Login or Register for best CarDekho experience
Login

टोयोटा ग्लैंजा एस वेरिएंट की तस्वीरों के जरिए जानिए खासियत

प्रकाशित: मार्च 24, 2022 01:55 pm । स्तुतिटोयोटा ग्लैंजा

  • इस मॉडल पर इंस्टा ब्लू कलर की फिनिशिंग की गई है।

  • यह वेरिएंट मारुति बलेनो के डेल्टा वेरिएंट पर बेस्ड है।

  • टोयोटा ग्लैंजा कार चार वेरिएंट ई, एस, जी और वी में आती है।

  • ग्लैंजा एस वेरिएंट में 7-इंच टचस्क्रीन और ऑटो एसी फीचर दिया गया है।

  • इस कार में ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन (90 पीएस) के साथ एमटी और एएमटी ऑप्शंस दिए गए हैं।

  • भारत में टोयोटा ग्लैंजा की प्राइस 6.39 लाख रुपए से 9.69 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

टोयोटा अपनी फेसलिफ्टेड ग्लैंजा को भारत में लॉन्च कर चुकी है। यह अपडेटेड हैचबैक कार अब दो नए वेरिएंट्स (बेस वेरिएंट ई और बेस से ऊपर वाले एस) में आती है। इसके अलावा यह जी और वी वेरिएंट में भी उपलब्ध है।

चलिए तस्वीरों के जरिये नज़र डालते हैं मारुति बलेनो डेल्टा वेरिएंट पर बेस्ड टोयोटा ग्लैंजा के एस वेरिएंट पर एक नजर :-

तस्वीरों में नज़र आ रहे इस मॉडल पर इंस्टा ब्लू फिनिशिंग की गई है। इसके फ्रंट में क्रोम स्ट्रिप के साथ नए डिज़ाइन की ग्रिल दी गई है जो इसकी हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलाइट्स (एलईडी डीआरएल्स) को कनेक्ट कर रही है । इसमें एलईडी फॉग लैंप्स (टॉप वेरिएंट में मौजूद) का अभाव है, लेकिन बंपर पर इसमें मैश पैटर्न वाला चौड़ा ब्लैक इंसर्ट जरूर दिया गया है।

ग्लैंजा एस की साइड और रियर प्रोफाइल बलेनो से मिलती जुलती दिखाई पड़ती है। ग्लैंजा के इस वेरिएंट में भी 15-इंच के स्टील व्हील्स (कवर के साथ) लगे हुए हैं, लेकिन इसमें फर्क केवल व्हील हब पर दी गई टोयोटा बैजिंग का है। ग्लैंजा एस और बलेनो डेल्टा वेरिएंट के बीच की समानताएं रियर साइड पर भी देखने को मिलती है। इन दोनों ही कारों में अंतर केवल एलईडी टेललाइट डिज़ाइन, वेरिएंट बैजिंग और मॉडल नेम का है। मारुति बलेनो में टेललाइट पर थ्री-पीस सेटअप मिलता है।

यह भी पढ़ें : कारदेखो का नया एड कैंपेन लॉन्च, अक्षय कुमार घर बैठे पुरानी कार बेचकर अपनी बेटी को इंप्रेस करते आए नजर

इसके केबिन पर ब्लैक और बेज कलर फिनिशिंग मिलती है साथ ही इसमें डैशबोर्ड पर पियानो फिनिश इंसर्ट भी दिए गए हैं। वहीं, बलेनो के केबिन पर ब्लैक और ब्लू कलर थीम दी गई है। चूंकि यह बेस से ऊपर वाला ही वेरिएंट है, ऐसे में ग्लैंजा एस में कई सारे फीचर्स का भी अभाव है जिनमें लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और 9-इंच टचस्क्रीन शामिल हैं।

टोयोटा ने ग्लैंजा के एस वेरिएंट में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 7-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो और कॉलिंग कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए हैं। इसमें रियर सीट के पैसेंजर्स के लिए एसी वेंट्स और चार्जिंग पोर्ट नहीं दिए गए हैं, मगर यह फीचर्स टॉप वेरिएंट में आपको जरूर मिल जाएंगे। पैसेंजर सेफ्टी के लिहाज से इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर्स दिए गए हैं।

नई टोयोटा ग्लैंजा में ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड एमटी (स्टैंडर्ड) और 5-स्पीड एएमटी ऑप्शनल दिया गया है। इस कार में इंजन के साथ अब माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी की बजाए आइडल इंजन स्टार्ट/स्टॉप फीचर दिया गया है।

भारत में फेसलिफ्टेड ग्लैंजा की प्राइस 6.39 लाख रुपए से 9.69 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई आई20, मारुति सुजुकी बलेनो, टाटा अल्ट्रोज़, फोक्सवैगन पोलो और होंडा जैज़ से है।

यह भी पढ़ें : टाटा अल्ट्रोज़ डीसीटी इमेज गैलरी: तस्वीरों के जरिए देखिए इस कार के एक्सटीरियर व इंटीरियर का पूरा लुक

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 2319 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टोयोटा ग्लैंजा पर अपना कमेंट लिखें

N
na singh
Mar 24, 2022, 10:26:36 PM

what is the difference between glanza n beleno

Read Full News

और देखें on टोयोटा ग्लैंजा

टोयोटा ग्लैंजा

पेट्रोल22.35 किमी/लीटर
सीएनजी30.61 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत