महिंद्रा एक्सयूवी700 पेट्रोल की डिलीवरी हुई शुरू

प्रकाशित: नवंबर 01, 2021 09:14 am । सोनूमहिंद्रा एक्सयूवी700

  • 427 Views
  • Write a कमेंट

महिंद्रा एक्सयूवी700 के डीजल वेरिएंट्स की डिलीवरी नवंबर के आखिरी सप्ताह से मिलेगी।

Mahindra Begins Deliveries Of XUV700 Petrol

  • महिंद्रा ने 14 जनवरी 2022 तक एक्सयूवी700 की 14,000 यूनिट डिलीवर करने का वादा किया है।
  • 8 अक्टूबर के बाद होने वाली बुकिंग पर डिलीवरी के टाइम वाली प्राइस मान्य होगी।
  • इसमें 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन की चॉइस दी गई है। दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।

महिंद्रा ने एक्सयूवी700 के पेट्रोल वेरिएंट्स की डिलीवरी शुरू कर दी है। इसके डीजल वेरिएंट्स की डिलीवरी कंपनी नवंबर के आखिरी सप्ताह से शुरू होगी। महिंद्रा ने 14 जनवरी 2021 तक इस एसयूवी कार की 14,000 यूनिट्स ग्राहकों को डिलीवरी करने का वादा किया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महिंद्रा एक्सयूवी700 की प्राइस में अब तक दो बार इजाफा हो चुका है। हमारा मानना है कि अगले साल की शुरूआत में कंपनी इसकी कीमत फिर बढ़ा सकती है। अगर आप इस एसयूवी कार को अब बुक कराते हैं तो आपको डिलीवरी के टाइम वाली प्राइस देनी होगी।

एक्सयूवी700 में 200पीएस 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 155पीएस/185पीएस 2.2 लीटर डीजल इंजन की चॉइस दी गई है। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। इसके टॉप डीजल-ऑटोमेटिक वेरिएंट में ऑप्शनल ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया गया है जिसके लिए 1.3 लाख रुपये अतिरिक्त लगते हैं।

यह एसयूवी कार दो वेरिएंट एमएक्स (केवल 5 सीटर) और एएक्स (5 सीटर व 7 सीटर) में उपलब्ध है। इसके एएक्स लाइनअप में कई सब-वेरिएंट्स आते हैं। यह वेरिएंट्स ज्यादा पावरफुल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ मिलते हैं।

इस एसयूवी में पॉप-अप डोर हैंडल, वायरलेस चार्जिंग, दो 10.25 इंच स्क्रीन (एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर), वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एलईडी हेडलैंप्स और ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें एएडीएस दिया गया है जिसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, पायलट असिस्ट, फॉवर्ड कोलिशन वार्निंग, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और लैन कीपिंग असिस्ट शामिल हैं। इसके अलावा इसमें 360 डिग्री कैमरा, सात एयरबैग, ब्लाइंट व्यू मॉनिटरिंग और इमरजेंसी स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे फीचर भी मिलते हैं।

यह भी पढ़ें : क्या ज्यादा कीमत देकर महिंद्रा एक्सयूवी700 एएक्स7 वेरिएंट को लेना है पैसा वसूल डील?

एक्सयूवी700 की वर्तमान में प्राइस 12.49 लाख से 22.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, हुंडई अल्कजार, एमजी हेक्टर प्लस, एमजी हेक्टर, टाटा सफारी और टाटा हैरियर से है।

यह भी देखें: महिंद्रा एक्सयूवी700 ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा एक्सयूवी700 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on महिंद्रा एक्सयूवी700

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience