• English
  • Login / Register

नई फोर्स गुरखा अगस्त 2021 तक होगी लॉन्च, जानिए क्या मिलेगा खास

संशोधित: जून 15, 2021 10:58 am | सोनू | फोर्स गुरखा

  • 2K Views
  • Write a कमेंट

  • नई गुरखा को जुलाई से सितंबर के बीच लॉन्च किया जाएगा।
  • इसमें डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप और आफ्टरमार्केट टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा।
  • इस ऑफ रोडर कार में 90पीएस 2.6 लीटर डीजल इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ दिया जा सकता है।

फोर्स मोटर्स ने नई जनरेशन की गुरखा से जुड़ी अहम जानकारी साझा की है। कंपनी के अनुसार इस अपकमिंग कार को भारत में अगले क्वाटर (जुलाई से सितंबर 2021) में उतारा जाएगा। कहा जा रहा है कि यह कार अगस्त 2021 तक लॉन्च हो सकती है।

नई फोर्स गुरखा को ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया गया था। हाल ही में इस कार की कुछ तस्वीरें कैमरे में भी कैद हुई थी जो हूबहू एक्सपो में शोकेस हुए मॉडल जैसी थी। यह अभी भी मर्सिडीज की क्लासिक कार जी-क्लास से इंस्पायर्ड स्टाइल लिए हुए है। कंपनी का कहना है कि इसके सभी ऑनबोर्ड पेनल नए हैं, वहीं इसकी विंडस्क्रीन और फिक्स्ड रियर विंडो पर मॉडर्न टच दिया गया है।

फोर्स गुरखा 2021 के केबिन को भी पूरी तरह से अपडेट किया गया है। इसके केबिन में ऑल ब्लैक थीम मिलेगी। इसकी सेकंड रो में कैप्टन सीटें और बूट में जंप सीटें लगी होंगी। फीचर्स की बात करें तो इसमें डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप, पावर विंडो, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, आफ्टरमार्केट टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑप्शनल अलॉय व्हील और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलेंगे।

नई गुरखा एसयूवी में पहले की तरह 90पीएस/260एनएम पावर आउटपुट वाला 2.6 लीटर डीजल इंजन, 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ दिया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी इसमें ज्यादा पावरफुल 140पीएस 2.2 लीटर डीजल इंजन भी दे सकती है। पहले की तरह इसमें लो रेंज ट्रांसफर केस के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव और मैनुअल (फ्रंट और रियर) लॉकिंग डिफरेंशियल स्टैंडर्ड फिटमेंट के तौर पर मिलेंगे।

2021 गुरखा की प्राइस पहले से थोड़ी ज्यादा हो सकती है। इसके पुराने मॉडल की कीमत 9.99 लाख से 13.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच थी। यह अपनी प्रतिद्वंदी महिंद्रा थार से सस्ती हो सकती है।

यह भी पढ़ें : इन 7 पॉइंट में समझें पेट्रोल में 20 प्रतिशत इथेनॉल मिलाने से ग्राहकों को होने वाले फायदे और नुकसान

was this article helpful ?

फोर्स गुरखा पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on फोर्स गुरखा

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience