पैरालिंपियन सुमित अंतिल को मिली पहली महिंद्रा एक्सयूवी700 गोल्ड एडिशन एसयूवी
प्रकाशित: नवंबर 01, 2021 10:12 am । सोनू । महिंद्रा एक्सयूवी700
- 525 Views
- Write a कमेंट
पैरालिंपियन सुमित अंतिल महिंद्रा एक्सयूवी700 को पाने वाले पहले व्यक्ति हैं। आनंद महिंद्रा ने अपने वादे के मुताबिक उन्हें इस एसयूवी कार का कस्टमाइज्ड गोल्ड एडिशन दिया है। पहले इसे जेवलिन एडिशन नाम दिया जा रहा था लेकिन अब गोल्ड मेडलिस्ट को मिलने वाली कार को गोल्ड एडिशन नाम दिया है। इसके बाद कंपनी ने गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चौपड़ा को भी एक्सयूवी700 का गोल्ड एडिशन उपहार के तौर पर दिया।
सुमित को मिलने वाली एसयूवी कार के एक्सट्रीरयर पर जगह-जगह गोल्ड टच दिया गया है। इसके टेलगेट पर गोल्ड बैज और फ्रंट बंपर पर 68.55 दर्शाया गया है जो टोक्यो 2020 पैरालिंपिक गेम में सुमित का जेवलिन थ्रो रिकॉर्ड है। नीरज चौपड़ा को दी गई एसयूवी में 87.58 मीटर दर्ज है। महिंद्रा ने इस स्पेशल एडिशन कार की फ्रंट ग्रिल में गोल्ड वर्टिकल स्लेट्स दी है और इसके बीच में महिंद्रा के लोगों को भी गोल्ड फिनिश में रखा गया है। एक्सयूवी700 गोल्ड एडिशन इसके टॉप मॉडल एएक्स7 पर बेस्ड है। इसमें एक छोटा सा एल बैज भी लगा है जिससे यह पता चलता है कि इसमें लग्जरी पैक वाले फीचर भी शामिल किए गए हैं।
इसके केबिन में जेवलिन थ्रो लोगो को दर्शाया गया है। समित को मिलने वाली कार के डैशबोर्ड पर उसका थ्रो रिकॉर्ड दर्ज है। इसकी सीटों पर भी गोल्ड स्टिचिंग का इस्तेमाल हुआ है।
सुमित और नीरज को आनंद महिंद्रा ने टोक्यो ओलपिंक्स में गोल्ड मेडल जीतने पर इस एसयूवी कार का स्पेशल एडिशन गिफ्ट किया है। नीरज चोपड़ा इस कार को पाने वाले सुमित के बाद दूसरे व्यक्ति हैं।
नीरज चोपड़ा को एक्सयूवी700 गोल्ड एडिशन डिलीवर हो गया है और उन्होंने ट्विटर पर इसका एक फोटो भी पोस्ट किया है।
Thank you @anandmahindra ji for the new set of wheels with some very special customisation! I'm looking forward to taking the car out for a spin very soon. 🙂 pic.twitter.com/doNwgOPogp
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) October 30, 2021
यह भी पढ़ें : क्या ज्यादा कीमत देकर महिंद्रा एक्सयूवी700 एएक्स7 वेरिएंट को लेना है पैसा वसूल डील?
महिंद्रा ने इसी के साथ एक्सयूवी700 के पेट्रोल वेरिएंट्स की डिलीवरी भी शुरू कर दी है। इस एसयूवी कार के डीजल वेरिएंट्स की डिलीवरी ग्राहकों को नवंबर के आखिरी सप्ताह से मिलेगी। इसमें 200पीएस 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 150पीएस/185पीएस 2.2 लीटर डीजल इंजन की चॉइस मिलती है। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।
यह भी देखें: महिंद्रा एक्सयूवी700 ऑन रोड प्राइस