• English
  • Login / Register

फरवरी 2023 में हुंडई की कारों पर पाएं 33,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर

प्रकाशित: फरवरी 09, 2023 10:35 am । सोनूहुंडई ग्रैंड आई10 निओस

  • 1.1K Views
  • Write a कमेंट

यह कार डिस्काउंट ऑफर केवल फरवरी 2023 के आखिर तक मान्य है

Hyundai Cars

  • हुंडई ऑरा पर सबसे ज्यादा 33,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
  • आई20 पर 30,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।
  • ग्रैंड आई10 निओस पर 13,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं।

अगर आप इस महीने हुंडई की कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी इस महीने अपनी ऑरा, आई20 और ग्रैंड आई10 निओस पर डिस्काउंट ऑफर की पेशकश कर रही है जिसके चलते ग्राहक इन पर 33,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। फरवरी में आई20 एन लाइन, वेन्यू, वेन्यू एन लाइन, क्रेटा, वरना, अल्कजार, ट्यूसॉन और कोना पर कोई छूट नहीं दी जा रही है।

यहां देखिए हुंडई की किस कार पर मिल रही है कितनी छूटः

ऑरा

Hyundai Aura

ऑफर

राशि

 

सीएनजी

अन्य वेरिएंट्स

नकद डिस्काउंट

20,000 रुपये

10,000 रुपये

एक्सचेंज बोनस

10,000 रुपये

10,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

3,000 रुपये तक

3,000 रुपये तक

कुल बचत

33,000 रुपये तक

23,000 रुपये तक

  • ऑरा सीएनजी पर 20,000 रुपये का नगद डिस्काउंट मिल रहा है जबकि अन्य सभी वेरिएंट पर नकद डिस्काउंट 10,000 रुपये रखा गया है।
  • अन्य ऑफर इसके सभी वेरिएंट पर एक समान है।
  • हुंडई ने हाल ही में ऑरा को नया अपडेट दिया है और इसमें अब चार एयरबैग स्टैंडर्ड और टॉप मॉडल में छह एयरबैग जैसे फीचर शामिल किए हैं।
  • हुंडई ऑरा की कीमत 6.30 लाख रुपये से शुरू होती है और 8.87 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है।

यह भी पढ़ें: 2023 हुंडई ग्रैंड आई10 निओस फोटो गैलरीः तस्वीरों के जरिये जानिए इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में क्या मिलता है खास

ग्रैंड आई10 निओस

New Hyundai Grand i10 Nios

ऑफर

राशि

एक्सचेंज बोनस

10,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

3,000 रुपये तक

कुल बचत

13,000 रुपये तक

  • ग्रैंड आई10 निओस के सभी वेरिएंट्स पर ऊपर बताए ऑफर मिल रहे हैं।
  • इस कार पर नकद डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है लेकिन एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट फायदों का लाभ आप जरूर ले सकते हैं। 
  • ऑरा की तरह इसे भी फेसलिफ्ट अपडेट दिया गया है और इसमें भी अब चार एयरबैग स्टैंडर्ड व टॉप मॉडल में छह एयरबैग शामिल हो गए हैं। 
  • हुंडई ग्रैंड आई10 निओस की कीमत 5.69 लाख रुपये से 8.47 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

यह भी पढ़ें: 2023 हुंडई क्रेटा और अल्कजार लॉन्च, अब छह एयरबैग मिलेंगे स्टैंडर्ड

आई20

Hyundai i20

ऑफर

राशि (मैग्ना & स्पोर्ट्ज)

नकद डिस्काउंट

10,000 रुपये

एक्सचेंज बोनस

10,000 रुपये

कुल बचत

30,000 रुपये तक (2022 मॉडल)

  • ऊपर बताए ऑफर इसके केवल मैग्ना और स्पोर्ट्ज वेरिएंट पर ही मान्य है।
  • आई20 के साथ किसी भी तरह का कॉर्पोरेट डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।
  • आई20 की 2022 में बनी यूनिट पर भी 30,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है।
  • हुंडई आई20 की कीमत 7.19 लाख रुपये से शुरू होती है और 11.83 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है।

यह भी पढ़ें: हुंडई आई20 में अब नहीं मिलेगा आईएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन

नोटः

  • यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि अगर आप 2022 में बनी कार लेते हैं तो 2023 मॉडल के मुकाबले इसकी रिसेल वैल्यू कम हो सकती है।
  • ऊपर बताए डिस्काउंट ऑफर आपके राज्य और शहर में अलग-अलग हो सकते हैं। ऐसे में डिस्काउंट ऑफर की सही जानकारी के लिए हम आपको नजदीकी हुंडई डीलरशिप पर संपर्क करने की सलाह देते हैं।

यह भी देखेंः हुंडई ग्रैंड आई10 निओस ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
M
mohd kifayat
Dec 6, 2023, 12:48:58 PM

I buy the car in feb 2023 but the dealer told me that time it has no offers at all

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience