जल्द सभी नई इंडियन कारों में अनिवार्य रूप से मिलेगा फ्रंट पैसेंजर एयरबैग
प्रकाशित: दिसंबर 22, 2020 04:22 pm । भानु । मारुति ऑल्टो
- 4104 व्यूज़
- Write a कमेंट
- सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने नए सेफ्टी फीचर के बारे में एक ड्राफ्ट नोटिफिकेशन किया है जारी
- भारत में बेची जाने वाली अब हर कार में अनिवार्य होगा को-ड्राइवर एयरबैग
- 5 से ज्यादा एंट्री लेवल कारों में स्टैंडर्ड नहीं दिया गया है को-ड्राइवर एयरबैग
- ऐसे में कुछ अफोर्डेबल कारों की बढ़ जाएगी कीमत
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने कार मैन्यूफैक्चरर्स को एक ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जारी करते हुए फ्रंट पैसेंजर एयरबैग अनिवार्य करने के लिए कहा है।ऐसे में अब भारत में लॉन्च होने वाली सभी कारों में ड्यूल फ्रंट एयरबैग स्टैंडर्ड फिटमेंट के तौर पर सभी वेरिएंट में दिया जाना अनिवार्य होगा। फिलहाल इन नए सेफ्टी नॉर्म्स को कब से लागू किया जाएगा इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।
अभी तक काफी सारी बजट कारों में केवल सिंगल ड्राइवर एयरबैग ही दिया जा रहा है। उन्हीं कारों के टॉप वेरिएंट्स में ड्यूल फ्रंट एयरबैग दिया जाता है मगर उसके लिए आपको कुछ ज्यादा कीमत देनी पड़ती है। ये फीचर भी अप्रैल 2019 में नए सेफ्टी नॉर्म्स लागू किए जाने के बाद दिया जाना शुरू हुआ था।
यह भी पढ़ें: कार बेचने के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ती है जरूरत? एक क्लिक में जानिए
मारुति एस-प्रेसो, ऑल्टो, वैगन आर, सेलेरियो, रेनो क्विड, डैटसन रेडी-गो, हुंडई सेंट्रो और महिंद्रा बोलेरो जैसी कारों में को-ड्राइवर एयरबैग का फीचर स्टैंडर्ड नहीं दिया गया है। इन कारों में को-ड्राइवर एयरबैग मिड वेरिएंट से लेकर टॉप वेरिएंट में ऑप्शनल दिया जाता है। मारुति ईको कार में तो को-ड्राइवर एयरबैग का फीचर ऑप्शनल भी नहीं रखा गया है।
यह भी पढ़ें:नए साल से महंगी होंगी रेनो की कारें, जानिए कितने बढ़ेंगे दाम
नोटिफिकेशन के अनुसार अब सभी नई कारों में को-ड्राइवर एयरबैग अनिवार्य रूप से होना चाहिए। ऐसे में ये फीचर जुड़ जाने के बाद बजट कारों की प्राइस में इजाफा हो जाएगा।बता दें कि कॉस्ट कटिंग के चलते ही इन कारों में अब तक ये फीचर नहीं दिया जा रहा था। फैसला लागू होने के बाद इन कारों की प्राइस 10 हजार रुपये तक बढ़ सकती है।
यह भी पढ़ें:पुरानी कार बेचने का बना रहे हैं प्लान तो जान लें किन आरटीओ फॉर्म की पड़ेगी जरूर
सभी कारों में को पैसेंजर एयरबैग का फीचर स्टैंडर्ड मिलने से कारें ज्यादा सेफ हो जाएंगी और किसी दुर्घटना के दौरान पैसेंजर्स की सुरक्षा पुख्ता हो जाएगी। 5 से 6 लाख रुपये तक की कारों में ड्यूल एयरबैग स्टैंडर्ड फिटमेंट के तौर पर मिल जाता है। इसके अलावा हर कार में सेफ्टी फीचर्स जो अनिवाय हैं उनमें एबीएस,इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग डिस्ट्रीब्यूशन,रियर पार्किंग सेंसर्स,फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर्स,हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम और सेंट्रल लॉकिन्ग के लिए मैनुअल ओवरराइड शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट : यह हैं भारत की सबसे ज्यादा सुरक्षित कारें
- Renew Maruti Alto Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
0 out ऑफ 0 found this helpful