• English
  • Login / Register

फोर्स गुरखा पिकअप टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जल्द हो सकती है लॉन्च

प्रकाशित: मई 15, 2023 07:25 pm । भानुफोर्स गुरखा

  • 508 Views
  • Write a कमेंट

Force Gurkha Pickup

जहां एक तरफ फोर्स गुरखा 5 डोर की लॉन्चिंग का इंतजार किया जा रहा है तो वहीं कंपनी इसी के पिकअप वर्जन पर काम कर रही है। बिना कवर के नजर आई फोर्स गुरखा पिकअप पुणे में टेस्टिंग के दौरान देखी गई है और इसमें क्या मिलेगा खास ये आप जानेंगे आगेः

पहले भी आ चुकी है नजर

Force Gurkha Pickup Truck

पिछले साल के आखिर में इसके 5 डोर वर्जन के साथ साथ फोर्स गुरखा पिकअप  से सबसे पहले इंडोनेशियन मार्केट में पर्दा उठाया गया था और दोनों को ही ‘Ksatria‘ नाम से शोकेस किया गया था। वहां इस पिकअप को डिफेंस एक्सपो में मिलिट्री के इस्तेमाल में लिए जाने के तौर पर शोकेस किया गया था मगर भारत में इसे प्राइवेट कस्टमर्स के लिए भी उतारा जा सकता है। 

काफी बड़ा है इसका साइज 

Force Gurkha Pickup

चूंकि ये गुरखा के 5 डोर वर्जन पर बेस्ड है जिसे अभी भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं किया गया है वो इसके 3 डोर वर्जन से ज्यादा बड़ी है जो भारत में उपलब्ध है। साइड से ये काफी लंबी नजर आ रही है जिसमें बड़ा सा लोडिंग बैड दिया गया है और इसमें दो एक्सट्रा डोर भी दिए गए हैं और इसका डिजाइन गुरखा जैसा ही है मगर इसके अलॉय व्हील का डिजाइन नया है। 

इसके पिछले हिस्से को देखें तो यहां 3 डोर गुरखा की ही तरह मस्क्यूलर डिजाइन और स्कवायर शेप के व्हील आर्क नजर आ रहे हैं। इसमें स्पेयर व्हील को टेलगेट पर नहीं रखा गया है और ये बैड के नीचे ही लगाया जाएगा। चूंकि ये गुरखा पर बेस्ड है तो इसमें साइड में खुलने वाला टेलगेट ही मिलेगा। 

पावरट्रेन 

Force Gurkha Engine

इसमें 3 डोर गुरखा वाले पावरट्रेन ही दिए जाएंगे जिसमें 91 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाला 2.6 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 4x4 स्टैंडर्ड दिया गया है। 

फीचर्स

Force Gurkha

इसमें 3 डोर गुरखा वाले फीचर्स ही नजर आ सकते हैं। ऐसे में इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मैनुअल एसी, 4 स्पीकर साउंड सिस्टम, ड्युअल फ्रंट एयरबैग्स,एबीएस एवं ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स मिलेंगे। मगर दो एक्सट्रा डोर होने के कारण इसमें रियर पैसेंजर्स को कार के अंदर और बाहर निकलने में कोई परेशानी नहीं आएगी। 

कीमत और मुकाबला

फोर्स की ओर से 5 डोर गुरखा को इस साल के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है। 3 डोर गुरखा के मुकाबले इसकी कीमत ज्यादा हो सकती है। बता दें कि फोर्स गुरखा 3 डोर एसयूवी की कीमत 15.10 लाख रुपये (एक्सशोरूम) है। ऐसे में माना जा सकता है पिकअप की प्राइस 20 लाख रुपये (एक्सशोरूम) तक हो सकती है। इस संभावित कीमत को देखते हुए ये टोयोटा हाइलक्स और इसुजु वी-क्रॉस का एक अफोर्डेबल विकल्प बन सकती है और इसका सीधा मुकाबला इसुजु हाईलैंडर से रहेगा। 

इमेज सोर्स

was this article helpful ?

फोर्स गुरखा पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience