टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट के टीआरडी स्पोर्टिवो वर्जन से उठा पर्दा
प्रकाशित: अक्टूबर 15, 2020 07:14 pm । भानु । टोयोटा फॉर्च्यूनर
- 3K Views
- Write a कमेंट
- टोयोटा ने थाईलैंड में इस साल की शुरूआत में शोकेस किया था फॉर्च्यूनर का फेसलिफ्ट वर्जन
- अब कपनी ने इंडोनेशिया में इसके टीआरडी स्पोर्टिवो वर्जन को किया है शोकेस
- स्पोर्टी बंपर और नए अलॉय व्हील दिए गए हैं इसमें
- भारत में फॉर्च्यूनर के प्री फेसलिफ्ट मॉडल का टीआरडी वेरिएंट है उपलब्ध जिसमें दिए गए हैं एक्सट्रा फीचर्स
- 2021 की शुरूआत में फॉर्च्यूनर का फेसलिफ्ट मॉडल और टीआरडी स्पोर्टिवो वर्जन किया जा सकता है लॉन्च
टोयोटा फॉर्च्यूनर का फेसलिफ्ट मॉडल थाईलैंड में शोकेस हो चुका है जिसे 2021 की शुरूआत में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। जहां थाईलैंड में इसका स्पोर्टी लुक वाला लिजेंडर वेरिएंट पेश किया जा चुका है तो वहीं अब कंपनी ने इंडोनेशिया में इसके अपडेटेड मॉडल का टीआरडी स्पोर्टिवो वर्जन शोकेस किया है। भारत में टीआरडी स्पोर्टिवो वर्जन लॉन्च किया जा सकता है क्योंकि इसके मौजूदा मॉडल में भी ये वेरिएंट उपलब्ध है।
टोयोटा ने फॉर्च्यूनर के फ्रंट और रियर बंपर को अपडेट करने के साथ अलॉय व्हील को नया डिजाइन दिया है। टीआरडी स्पोर्टिवो वेरिएंट में ब्लैक कलर की डिटेलिंग की गई है जबकि इसके रेगुलर फेसलिफ्ट मॉडल में सिल्वर एलिमेंट्स का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इसमें अलग तरह की ग्रिल,पतले हेडलैंप्स,स्पोर्टी बंपर और ड्यूल टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं। साथ ही इसकी ग्रिल के उपर रेड एसेंट्स और टीआरडी स्पोर्टिवो डेकेल दिए गए हैं।
इसके अलावा इस एसयूवी के टीआरडी स्पोर्टिवो वेरिएंट में नई डिजाइन के टेललैंप्स और स्पोर्टी बंपर भी दिया गया है। फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट के केबिन को भी ऑल डार्क थीम,एंबिएंट लाइटिंग,9.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और रूफ माउंटेड रियर एंटरटेनमेंट यूनिट जैसे अपडेट्स मिले हैं। टीआरडी स्पोर्टिवो के मौजूद मॉडल में 360 डिग्री कैमरा का फीचर मौजूद है जो कि इसके फेसलिफ्ट मॉडल में भी मिलेगा। बता दें कि फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट में भी कंपनी सनरूफ का फीचर नहीं देगी।
अनुमान लगाए जा रहे हैं इसमें मौजूदा मॉडल वाले ही बीएस6 पेट्रोल और डीजल इंजन दिए जा सकते हैं। मौजूदा मॉडल में 2.7 लीटर पेट्रोल इंजन लगा है जो 166 पीएस की पावर और 245 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है, जो केवल टू-व्हील-ड्राइव में मिलता है। फॉर्च्यूनर डीजल में 2.8 लीटर इंजन लगा है जो 177 पीएस की पावर और 420 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। थाईलैंड में फेसलिफ्ट मॉडल में डीजल इंजन के एनवीएच लेवल में सुधार करके पेश किया जाएगा, जिससे इसका पावर आउटपुट 204पीएस/500एनएम हो गया है। भारत में इस डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है। डीजल इंजन के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन भी मिलता है। चूंकि टीआरडी वर्जन में कॉस्मैटिक अपडेट्स ही किए गए हैं,ऐसे में इसमें भी यही इंजन दिए जाएंगे।
टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट की प्राइस इसके मौजूदा मॉडल से ज्यादा हो सकती है जो कि 28.66 लाख रुपये से लेकर 36.88 लाख रुपये के बीच है। टीआरडी इस एसयूवी का टॉप वेरिएंट होगा जो कि अब भी है।


फुल साइज एसयूवी सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन फोर्ड एंडेवर, महिंद्रा अल्टुरस जी4 और हाल ही में लॉन्च हुई एमजी ग्लोस्टर से होगा।
यह भी पढ़ें: क्रैश टेस्ट में नई टोयोटा फॉर्च्यूनर को मिली 5-स्टार रेटिंग, भारत में 2021 में हो सकती है लॉन्च