• Honda Jazz 2014-2020

होंडा जैज़ 2014-2020

कार बदलें
Rs.5.60 - 9.40 लाख*
This कार मॉडल has discontinued

होंडा जैज़ 2014-2020 के प्रमुख स्पेसिफिकेशन

इंजन1199 सीसी - 1498 सीसी
पावर88.7 - 98.6 बीएचपी
टॉर्क200 Nm - 110 Nm
ट्रांसमिशनमैनुअल / ऑटोमेटिक
माइलेज18.2 से 27.3 किमी/लीटर
फ्यूलपेट्रोल / डीजल
मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील
पार्किंग सेंसर
रियर कैमरा
ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल
इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन
  • प्रमुख विशेषताएं
  • टॉप फीचर

जैज़ 2014-2020 के विकल्पों की कीमतें देखें

होंडा जैज़ 2014-2020 प्राइस लिस्ट (वेरिएंट)

जैज़ 2014-2020 1.2 ई आई वी-टेक(Base Model)1199 सीसी, मैनुअल, पेट्रोल, 18.7 किमी/लीटरDISCONTINUEDRs.5.60 लाख* 
जैज़ 2014-2020 1.2 एस आई वी-टेक1199 सीसी, मैनुअल, पेट्रोल, 18.7 किमी/लीटरDISCONTINUEDRs.6.24 लाख* 
जैज़ 2014-2020 1.2 एसवी आई वी-टेक1199 सीसी, मैनुअल, पेट्रोल, 18.7 किमी/लीटरDISCONTINUEDRs.6.79 लाख* 
जैज़ 2014-2020 1.5 ई आई डीटेक(Base Model)1498 सीसी, मैनुअल, डीजल, 27.3 किमी/लीटरDISCONTINUEDRs.6.90 लाख* 
जैज़ 2014-2020 1.2 एस एटी आई वी-टेक1199 सीसी, ऑटोमेटिक, पेट्रोल, 19 किमी/लीटरDISCONTINUEDRs.7.33 लाख* 
जैज़ 2014-2020 1.2 वी आई वी-टेक1199 सीसी, मैनुअल, पेट्रोल, 18.7 किमी/लीटरDISCONTINUEDRs.7.35 लाख* 
जैज़ 2014-2020 1.2 वी आई वी-टेक प्रिविलेज1199 सीसी, मैनुअल, पेट्रोल, 18.7 किमी/लीटरDISCONTINUEDRs.7.36 लाख* 
जैज़ 2014-2020 वी1199 सीसी, मैनुअल, पेट्रोल, 18.2 किमी/लीटरDISCONTINUEDRs.7.45 लाख* 
जैज़ 2014-2020 1.2 वीएक्स आई वी-टेक1199 सीसी, मैनुअल, पेट्रोल, 18.7 किमी/लीटरDISCONTINUEDRs.7.79 लाख* 
जैज़ 2014-2020 वीएक्स1199 सीसी, मैनुअल, पेट्रोल, 18.2 किमी/लीटरDISCONTINUEDRs.7.89 लाख* 
जैज़ 2014-2020 1.5 एस आई डीटेक1498 सीसी, मैनुअल, डीजल, 27.3 किमी/लीटरDISCONTINUEDRs.8.05 लाख* 
जैज़ 2014-2020 1.5 एसवी आई डीटेक1498 सीसी, मैनुअल, डीजल, 27.3 किमी/लीटरDISCONTINUEDRs.8.10 लाख* 
जैज़ 2014-2020 एस डीज़ल1498 सीसी, मैनुअल, डीजल, 27.3 किमी/लीटरDISCONTINUEDRs.8.16 लाख* 
1.2 वी एटी आई वी-टेक प्रिविलेज1199 सीसी, ऑटोमेटिक, पेट्रोल, 19 किमी/लीटरDISCONTINUEDRs.8.42 लाख* 
जैज़ 2014-2020 1.2 वी एटी आई वी-टेक1199 सीसी, ऑटोमेटिक, पेट्रोल, 19 किमी/लीटरDISCONTINUEDRs.8.55 लाख* 
जैज़ 2014-2020 वी सीवीटी1199 सीसी, ऑटोमेटिक, पेट्रोल, 18.2 किमी/लीटरDISCONTINUEDRs.8.65 लाख* 
जैज़ 2014-2020 1.5 वी आई डीटेक प्रिविलेज1498 सीसी, मैनुअल, डीजल, 27.3 किमी/लीटरDISCONTINUEDRs.8.82 लाख* 
जैज़ 2014-2020 1.5 वी आई डीटेक1498 सीसी, मैनुअल, डीजल, 27.3 किमी/लीटरDISCONTINUEDRs.8.85 लाख* 
जैज़ 2014-2020 वी डीज़ल1498 सीसी, मैनुअल, डीजल, 27.3 किमी/लीटरDISCONTINUEDRs.8.96 लाख* 
जैज़ 2014-2020 वीएक्स सीवीटी1199 सीसी, ऑटोमेटिक, पेट्रोल, 18.2 किमी/लीटरDISCONTINUEDRs.9.09 लाख* 
जैज़ 2014-2020 एक्सक्लूसिव सीवीटी(Top Model)1199 सीसी, ऑटोमेटिक, पेट्रोल, 18.2 किमी/लीटरDISCONTINUEDRs.9.28 लाख* 
जैज़ 2014-2020 1.5 वीएक्स आई डीटेक1498 सीसी, मैनुअल, डीजल, 27.3 किमी/लीटरDISCONTINUEDRs.9.29 लाख* 
जैज़ 2014-2020 वीएक्स डीज़ल(Top Model)1498 सीसी, मैनुअल, डीजल, 27.3 किमी/लीटरDISCONTINUEDRs.9.40 लाख* 
सभी वेरिएंट देखें

होंडा जैज़ 2014-2020 रिव्यू

मानो या न मानो, लेकिन जिस कार को आप फोटो में देख रहे हैं वह नई जैज़ है। होंडा ने जैज़ को तीन सालों बाद इसे पहला अपडेट दिया है। लेकिन गौरतलब है कि फिर भी होंडा ने इसमें ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं। आइए जानें नई जैज में क्या कुछ हैं नया और क्या ये इसे पहले से बेहतर बनाते हैं?

एक्सटीरियर

Honda Jazz

इसमें नया क्या हैं? अगर आपके दिमाग में भी ऐसे प्रश्न उठ रहे हैं तो इसमें आपको दोष नहीं देंगे क्योंकि होंडा ने इस अपडेट के साथ जैज़ की डिज़ाइन में कोई बदलाव नहीं किया है। ना ही कंपनी ने इसके शीट मेटल में कोई परिवर्तन किया है और ना ही बम्पर को अपडेट करने की जरूरत समझी। बहरहाल, अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध जैज़ को 2017 में  फ्रेश लुक दिया गया था जिसमे कंपनी ने इसमें नए बम्पर, अलॉय व्हील और एलईडी हेडलैम्प की पेशकश की थी। बहरहाल इंडियन वर्ज़न में सिर्फ इसके टेललैंप में मामूली बदलाव किया गया जो कि सिर्फ इसके वीएक्स  वेरिएंट में ही मिलेगी। 

Honda Jazz

साथ  ही वीएक्स वेरिएंट में मिलने वाले स्पॉइलर को अब होंडा ने हटा दिया है। इसके अलावा, कंपनी ने इसके डोर हैंडल्स पर क्रोम फिनिशिंग भी दी है। 

हमारे अनुसार होंडा को फुल एलईडी हेडलैंप ना सही लेकिन एलईडी डे-टाइम रनिंग लैम्प्स की पेशकश जरूर करनी चाहिए थी। लेकिन होंडा ने इनकी जगह इसमें अमेज़ वाले दो कलर्स- रेड और सिल्वर को शामिल किया है। 

एक्सटीरियर कम्पेरिज़न

  हुंडई एलीट आई20 मारुति बलेनो होंडा जैज़
लम्बाई (मिलीमीटर में) 3985 3995 3955
चौड़ाई  (मिलीमीटर में)   1734 1745 1694
ऊंचाई  (मिलीमीटर में)   1505 1510 1544
ग्राउंड क्लीयरेंस  (मिलीमीटर में)   170 170 165
व्हीलबेस  (मिलीमीटर में)   2570 2520 2530
कर्ब वेट  (किग्रा में)   - 985 1154

बूटस्पेस कम्पेरिज़न

  मारुति बालेनो होंडा जैज़ हुंडई एलीट आई20
बूट  339-लीटर 354- लीटर   285- लीटर  

इंटीरियर

Honda Jazz

यदि आप अपनी आँखें वीएक्स वेरिएंट पर टिकाये बैठे हैं तो आपको बता दें कि अपडेटेड जैज़ में ऐसा कुछ भी ख़ास नहीं है। कंपनी ने इसके केबिन डिज़ाइन में कोई बदलाव नहीं किया है। यह पहले जैसा ही है जो कि एर्गोनोमिकली काफी हैंडी है। हालांकि, कंपनी ने इसमें पुराने 6.2 इंच वाले इंफोटेनमेंट की जगह होंडा अमेज़ वाले 7-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम की पेशकश की है जिसे कंपनी डिजीपैड 2.0 कहती है। यह एक बेहद जरुरी एड-ऑन था।  

Honda Jazz

इस इंफोटेनमेंट सिस्टम का रिस्पांस काफी अच्छा है। ये एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है। 

होंडा ने जैज़ की डायमेंशन में भी कोई बदलाव नहीं किया है। यह पहले की तरह अब भी सेगमेंट में सबसे ज्यादा स्पेशियस कार है।  इसका केबिन काफी एयरी लगता है और इसकी रियर सीट पर भी आपको हेडरूम, शोल्डर रूम और नी-रूम की कोई कमी महसूस नहीं होगी।

जैज़ की सीटे पहले की तरह सॉफ्ट है और इनकी कुशनिंग भी अच्छी है। हालांकि, इसके रियर में फिक्स-हेडरेस्ट मिलता है जिससे लम्बे कद वाले पैसेंजर्स को लम्बे सफर में थोड़ी परेशानी हो सकती है।    

Honda Jazz

इस अपडेट के बाद होंडा ने जैज़ की ट्रेडमार्क "मैजिक सीट्स" का फीचर भी इसमें से हटा दिया है। इसके रियर में मिलने वाली ये मैजिक सीटें जैज़ को सेगमेंट की अन्य कारों से अलग और ज्यादा प्रैक्टिकल बनाती थी। लेकिन होंडा के द्वारा इसे हटा देना हमारे लिए आश्चर्यजनक है। लेकिन इससे भी बड़ी चौकाने वाली बात ये हैं कि इसमें 60:40 स्प्लिट सीट का भी ऑप्शन नहीं दिया गया है।   

Honda Jazz

यदि आप ड्राइविंग के शौक़ीन है तो नई जैज़ में आपके कम्फर्ट को बढ़ाने के लिए इसमें फ्रंट सेंट्रल आर्मरेस्ट भी दिया गया है। इसके अलावा, अब नई जैज़ में आपको अब इंजन स्टार्ट/स्टॉप, की-लेस एंट्री और क्रूज कण्ट्रोल जैसी खूबियां भी दी गई है। लेकिन ये फीचर्स केवल ऑटोमैटिक वेरिएंट्स तक ही सीमित है।   .

Honda Jazz

इसके अन्य फीचर्स में पहले की तहर ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट शामिल हैं। 

सुरक्षा

जैज में लेटेस्ट सेफ्टी नॉर्म्स को देखते हुए ड्यूल एयरबैग, एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड मिलते हैं। इसके अलावा, इसमें फ्रंट फॉग लैम्प्स, इंजन इम्मोबिलाइज़र और रियर डिफॉगर का फीचर भी मिलता हैं।

परफॉरमेंस

जैज़ के साथ दो इंजन ऑप्शन: 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलते हैं। इसका डीजल इंजन सिर्फ मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। वहीं, पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी विकल्प मिलता है।   

पेट्रोल

जैज़ का 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर स्पार्क इग्निशन इंजन अधिकतम 90पीएस की पावर और 110एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। बलेनो और एलीट आई20 की तुलना में ये ज्यादा पावरफुल है। हालांकि, इसका टॉर्क आउटपुट थोड़ा कम है। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड सीवीटी गियरबॉक्स मिलता है। 

होंडा के पेट्रोल इंजन अपने रिफाइनमेन्ट के लिए जाने जाते हैं और जैज़ का इंजन भी बिलकुल इसके पूरक है। यदि आप जैज़ से क्विक एक्सेलरेट करना चाहते हैं तो आपको एक्सलरेटर पैडल पर थोड़ा हैवी पुश करना पड़ेगा। लेकिन मिड-रेंज में आते ही इंजन पैप्पी लगने लगता है। 

Honda Jazz

यह सिटी उपयोग के लिए एक दम परफेक्ट लगती है। इसका क्लच और गियर एक्शन भी बिलकुल लाइट है जो ट्रैफिक में आपको थकान से बचाते हैं। 

Honda Jazz

वहीं, सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ ये और भी ज्यादा स्मूथ लगती है और आपको बिलकुल परेशानी मुक्त ड्राइविंग एक्सपीरियंस भी देती है। इसमें  डिलीवरी लीनियर यानी एक समान मिलती है। ऐसे में यदि आपको एक दम से स्पीड पकड़ने की जरूरत है तो इसमें थोड़ा सा समय लगेगा। 

Honda Jazz

सीवीटी गियर्स को मनुअली हैंडल करने के लिए इसमें स्टीयरिंग व्हील के पास पैडल शिफ्टर्स भी मिलते हैं।  

परफॉर्मेंस कम्पेरिज़न (पेट्रोल)

  मारुति बलेनो होंडा जैज़ हुंडई एलीट आई20 
पावर 83.1बीएचपी@6000आरपीएम 88.7बीएचपी@6000आरपीएम 81.86बीएचपी@6000आरपीएम
टॉर्क  115एनएम@4000आरपीएम 110एनएम@4800आरपीएम 114.73एनएम@4000आरपीएम
इंजन क्षमता (सीसी में) 1197 1199 1197
गियरबॉक्स मैनुअल मैनुअल मैनुअल
टॉप स्पीड 180 किमी/घंटा 172 किमी/घंटा 170 किमी/घंटा
0-100 एक्सेलरेशन 12.36 सेकण्ड्स 13.7 सेकण्ड्स 13.2 सेकण्ड्स
कर्ब वेट 890किग्रा 1042किग्रा -
माइलेज (एआरएआई) 21.4 किमी/लीटर 18.7 किमी/लीटर 18.6 किमी/लीटर
पावर-वेट रेश्यो 93.37 बीएचपी/टन 85.12 बीएचपी/टन -

नई जैज़ पेट्रोल आपको पहले के जैसा ही ड्राइविंग एक्सपीरियंस देती है। यह सिटी स्पीड पर बेहद शांत महसूस होती है। लेकिन आपकी रनिंग ज्यादा है तो हम आपको जैज़ डीजल की ओर अपना रूख करने की सलाह देंगे।

डीजल

Honda Jazz

होंडा सिटी और डब्ल्यूआर-वी की तरह जैज़ में भी 1.5 लीटर आई-डीटीईसी इंजन मिलता है। यह 100पीएस की पावर और 200एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन सिर्फ 6 स्पीड मैनुअल  गियरबॉक्स के साथ आता है। ड्राइविंग में ये हमे जैज़ के पुराने मॉडल जैसा ही लगा।  

इसमें अब भी एनवीएच (नॉइज़, वाइब्रेशन और हार्शनेस) लेवल में सुधार की गुंजाइश लगती है। आइडल पर केबिन में आपको हलके वाइब्रेशन महसूस होंगे। इसकी पावर डिलीवरी अब भी पहले की लीनियर है और टर्बो लेग महसूस नहीं होता है। हालांकि, ये डीजल मोटर अब भी काफी शोर करती है।  

राइड और हैंडलिंग

जैज़ की राइड क्वालिटी इसकी सबसे बड़ी हाईलाइट है। जैज़ में हुए अपडेट के साथ कंपनी ने इसके सस्पेंशन में कोई बदलाव नहीं किया है। ये पहले की तरह काफी कम्फर्टेबल महसूस होते हैं और छोटे गड्डो को आसानी से पार कर जाते हैं। सिटी ड्राइविंग में आपको केबिन में झटके महसूस नहीं होते हैं। लेकिन ट्रिपल डिजिट की स्पीड पर कार थोड़ी फ्लोट करती है। 

Honda Jazz

चूँकि इसके सस्पेंशन को बेहतरीन कम्फर्ट के हिसाब से ट्यून किया गया है जिसके कारण कॉर्नरिंग के दौरान थोड़ा बॉडी-रोल जरूर महसूस होता है। लेकिन कार का स्टीयरिंग फीडबैक कमाल का है। स्पीड बढ़ने के साथ स्टीयरिंग हैवी लगने लगता है जिससे ड्राइविंग कंफिडेंस कम नहीं होता। 

साथ ही आपको बता दें कि जैज़ में अब एमआरएफ के जेडविटिवि टायर्स मिलते हैं। ये टायर्स थोड़े नॉइज़ी है और हम कॉर्नरिंग के दौरान इसपर ज्यादा हार्ड ना होने की सलाह देंगे। 

वेरिएंट

होंडा जैज़ एस, वी और वीएक्स तीन वेरिएंट्स में आती है। इसका एस वेरिएंट सिर्फ डीजल इंजन के साथ ही आता है।  

निष्कर्ष

जैज़ के इस अपडेटेड वर्ज़न को इसका फेसलिफ्ट वर्ज़न कहना सही नहीं होगा। ये माइनर अपडेट के साथ आता है जिनमे अधिकांशतह पुराने फीचर्स को हटाया ही गया है। हालांकि, हमारे अनुसार होंडा को इसमें से मैजिक सीट्स का ऑप्शन नहीं हटाना चाहिए था या इसके एवज में कम से कम रियर में एडजस्टेबल हेडरेस्ट जरुर देने चाहिए थे। इसके अलावा, कार में डीजीपैड 2.0 की पेशकश  मौजूदा कम्पटीशन को देखते हुए डिमांडिंग थी जिसे होंडा ने पूरा किया। ओवरआल, अपडेटेड जैज़ इसके पुराने मॉडल के मुकबाले ज्यादा अलग नहीं है। आप इसे बेहतरीन स्पेस और इसकी डिपेंडेबल व ड्राइवेबल क्वालिटी के चलते ले सकते हैं।     

होंडा जैज़ 2014-2020 की खूबियां और खामियां

पसंद की जाने वाली चीज़े

  • सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स काफी स्मूथ और किफायती है।
  • कम्फर्टेबल राइड क्वालिटी
  • सेगमेंट में सबसे ज्यादा 354-लीटर का बूट स्पेस
  • अच्छा स्पेस, 5-लोगों के बेठने हेतु पर्याप्त जगह

नापसंद की जानें वाली चीज़ें

  • टॉप पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट में इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स की कमी
  • पुराने मॉडल की तुलना में मैजिक सीट्स और रियर स्पॉइलर जैसे फीचर्स को नहीं हटाना चाहिए था।
  • आउटडेटेड डिज़ाइन

फीचर जो बनाते हैं खास

  • होंडा जैज़ 2014-2020 क्रूज कंट्रोल (केवल डीजल और ऑटोमैटिक वेरिएंट के साथ)

    क्रूज कंट्रोल (केवल डीजल और ऑटोमैटिक वेरिएंट के साथ)

  • होंडा जैज़ 2014-2020 एलईडी टेल लैंप रियर विंडस्क्रीन के ऊपर तक जाती हैं। पुराने मॉडल में ये केवल डमी यूनिट थी। 

    एलईडी टेल लैंप रियर विंडस्क्रीन के ऊपर तक जाती हैं। पुराने मॉडल में ये केवल डमी यूनिट थी। 

  • होंडा जैज़ 2014-2020 होंडा अमेज़ वाला 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ आता है। यह जैज़ के पुराने मॉडल वाले इंफोटेनमेंट सिस्टम से बड़ा और बेहतर है। 

    होंडा अमेज़ वाला 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ आता है। यह जैज़ के पुराने मॉडल वाले इंफोटेनमेंट सिस्टम से बड़ा और बेहतर है। 

  • होंडा जैज़ 2014-2020 वीएक्स सीवीटी वेरिएंट में पैडल शिफ्टर्स मिलते हैं जिससे ड्राइविंग में आसानी होती है। 

    वीएक्स सीवीटी वेरिएंट में पैडल शिफ्टर्स मिलते हैं जिससे ड्राइविंग में आसानी होती है। 

होंडा जैज़ 2014-2020 Car News & Updates

  • नई न्यूज़

होंडा जैज़ 2014-2020 यूज़र रिव्यू

4.4/5
पर बेस्ड255 यूजर रिव्यू
  • सभी (255)
  • Looks (83)
  • Comfort (118)
  • Mileage (77)
  • Engine (86)
  • Interior (54)
  • Space (104)
  • Price (23)
  • More ...
  • नई
  • उपयोगी
  • Verified
  • Critical
  • Jazz Is Cool Car

    As I use it mostly on highways traveling inter cities for my work. It has a 4 cylinder engine in BS6...और देखें

    द्वारा teena sharma
    On: May 11, 2021 | 179 Views
  • Overall Good Car.

    I have been using this car and the performance of this is very satisfactory. The ABS system is aweso...और देखें

    द्वारा lucky sharma
    On: Oct 09, 2020 | 202 Views
  • Best Honda Car.

    I purchased the Honda Jazz Car and I found that it is the best suitable car for me. It has many feat...और देखें

    द्वारा ramesh paswan
    On: Oct 09, 2020 | 149 Views
  • Great Experience.

    I bought Honda Jazz just a few months ago and I must say it a wonderful car in this price range. Thi...और देखें

    द्वारा pramod kumar
    On: Sep 22, 2020 | 93 Views
  • Amazing Performance With BS6 Engine

    I bought HondaJazz Car about 7 months ago with the BS6 engine. It is the best hatchback car in mid-r...और देखें

    द्वारा kamal bagda
    On: Sep 22, 2020 | 81 Views
  • सभी जैज़ 2014-2020 रिव्यूज देखें

होंडा जैज़ 2014-2020 कार पर लेटेस्ट अपडेट

लेटेस्ट अपडेट : होंडा जैज़ के फेसलिफ्ट वर्जन को पहली बार टेस्टिंग के दौरान  देखा गया है। अनुमान है कि कंपनी इसे भारत में जल्द लॉन्च कर सकती है। क्या खासियतें समाई होंगी नई जैज़ में, जानें यहां

होंडा जैज़ वेरिएंट और प्राइस: होंडा जैज़ की कीमत 7.45 लाख रुपये से शुरू होती है जो 9.4 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक पहुंचती है। यह गाड़ी तीन वेरिएंट एस, वी और वीएक्स में उपलब्ध है। हालांकि, इसके बेस वेरिएंट एस में केवल डीज़ल इंजन का विकल्प ही दिया गया है। 

होंडा जैज़ इंजन, परफॉर्मेंस, ट्रांसमिशन और माइलेज: होंडा जैज़ में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन का विकल्प दिया गया है। इसका 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 90 पीएस  की पावर और 110 एनएम टॉर्क कॉन्फिगरेशन के साथ आता है। वहीं, 1.5 लीटर डीज़ल इंजन 100 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कार के डीज़ल वेरिएंट में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। वहीं, जैज़ के पेट्रोल वेरिएंट में 5-स्पीड मैनुअल और पैडल शिफ्टर से लैस 7 स्पीड सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। हालांकि, पैडल शिफ्टर का विकल्प केवल जैज़ के टॉप मॉडल वीएक्स में ही दिया गया है। होंडा जैज़ पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट 18.2 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है। वहीं इसके डीज़ल मैनुअल वर्जन से 27.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्राप्त होता है। होंडा जैज़ पेट्रोल सीवीटी गियरबॉक्स 19 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। 

होंडा जैज़ फीचर: सेफ्टी के लिहाज़ से होंडा जैज़ में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर और स्पीड सेंसिंग डोर लॉक जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं। कंफर्ट फीचर की बात करें तो इस गाड़ी में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी से लैस 7 इंच का कैपेसिटिव टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और क्रूज़ कंट्रोल दिया गया है। कार के डीज़ल और सीवीटी वाले मॉडल में एक्सक्लूसिव फीचर के तौर पर पैसिव की-लैस एंट्री के साथ पुश बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर भी दिए गए हैं। होंडा ने इस हैचबैक गाड़ी को अपडेट करने के साथ-साथ इसमें से कंपनी की क्लासिक मैजिक सीटें, ऑल ब्लैक कलर इंटीरियर थीम और रियर स्पॉइलर का फीचर हटा दिया है। 

इनसे है मुकाबला: भारत में जैज़ का मुकाबला मारूति सुजुकी बलेनो, हुंडई एलीट आई20 और फॉक्सवैगन पोलो जैसी प्रीमियम हैचबैक कारों से है।

और देखें

होंडा जैज़ 2014-2020 माइलेज

एआरएआई माइलेज: होंडा जैज़ 2014-2020 डीजल 27.3 किमी/लीटर और होंडा जैज़ 2014-2020 पेट्रोल 18.7 किमी/लीटर का माइलेज देती है।वहीं, होंडा जैज़ 2014-2020 पेट्रोल ऑटोमेटिक 19 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।

और देखें
फ्यूल टाइपट्रांसमिशनएआरएआई माइलेज
डीजलमैनुअल27.3 किमी/लीटर
पेट्रोलऑटोमेटिक19 किमी/लीटर
पेट्रोलमैनुअल18.7 किमी/लीटर

होंडा जैज़ 2014-2020 रोड टेस्ट

Ask Questionक्या आप उलझन में हैं?

अपना प्रश्न पूछें और 48 घंटों के भीतर जवाब पाएं।

सवाल और जवाब

  • हाल ही में पूछे गए सवाल

Jazz diesel car mileage kya hota hai

Narendra asked on 22 Aug 2020

The claimed mileage of Honda Jazz is 27.3 kmpl.

By CarDekho Experts on 22 Aug 2020

Need opinion on Jazz AT vs SCross AT PETROL model, in terms of comfort and famil...

Jeyabalaji asked on 20 Aug 2020

Both the cars arte good enough and have their own forte in their segments. Honda...

और देखें
By CarDekho Experts on 20 Aug 2020

Do we get Apple CarPlay in Honda Jazz ?

Apple asked on 2 Jul 2020

Yes, Honda Jazz has Android Auto and Apple CarPlay feature.

By CarDekho Experts on 2 Jul 2020

When is Jazz facelift expected?

Subodh asked on 24 Jun 2020

As of now, the brand has not revealed the complete details. So we would suggest ...

और देखें
By CarDekho Experts on 24 Jun 2020

Is diesel engine available or not in Honda Jazz?

Anand asked on 23 Jun 2020

The Jazz is offered with two engines: a 1.2-litre petrol (90PS/110Nm) and a 1.5-...

और देखें
By CarDekho Experts on 23 Jun 2020

ट्रेंडिंग होंडा कारें

अप्रैल ऑफर देखें
अप्रैल ऑफर देखें
Found what यू were looking for?
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत
×
We need your सिटी to customize your experience