Login or Register for best CarDekho experience
Login

हुंडई आई20 एन लाइन फेसलिफ्ट भारत में पहली बार टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, ये अपडेट आ सकते हैं नजर

प्रकाशित: जून 13, 2023 03:12 pm । भानुहुंडई आई20 एन लाइन

  • भारत में 2021 के मध्य में हुंडई ने पेश किया था ‘एन लाइन’ डिवीजन जिसके तहत सबसे पहले लॉन्च किया गया था आई20 हैचबैक का एन लाइन मॉडल
  • दो रेगुलर आई20 के फेसलिफ्ट मॉडल के साथ स्पॉट की गई है फेसलिफ्ट आई20 एन लाइन और तीनों ही मॉडल्स पर चढ़ा हुआ था पार्शियल ब्लैक कवर
  • मौजूदा आई20 एन लाइन की तरह कॉन्ट्रास्ट रेड स्टिचिंग के साथ ब्लैक अपहोल्स्ट्री नजर आई है इसमें
  • इस हैचबैक के रेगुलर वर्जन में मिल सकता है पैडल शिफ्टर्स और वरना की तरह 2 स्पोक अलॉय व्हील्स
  • 2023 की दूसरी छमाही तक फेसलिफ्ट आई20 एन लाइन हो सकती है लॉन्च और मौजूदा मॉडल से ज्यादा हो सकती है कीमत

हाल ही में भारत में हुंडई आई20 फेसलिफ्ट के नजर आने के एक सप्ताह बाद अब आई20 एन लाइन का अपडेटेड मॉडल भी कैमरे में कैद हुआ है। इसे आई20 के रेगुलर फेसलिफ्ट मॉडल के साथ स्पॉट किया गया है और तीनों ही मॉडल्स पर पार्शियल ब्लैक कवरिंग देखी गई है, जिससे इनके डिजाइन को दिए गए अपडेट्स को छिपाया जा रहा है। बता दें कि 2021 में भारत में एन लाइन डिविजन शुरू करने के बाद आई20 कंपनी का पहला ऐसा मॉडल था जिसे एन लाइन ट्रीटमेंट दिया गया।

क्या कुछ नया मिलेगा फेसलिफ्ट आई20 एन लाइन में?

इस प्रीमियम हैचबैक के फेसलिफ्ट मॉडल के फ्रंट और रियर को ब्लैक कवर से ढका गया था, मगर इसके साइड प्रोफाइल में मौजूदा मॉडल की तरह रेड साइड स्कर्ट्स देखे गए हैं। इसके अलावा इसमें नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स के साथ फ्रंट में रेड ब्लैक ब्रेक कैलिपर्स और हब कैप्स पर ‘एन’ नाम की बैजिंग नजर आ रही है। हालांकि इसी के साथ देखे गए रेगुलर वेरिएंट्स में कवर्स से लैस स्टील व्हील्स नजर आए हैं और एक दूसरे वेरिएंट में सिल्वर कलर के नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स देखें गए हैं जो पिछली बार भी नजर आए थे।

ऊपर बताए गए अपडेट्स के अलावा आई20 एन लाइन फेसलिफ्ट में वो सब बदलाव भी नजर आ सकते हैं जो हाल ही में यूरोप में शोकेस की गई फेसलिफ्ट आई20 में देखें गए हैं। इन अपडेट्स में बंपर्स और मल्टी रिफ्लेक्टर एलईडी हेडलाइट्स शामिल है। आई20 एन लाइन फेसलिफ्ट के बैक पोर्शन में कनेक्टेड एलईडी टेललाइट सेटअप नजर आ सकता है।

यह भी पढ़ेंः हुंडई एक्सटर के ब्रांड एंबेसडर बनें हार्दिक पांड्या, 10 जुलाई को लॉन्च होगी ये कार

इंटीरियर अपडेट्स

आई20 एन लाइन के केबिन की सामने आई तस्वीर में केवल कॉन्ट्रास्ट रेड स्टिचिंग के साथ पहले जैसी ब्लैक अपहोल्स्ट्री ही नजर आ रही है। मगर एक और सामने आई तस्वीर में रेगुलर आई20 फेसलिफ्ट के डैशबोर्ड की झलक भी देखने को मिली है। रेगुलर आई20 के अपडेटेड मॉडल में जनरेशन 6 हुंडई वरना की तरह पैडल शिफ्टर्स और नया 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया जा सकता है। वहीं इसमें पहले की तरह डैशकैम और टचस्क्रीन सेटअप भी दिया जाएगा।

हुंडई आई20 एन लाइन 2023 मॉडल की बात करें तो इसमें स्टैंडर्ड मॉडल के अपडेटेड वर्जन की तरह वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। साथ ही में इसमें वायरलेस फोन चार्जिंग, 10.25 इंच टचस्क्रीन, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे। सेफ्टी के लिए 2023 आई20 एन लाइन में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और रिवर्सिंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः मई 2023 टॉप-15 बेस्ट सेलिंग कारः स्विफ्ट, वैगन-आर और टाटा नेक्सन को पछाड़ नंबर-1 बनी मारुति बलेनो, देखिए दूसरे मॉडल्स को मिले कितने बिक्री के आंकड़े

टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा इसमें

पहले की तरह नई हुंडई आई20 एन लाइन 2023 में 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (120पीएस और 172एनएम) दिया जाएगा। इस इंजन के साथ 6-स्पीड आईएमटी (क्लचलेस मैनुअल) और 7-स्पीड डीसीटी (ड्युअल क्लच ट्रांसमिशन) की चॉइस दी जा रही है।

संभावित लॉन्च और कीमत

हमारा मानना है कि हुंडई आई20 एन लाइन फेसलिफ्ट को रेगुलर आई20 फेसलिफ्ट के साथ 2023 की दूसरी छमाही तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है। पहले के मुकाबले इसके अपडेटेड मॉडल की कीमत ज्यादा रखी जा सकती है। इसका सीधा मुकाबला टाटा अल्ट्रोज के टर्बो वेरिएंट्स से रहेगा।

इमेज सोर्स

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 1423 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई आई20 एन लाइन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत