• English
  • Login / Register

फेसलिफ्ट टोयोटा ग्लैंजा हुई लॉन्च, कीमत 6.39 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: मार्च 15, 2022 12:39 pm । सोनूटोयोटा ग्लैंजा

  • 1.7K Views
  • Write a कमेंट

नई ग्लैंजा में फेसलिफ्ट बलेनो वाले अपडेट दिए गए हैं।

toyota glanza

  • अपडेट ग्लैंजा चार वेरिएंट्सः ई, एस, जी और वी में उपलब्ध है।
  • इसका फ्रंट डिजाइन नई बलेनो 2022 से अलग है।
  • इसकी इंटीरियर डिजाइन को अपडेट किया गया है और इसमें ब्लैक व बैज थीम दी गई है।
  • इसमें हेड-अप डिस्प्ले, बड़ा 9 इंच टचस्क्रीन सिस्टम और अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे नए फीचर्स दिए गए हैं। 
  • सेफ्टी के लिए इसमें 360 डिग्री कैमरा, छह एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट के साथ ईएससी (केवल एएमटी) फीचर्स दिए गए हैं।
  • यह 90पीएस 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।

टोयोटा ने ग्लैंजा के फेसलिफ्ट वर्जन को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 6.39 लाख रुपये से शुरू होती है जो 9.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है। इस प्रीमियम हैचबैक कार की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है जबकि इसकी डिलीवरी भी जल्द ही मिलने लग सकती है।

यहां देखिए नई ग्लैंजा 2022 की वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्टः

वेरिएंट

एमटी

एएमटी

6.39 लाख रुपये

 

एस

7.29 लाख रुपये

7.79 लाख रुपये

जी

8.24 लाख रुपये

8.74 लाख रुपये

वी

9.19 लाख रुपये

9.69 लाख रुपये

2022 ग्लैंजा चार वेरिएंट्सः ई, एस, जी और वी में उपलब्ध है। ई (बेस) और एस (मिड) इसके नए वेरिएंट है।

toyota glanza

फेसलिफ्ट ग्लैंजा मारुति सुजुकी बलेनो का क्रॉस बैज वर्जन है। इसमें नई कैमरी से इंस्पायर्ड ग्रिल, ज्यादा अग्रेसिव फ्रंट बंपर, नई एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइटें और डीआरएल दी गई है। इसकी साइड प्रोफाइल पहले जैसी है, यहां बदलाव केवल नए 15 इंच अलॉय व्हील का हुआ है। पीछे की तरफ इसमें नए बंपर, नई एल शेप एलईडी टेललाइटें दी गई है जो इसे बलेनो से अलग दिखाती है।

इसके इंटीरियर को भी अपडेट किया गया है। मारुति ने नई बलेनो में जहां ब्लू और ब्लैक इंटीरियर थीम दी है, वहीं नई ग्लैंजा में ब्लैक और बैज इंटीरियर शेड दिया गया है। इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ नया 9 इंच टचस्क्रीन फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, लिमिटेड रिमोट ऑपरेशन के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, हेड-अप डिस्प्ले, एलेक्सा होम डिवाइस सपोर्ट, नए क्लाइमेट कंट्रोल पेनल के साथ री-पोजिशन एसी वेंट्स, फ्लेट बोटम स्टीयरिंग, क्रूज कंट्रोल और रियर एसी वेंट्स जैसे फीचर दिए गए हैं।

toyota glanza

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 360 डिग्री कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट के साथ ईएसपी (केवल एएमटी), छह एयरबैग और रेन सेंसिंग वाइपर जैसे फीचर दिए गए हैं।

2022 टोयोटा ग्लैंजा 1.2 लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है जो 90 पीएस की पावर और 113 एनएम क टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। फेसलिफ्ट मॉडल में माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी नहीं दी गई है। इसमें ऑटोमेटिक आइडल स्टार्ट-स्टॉप फीचर दिया गया है। इसका माइलेज 22.9 किलोमीटर प्रति लीटर है।

सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन मारुति बलेनो, हुंडई आई20, फोक्सवैगन पोलो, होंडा जैज और टाटा अल्ट्रोज से है।

यह भी देखें: टोयोटा ग्लैंजा ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

टोयोटा ग्लैंजा पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on टोयोटा ग्लैंजा

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience