एक्सक्लूसिवः हुंडई ट्यूसॉन में मिलेगा 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन
प्रकाशित: अगस्त 29, 2016 01:16 pm । arun । हुंडई ट्यूसॉन 2016-2020
- 21 Views
- Write a कमेंट
हुंडई की जल्द आने वाली ट्यूसॉन एसूयवी के इंजन से जुड़ी अहम जानकारियां सामने आई हैं। कंपनी से जुड़े करीबी सूत्रों के मुताबिक नई ट्यूसॉन एसयूवी को अक्टूबर महीने में लॉन्च किया जाना है। इसे हुंडई की सेंटा-फे और क्रेटा के बीच पोजिशन किया जाएगा। इसकी संभावित कीमत 15 लाख रूपए के आसपास होगी। इसका प्रमुख मुकाबला महिन्द्रा की एक्सयूवी-500 से होगा।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो सबसे खास बात यह है कि नई ट्यूसॉन में 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन भी दिया जाएगा। यही इंजन नई एलांट्रा में भी दिया गया है। इस इंजन की पावर 152 पीएस और टॉर्क 192 एनएम है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा होगा।
डीज़ल वर्जन की बात करें तो पहले नई ट्यूसॉन में क्रेटा वाला 1.6 लीटर वाला इंजन आने की चर्चाएं थी। यह इंजन 128 पीएस की ताकत देता है। लेकिन अब अटकलें हैं कि इसमें 2.0 लीटर का डीज़ल इंजन दिया जा सकता है। जो 185 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क देगा। यह इंजन इंटरनेशनल मार्केट में भी उपलब्ध है। संभावना है कि डीज़ल वेरिएंट में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिल सकता है।