• English
    • Login / Register

    हुंडई एक्सटर एस वेरिएंट में क्या मिलेगा खास, इन 7 तस्वीरों के ​जरिए डालिए एक नजर

    प्रकाशित: जुलाई 20, 2023 12:57 pm । भानुहुंडई एक्सटर

    • 2.9K Views
    • Write a कमेंट

    Hyundai Exter

    हुंडई की नई माइक्रो एसयूवी एक्सटर की लॉन्चिंग के बाद ​अब इसकी यूनिट्स पूरे देश में मौजूद कंपनी की डीलरशिप्स पर पहुंचना शुरू हो चुकी है। इस माइक्रो एसयूवी कार को 5 वेरिएंट्स में पेश किया गया है और हमनें इसके बेस वेरिएंट से एक ऊपर वाले वेरिएंट एस की डीटेल्स के साथ तस्वीरें यहां शेयर की है। यदि आप एक्सटर एस को बुक कराना चाहते हैं तो नीचे इसकी वेरिएंट गैलरी पर डालिए एक नजर:

    एक्सटीरियर 

    Hyundai Exter Front

    एस वेरिएंट में एच शेप के डेटाइम रनिंग लैंप्स और हेलोजन हेडलैंप्स दिए गए हैं। इसमें टॉप वेरिएंट की ही तरह लंबी ग्लॉस ब्लैक ग्रिल, बंपर और बड़ी स्किड प्लेट दी गई है। टॉप वेरिएंट के कंपेरिजन में इस वेरिंएट में केवल फ्रंट में प्रोजेक्टर हेडलैंप का ही फीचर नहीं दिया गया है। 

    Hyundai Exter Side

    साइड प्रोफाइल की बात करें तो व्हील कवर्स के साथ 14 इंच के स्टील व्हील्स दिए गए हैं, जिनका साइज एसएक्स वेरिएंट के बराबर ही है। इसमें टर्न इंडिकेटर्स को फेंडर्स पर पोजिशन किया गया है और यदि आप इसका एएमटी मॉडल लेते हैं तो आपको इंडिकेटर ओआरवीएम पर मिलेंगे। इस वेरिएंट के साथ सी पिलर पर ग्लॉस ब्लैक फिनिशिंग भी दी गई है।

    Hyundai Exter Rear

    बैक पोर्शन की बात करें तो एक्सटर एस वेरिएंट इसके बेस वेरिएंट ईएक्स जैसा ही लगता है, जिसके एलईडी टेललैंप्स में एच शेप के एलिमेंट, स्किड प्लेट, बड़ा सा रियर बंपर, टेललैंप्स को कनेक्ट करती ब्लैक स्ट्रिप दी गई है। इस वेरिएंट में शार्क फिन एंटीना और रियर स्पॉयलर नहीं दिया गया है जो कि आपको एसएक्स ट्रिम में मिल जाएगा। 

    यह भी पढ़ें: हुंडई एक्सटर एसयूवी के किस वेरिएंट में मिलते हैं कौनसे फीचर, जानिए यहां

    इंटीरियर 

    Hyundai Exter Cabin
    Hyundai Exter Front Seats

    इसके केबिन का ओवरऑल डिजाइन टॉप वेरिएंट जैसा ही है और इस एस वेरिएंट में ऑल ब्लैक केबिन और डैशबोर्ड पर डायमंड पैटर्न दिया गया है। इसे अफोर्डेबल बनाने के लिए अपहोल्स्ट्री में लैदर का इस्तेमाल नहीं किया गया है और इसमें क्रोम कलर्ड इनसाइड डोर हैंडल्स के साथ मैप लाइट्स भी नहीं दी गई है।

    फीचर्स और सेफ्टी

    Hyundai Exter Touchscreen Display and Digital Driver's Display

    एक्सटर में इस वेरिएंट से एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी से लैस 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मिलना शुरू होती है और इस कार के हर वेरिएंट में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले स्टैंडर्ड दी गई है। ज्यादा सुविधा के लिए बेस वेरिएंट ईएक्स के मुकाबले एस वेरिएंट में रियर एसी वेंट, रियर पावर विंडो, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम (एएमटी के लिए फोल्डिंग फ़ंक्शन) और एक रियर 12 वोल्ट का सॉकेट भी दिया गया है। 

    सेफ्टी के लिए एस वेरिएंट में 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और सेंट्रल लॉकिंग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और मैनुअल डे/नाइट आईआरवीएम जैसे फीचर दिए गए हैं। वहीं इसके एएमटी वेरिएंट में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल होल्ड असिस्ट और व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम) जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं, मगर ये मैनुअल वेरिएंट्स के मुकाबले 24,000 रुपये ज्यादा महंगे है। 

    पावरट्रेन

    Hyundai Exter Manual Transmisson

    एक्सटर माइक्रो एसयूवी में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 83 पीएस की पावर और 114 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। साथ ही इसमें सीएनजी पावरट्रेन का ऑप्शन भी रखा गया है, जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। एक्सटर एस वेरिएंट में आपको ये तीनों तरह के पावरट्रेन ऑप्शंस मिलेंगे। 

    कीमत और मुकाबला

    हुंडई एक्सटर कार की कीमत 6 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है जो कि सीमित समय के लिए ही लागू है। इस कार का सीधा मुकाबला टाटा पंच और मारुति इग्निस से है। वहीं इस प्राइस रेंज में यह निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर, सिट्रोएन सी3 और मारुति फ्रॉन्क्स को भी टक्कर देगी।

    यह भी देखेंः हुंडई एक्सटर ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    हुंडई एक्सटर पर अपना कमेंट लिखें

    2 कमेंट्स
    1
    J
    jangili yadagiri
    Jul 21, 2023, 11:33:43 PM

    Seating Capacity

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      1
      S
      senthil kumar
      Jul 20, 2023, 8:16:43 AM

      Super. Duper

      और देखें...
        जवाब
        Write a Reply

        कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

        नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

        कार न्यूज़

        • ट्रेंडिंग न्यूज़
        • ताजा खबरें

        ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

        • लेटेस्ट
        • अपकमिंग
        • पॉपुलर
        ×
        We need your सिटी to customize your experience