• English
  • Login / Register

अक्टूबर में प्रदर्शित होगी चौथी जनरेशन होंडा जैज

संशोधित: मई 10, 2019 04:21 pm | भानु | होंडा जैज़ 2014-2020

  • 1.1K Views
  • Write a कमेंट

आगामी 24 अक्टूबर से 4 नवंबर 2019 के बीच आयोजित होने वाले टोक्यो मोटर-शो में में होंडा चौथी जनरेशन जैज हैचबैक से पर्दा उठाएगी। होंडा जैज को कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 'होंडा फिट' के नाम से भी जाना जाता है।

 New-gen Honda Jazz spy image

कार के ऊँचे स्टान्स को छोड़, नई जैज की एक्सटीरियर और इंटीरियर डिज़ाइन दोनों में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। नई जैज के टेस्टिंग मॉडल की तस्वीरों से भी इस बात की पुष्टि होती है। फीचर की बात करें तो, इसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्टरूमेंट क्लस्टर भी मिलेगा।  

New-gen Jazz' interior spy image

होंडा ने हाल ही में पुष्टि की है कि 2020 जैज में पेट्रोल इंजन के अलावा नए आई-एमएमडी (इंटेलीजेंट मल्टीमोड ड्राइव) ड्यूल मोटर हाइब्रिड इंजन का भी विकल्प मिलेगा। यह हाइब्रिड सिस्टम होंडा अकॉर्ड और सीआर-वी में मिलने वाले हाइब्रिड सिस्टम का कॉम्पेक्ट वर्ज़न है,  जिसे सबसे पहले 2020 होंडा जैज़ में पेश किया जाएगा। भविष्य में इसे सिटी सेडान और एचआर-वी में भी दिया जाएगा। 

Accord Hybrid's powerplant

होंडा ने अब तक इस हाइब्रिड इंजन के स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है। होंडा की अकॉर्ड सेडान में यह हाइब्रिड सिस्टम दो इलेक्ट्रिक मोटर से लैस 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आता है। अकॉर्ड में यह हाइब्रिड सिस्टम कुल 215 पीएस की अधिकतम पावर जनरेट करने में सक्षम है। जैसा की हमने आपको पहले भी बताया, नई होंडा जैज का हाइब्रिड इंजन अकॉर्ड की तुलना में छोटा होगा, जिसके चलते यह कम पावर देगा। हमे उम्मीद है कि 2020 जैज में थर्ड-जनरेशन फिट हैचबैक वाला 1.5-लीटर एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन, इस नए हाइब्रिड सिस्टम के साथ दिया जाएगा।  

Honda Fit Hybrid (Japan spec)

होंडा फिट के मौजूदा हाइब्रिड सिस्टम में सिंगल मोटर मिलती है, जबकि नए हाइब्रिड सिस्टम में दो मोटर दी गई है। होंडा की ओर से इंजन के स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारी साझा नहीं की गई है। ऐसे में इस नए हाइब्रिड सिस्टम से कार के माइलेज, पावर और इलेक्ट्रिक मोड पर कितना फर्क पड़ेगा, इसके बारे में अभी कुछ कहना मुश्किल है। थर्ड जनरेशन जैज (फिट) हाइब्रिड 37 किलोमीटर/लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।

भारत उन बाज़ारों में से एक है, जहां होंडा ने जैज को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में उतारा है। होंडा के अनुसार आने वाले समय में कंपनी अपने सभी डीजल इंजनो को भी बीएस-6 मानक के अनुसार अपडेट करेगी। यदि जैज जैसी छोटी कार में भी कंपनी नया बीएस-6 डीजल इंजन देती है, तो इसकी कीमत बेहद बढ़ जाएगी। ऐसे में उम्मीद है कि नई जैज हैचबैक में डीजल इंजन की जगह हाइब्रिड इंजन दिया जा सकता है। 

Spy image of the next-gen Jazz

अंतरराष्ट्रीय बाजार में जल्द ही 'कॉर्पोरेट एवरेज फ्यूल इकोनॉमी (कैफे)' मानक लागू होने जा रहे हैं, जिसे देखते हुए होंडा ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाइब्रिड कारें उतारने की योजना बनाई है। भारत में भी ठीक इसी तरह के मापदंड साल 2022-23 तक लागू किए जा सकते हैं। ऐसे में उम्मीदें हैं कि भविष्य में होंडा सिटी जैसी छोटी कारें भी हाइब्रिड इंजन के साथ लॉन्च हो सकती हैं। 

होंडा ने नई जनरेशन जैज को भारत में लॉन्च करने के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है। अनुमान लगाए जा रहें है कि इसे 2020 तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है। 2020 में होंडा की ओर से नई जनरेशन सिटी को भी उतारा जाएगा। 

यह भी पढ़ें: होंडा बीआर-वी की जगह लेगी 5-सीटर एचआर-वी, इसी साल होगी लॉन्च

was this article helpful ?

होंडा जैज़ 2014-2020 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience