मारुति सुजुकी स्विफ्ट का सीएनजी माॅडल हुआ लाॅन्च, कीमत 7.77 लाख रुपये से शुरू

संशोधित: अगस्त 12, 2022 07:02 pm | भानु | मारुति स्विफ्ट 2021-2024

  • 16.2K Views
  • Write a कमेंट

Maruti Swift

मारुति ने भारत में अपनी स्विफ्ट हैचबैक के सीएनजी वर्जन को लाॅन्च कर दिया है। इसमें सीएनजी का ऑप्शन सेकंड बेस वेरिएंट वीएक्सआई और सेकंड टाॅप वेरिएंट जेडएक्सआई में रखा गया है। आगे जानिए रेगुलर माॅडल के मुकाबले कितनी ज्यादा है इसकी प्राइसः

वेरिएंट 

पेट्रोल 

सीएनजी 

कीमत में अंतर

वीएक्सआई

6.82 लाख रुपये

7.77 लाख रुपये

+ 95,000

जेडएक्सआई

7.50 लाख रुपये

8.45 लाख रुपये

+ 95,000

पेट्रोल मैनुअल माॅडल के मुकाबले मारुति स्विफ्ट सीएनजी की प्राइस 95000 रुपये ज्यादा रखी गई है। 

मैकेनिकल अपडेट्स

Maruti Swift

मारुति ने नई स्विफ्ट सीएनजी में स्टैंडर्ड माॅडल वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है। हालांकि इसका पावर और टार्क आउटपुट गिरा है जो 77.5 पीएस और 98.5 एनएम है। नई स्विफ्ट के रेगुलर माॅडल में 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबाॅक्स के ऑप्शंस मौजूद हैं। मगर स्विफ्ट सीएनजी में मैनुअल ट्रांसमिशन की चाॅइस ही रखी गई है। कंपनी ने नई स्विफ्ट सीएनजी का माइलेज 30.90 किलोमीटर प्रति किलोग्राम बताया है। 

यह भी पढ़ेंःसीएनजी कारों की बढ़ती डिमांड के बीच भारत में 2024 तक उपलब्ध होंगे 8,000 सीएनजी स्टेशंस

फीचर अपडेट्स

नई स्विफ्ट सीएनजी में टैंक के अतिरिक्त वजन को देखते हुए हैंडलिंग में इंप्ररूवमेंट लाने के लिए सस्पेंशंस को रीट्यून किया है। इसके अलावा इस हैचबैक में और कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसमें वो सब फीचर्स मिलेंगे जो संबंधित रेगुलर माॅडल के वेरिएंट्स में दिए गए हैं। 

यह भी पढ़ेंःसुजुकी स्विफ्ट जनरेशन 4 माॅडल के पहले स्पाय शाॅट्स ऑनलाइन हुए लीक, जानिए कब होगी लाॅन्च

सब्सिक्रप्शन ऑफर्स 

Maruti Swift rear

सीएनजी किट का विकल्प मिलने से अब स्विफ्ट सीएनजी हुंडई ग्रैंड आई10 निओस को कड़ी टक्कर दे पाएगी जिसमें काफी पहले से सीएनजी किट का ऑप्शन दिया जा रहा है। हालांकि इसी प्राइस रेंज में आने वाली रेनो ट्राइबर में सीएनजी फ्यूल का ऑप्शन नहीं दिया जा रहा है। मारुति स्विफ्ट सीएनजी 16,499 रुपये प्रति माह के सब्सिक्रप्शन बेस में भी उपलब्ध रहेगी। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your Comment पर मारुति स्विफ्ट 2021-2024

Read Full News

और देखें on मारुति स्विफ्ट न्यू gen

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience