही एस-प्रेसो का सीएनजी वेरिएंट लॉन्च करने वाली है। 

    मारुति ईको (Maruti Eeco)

    ऑफर 

    कीमत

    कंज़्यूमर ऑफर 

    10,000 रुपए 

    एक्सचेंज बोनस 

    20,000 रुपए 

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

    2,000 रुपए 

    कुल लाभ 

    32,000 रुपए तक

    • सभी ऑफर्स ईको के पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट्स पर ही मान्य है।
    • मारुति की इस मिनी वैन की कीमत 3.80 लाख रुपए से 4.95 लाख रुपए के बीच है।  

     मारुति सेलेरियो (Maruti Celerio)

    ऑफर 

    कीमत

    कंज़्यूमर ऑफर 

    25,000 रुपए 

    एक्सचेंज बोनस 

    20,000 रुपए 

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

    2,000 रुपए 

    कुल लाभ 

    47,000 रुपए तक

    • सभी ऑफर्स सेलेरियो के मैनुअल ट्रांसमिशन (एमटी) और ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) वेरिएंट्स पर ही मान्य हैं। 
    • ऊपर दिए गए सभी ऑफर्स सेलेरियो एक्स पर भी दिए जा रहे हैं।
    • इस हैचबैक पर एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट ईको वाला ही मिल रहा है। वहीं, सेलेरियो के सीएनजी वेरिएंट्स पर कोई कंज़्यूमर डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है। 
    • भारत में मारुति सेलरियो की प्राइस 4.41 लाख रुपए से 5.58 लाख रुपए के बीच है। वहीं, सेलेरियो एक्स की कीमत 4.90 लाख रुपए से शुरू होकर 5.67 लाख रुपए तक जाती है।  

    मारुति वैगन-आर (Maruti WagonR)

    ऑफर 

    कीमत

    कंज़्यूमर ऑफर 

    10,000 रुपए 

    एक्सचेंज बोनस 

    20,000 रुपए 

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

    2,000 रुपए 

    कुल लाभ 

    32,000 रुपए तक

    • यहां दिए गए सभी ऑफर्स वैगन-आर के पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट्स पर मिल रहे हैं।  
    • वैगन-आर की कीमत 4.45 लाख रुपए से 5.94 लाख रुपए के बीच है। 

    यह भी पढ़ें : इस महीने खरीदें हुंडई की कार और पाएं एक लाख रुपये तक का डिस्काउंट

    मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift)

    ऑफर 

    कीमत

    कंज़्यूमर ऑफर 

    20,000 रुपए 

    एक्सचेंज बोनस 

    25,000 रुपए 

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

    2,000 रुपए 

    कुल लाभ 

    47,000 रुपए तक

    • टेबल में दिए गए सभी ऑफर्स स्विफ्ट हैचबैक के एमटी और एएमटी वेरिएंट्स पर ही मिल रहे हैं।  
    • यदि आप स्विफ्ट का स्पेशल एडिशन खरीदने का विचार कर रहे हैं तो इस कार पर भी आपको स्विफ्ट वाले ही एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल सकेंगे। हालांकि, इसके स्पेशल एडिशन पर कोई भी कंज़्यूमर ऑफर नहीं रखा गया है। इस वेरिएंट को खरीदने के लिए ग्राहकों को 3,500 रुपए का भुगतान करना होगा।
    • मारुति की ओर से स्विफ्ट के एलएक्सआई वेरिएंट पर यही एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, कंज़्यूमर ऑफर की कीमत 25,000 रुपए रखी गई है।
    • भारत में स्विफ्ट की कीमत 5.19 लाख रुपए से 8.02 लाख रुपए के बीच है। 

    मारुति डिज़ायर (Maruti Dzire)

    ऑफर 

    कीमत

    कंज़्यूमर ऑफर 

    15,000 रुपए 

    एक्सचेंज बोनस 

    25,000 रुपए 

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

    2,000 रुपए 

    कुल लाभ 

    42,000 रुपए तक

    • यहां दिए गए सभी ऑफर्स डिज़ायर के हर एक वेरिएंट पर मान्य हैं।  
    • मारुति अपनी प्री-फेसलिफ्ट डिज़ायर के साथ 25,000 रुपए का कंज़्यूमर ऑफर भी दे रही है। इसके अलावा इस 4-मीटर सेडान पर सभी ऑफर्स स्विफ्ट वाले ही दिए जा रहे हैं। इस लिहाज से सभी ग्राहक प्री-फेसलिफ्ट डिज़ायर पर 52,000 रुपए तक की बचत कर सकेंगे।
    • डिज़ायर के स्पेशल एडिशन पर भी प्री-फेसलिफ्ट मॉडल वाले ही एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहे हैं। वहीं, इस कार पर कोई कंज़्यूमर ऑफर नहीं रखा गया है। इस वेरिएंट को खरीदने के लिए ग्राहकों को 3,500 रुपए का अतिरिक्त भुगतान करना होगा।

    यह भी पढ़ें : इस महीने रेनो की कारों पर करें 60,000 रुपये तक की बचत

    was this article helpful ?

    Write your Comment on Maruti स्विफ्ट 2014-2021

    explore similar कारें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience