• English
    • Login / Register

    5-डोर मारुति जिम्नी महिंद्रा थार के साथ टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, दोनों ऑफ-रोडर कार के साइज में दिखा बड़ा अंतर

    संशोधित: अक्टूबर 17, 2022 02:21 pm | स्तुति

    506 Views
    • Write a कमेंट

    मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर को भारत में 2023 में लॉन्च किया जाना है, यह गाड़ी यहां ‘जिप्सी’ नाम से आ सकती है।

    2023 Maruti Suzuki Jimny spied

    • इन दोनों एसयूवी कारों के साइज़ में बड़ा अंतर देखने को मिला है।
    • इस एसयूवी को ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान लॉन्च किया जा सकता है।
    • इसमें ब्रेजा और ग्रैंड विटारा वाला 1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है।
    • मारुति अपनी 5-डोर जिम्नी कार को नेक्सा शोरूम के जरिये बेचेगी।
    • भारत में इसकी प्राइस 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

    5-डोर महिंद्रा सुजुकी जिम्नी को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। यह गाड़ी 3-डोर महिंद्रा थार के साथ टेस्टिंग के दौरान नज़र आई है जिसके चलते हमें इन दोनों ही कारों की रोड प्रजेंस के बारे में आइडिया मिल गया है। इन दोनों ही गाड़ियों के साइज़ में बड़ा अंतर देखने को मिला है।

    कैमरे में कैद मॉडल की डिटेल्स

    2023 Maruti Suzuki Jimny spied

    थार के केबिन के अंदर से ली गई तस्वीरों में लॉन्ग-व्हीलबेस जिम्नी कार की ऊंचाई और चौड़ाई काफी कम लग रही है। चूंकि यह मौजूदा 3-डोर जिम्नी का ही एक्सटेंडेड वर्जन है, ऐसे में इस कार में इन सभी अंतर की ही उम्मीद जताई जा रही थी। सामने आई तस्वीरों से इन दोनों एसयूवी कारों की लंबाई के बारे में पता लगाना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन उम्मीद है कि इनकी लंबाई में अंतर एकदम मामूली हो सकता है, क्योंकि 5-डोर जिम्नी 3-डोर महिंद्रा थार की तरह ही एक सब-4 मीटर कार हो सकती है।

    इन दोनों मॉडल्स के 3-डोर वर्जन का साइज़ कम्पेरिज़न देखें तो उम्मीद है कि थार जिम्नी से ज्यादा अच्छी रोड प्रजेंस देगी।

    साइज 

    महिंद्रा थार 

    सुजुकी जिम्नी (3-डोर)

    लंबाई 

    3985 मिलीमीटर 

    3480 मिलीमीटर /3645 मिलीमीटर (स्पेयर व्हील समेत)

    चौड़ाई 

    1820 मिलीमीटर 

    1645 मिलीमीटर 

    ऊंचाई 

    1844 मिलीमीटर (हार्ड टॉप)

    1720 मिलीमीटर 

    व्हीलबेस 

    2450 मिलीमीटर 

    2250 मिलीमीटर 

    यह भी पढ़ें : अब इन पांच शहरों में भी सब्सक्रिप्शन पर मिलेंगी मारुति सुजुकी कारें

    मारुति ग्रैंड विटारा व ब्रेजा वाला मिल सकता है पेट्रोल इंजन

    मारुति मारुति जिम्नी 5-डोर में ग्रैंड विटारा और ब्रेजा कार वाला 1.5-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन (103 पीएस/137 एनएम) माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ दिया जा सकता है। इंजन के साथ इसमें दो ट्रांसमिशन ऑप्शंस 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक की चॉइस मिल सकती है।  मारुति अपनी नई जिम्नी कार के साथ फोर-व्हील-ड्राइव ड्राइवट्रेन भी देगी। 5-डोर मारुति जिम्नी में 1.4-लीटर बूस्टरजेट टर्बो पेट्रोल इंजन (140 पीएस) भी दिया जा सकता है।

    लॉन्च, प्राइस व कंपेरिजन

    2023 Maruti Suzuki Jimny spied

    अनुमान है कि 5-डोर मारुति जिम्नी एसयूवी से ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान पर्दा उठ सकता है। इस कार को मारुति के नेक्सा शोरूम के जरिए बेचा जाएगा। भारत में इसकी प्राइस 10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला फ़ोर्स गुरखा और महिंद्रा थार के 5-डोर वर्जन से होगा। यह दोनों ही मॉडल्स जिम्नी से बड़े होंगे। अनुमान है कि मारुति इस अपकमिंग एसयूवी कार को 'जिप्सी' नाम से उतार सकती है।

    was this article helpful ?

    महिंद्रा थार पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    संबंधित समाचार

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience